पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग XI आई सामने, गिल, अभिषेक, सूर्या, तिलक........

Published - 09 Oct 2025, 12:02 PM | Updated - 09 Oct 2025, 12:06 PM

Team India

Team India: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच कुल तीन मुकाबले खेले गए, जिनमें टीम इंडिया (Team India) ने हर बार शानदार जीत दर्ज की। ग्रुप स्टेज में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से, सुपर-4 मुकाबले में 6 विकेट से, और फाइनल में 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया।

इन जीतों के साथ टीम इंडिया (Team India) ने एक बार फिर एशिया कप में अपनी बादशाहत साबित की और पाकिस्तान को हर मोर्चे पर मात दी।

अब दोनों टीमें अगले साल टी20 विश्व कप 2026 में आमने-सामने आ सकती हैं, जो भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेज़बानी में फरवरी-मार्च में खेला जाएगा। इस हाई-वोल्टेज मुकाबले से पहले टीम इंडिया (Team India) की संभावित प्लेइंग इलेवन सामने आ गई है। आइए जानते हैं, किन-किन खिलाड़ियों को जगह मिली है इस प्लेइंग XI में।

शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा संभालेंगे ओपनिंग की जिम्मेदारी

एशिया कप 2025 में शानदार प्रदर्शन करने वाली टीम इंडिया (Team India) की नज़र अब टी20 विश्व कप पर टिक गई है।

पिछले टूर्नामेंट में भारतीय सलामी जोड़ी शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ने शानदार तालमेल दिखाया था। ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले आगामी मुकाबले में भी यही जोड़ी ओपनिंग की जिम्मेदारी निभाती नजर आ सकती है।

एशिया कप के ग्रुप स्टेज मुकाबले में अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने अच्छी शुरुआत दिलाई थी, जिससे टीम को मज़बूत नींव मिली। वहीं, सूर्यकुमार यादव को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते देखा जा सकता है। उन्होंने कई मैचों में अभिषेक शर्मा के आउट होने के बाद पारी को संभालते हुए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

इस तरह टीम इंडिया (Team India) अपनी विजेता ओपनिंग जोड़ी को बरकरार रखते हुए पाकिस्तान के खिलाफ एक बार फिर दमदार शुरुआत करने की रणनीति पर कायम रह सकती है।

संजू सैमसन समेत यह खिलाड़ी संभालेंगे Team India का मिडिल ऑर्डर

भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले अगले बड़े मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) का मिडिल ऑर्डर काफी संतुलित दिखाई दे सकता है। चौथे नंबर पर तिलक वर्मा को बल्लेबाजी का मौका मिलने की पूरी संभावना है।

उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार बल्लेबाज़ी की जब भारत ने 20 रन पर तीन विकेट गवां दिए थे , तब उन्होंने नाबाद 69 रन पारी खेलकर फाइनल में भारत को जीत दिलाई।

वहीं, विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए टीम को स्थिरता और तेज़ रन गति दोनों प्रदान कर सकते हैं।

ऑलराउंडर खिलाड़ियों के रूप में टीम में हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे और अक्षर पटेल को जगह मिलने की उम्मीद है। ये तीनों खिलाड़ी बल्ले और गेंद दोनों से मैच का रुख बदलने की क्षमता रखते हैं।

चक्रवर्ती, बुमराह और कुलदीप पड़ेंगे पाकिस्तान पर भारी

पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) की गेंदबाजी की सबसे बड़ी ताकत जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती होंगे। स्पिन विभाग में कुलदीप और चक्रवर्ती एशिया कप की तरह फिर से अहम भूमिका निभा सकते हैं, जबकि तेज़ गेंदबाजी की कमान बुमराह संभालेंगे।

ये तीनों अनुभवी खिलाड़ी पहले भी पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं और इस बार भी टीम इंडिया को जीत दिलाने की सबसे बड़ी उम्मीद इन्हीं से रहेगी।

टी20 विश्व कप में भारत बनाम पाकिस्तान: हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

टी20 विश्व कप के इतिहास में भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक कई रोमांचक मुकाबले खेले जा चुके हैं। हर बार यह भिड़ंत क्रिकेट प्रशंसकों के लिए किसी फाइनल से कम नहीं रही।

अब तक दोनों टीमें टी20 विश्व कप में 8 बार आमने-सामने आई हैं, जिसमें भारत का पलड़ा पूरी तरह भारी रहा है। भारत ने इन मुकाबलों में से 7 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि पाकिस्तान को केवल 1 बार जीत नसीब हुई है। वहीं, 1 मैच टाई रहा था, जिसे भारत ने बॉल-आउट के ज़रिए अपने नाम किया था।

सबसे यादगार मुकाबला 2007 के पहले टी20 विश्व कप फाइनल में हुआ था, जहाँ भारत ने पाकिस्तान को हराकर इतिहास रचते हुए पहला टी20 विश्व कप खिताब जीता था।

हाल के वर्षों में पाकिस्तान ने 2021 विश्व कप में भारत को 10 विकेट से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की थी, लेकिन 2022 में भारत ने मेलबर्न में रोमांचक मुकाबले में विराट कोहली की ऐतिहासिक पारी की बदौलत शानदार वापसी की। 2024 टी 20 विश्वकप के रोमांचक मुक़ाबले में भारत ने पाकिस्तान को छह रनों से हराया था।

कुल मिलाकर, टी20 विश्व कप में भारत 7-1 से आगे है, और पाकिस्तान पर उसका दबदबा अब भी कायम है।

पाकिस्तान के खिलाफ टी 20 विश्वकप में ऐसी हो सकती है Team India की प्लेइंग XI :

शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह


ये भी पढ़े : क्या BCCI अध्यक्ष से चल रहा सहवाग की पत्नी आरती का अफेयर? जानें पूरी सच्चाई

नोट: इस आर्टिकल में लिखी गई सभी बातें मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार है। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।

Tagged:

indian cricket team team india IND vs PAK T20 World Cup 2026

अब तक भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप में कुल 8 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से भारत ने 7 मैच जीते हैं, जबकि पाकिस्तान को केवल 1 मैच में जीत मिली है।

टी20 विश्व कप 2026 की मेज़बानी भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से करेंगे।