अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन आई सामने, संजू, अभिषेक, सूर्या, तिलक.....

Published - 05 Dec 2025, 09:45 AM

Team India

भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच 9 दिसंबर से 5 मैचों की T20 श्रृंखला का आगाज होना है। इस T20 श्रृंखला के लिए भारत (Team India) की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान हो गया है। इस 15 सदस्यीय टीम में कई अहम खिलाड़ियों को जगह मिली है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज में भारत (Team India) की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है वह भी लगभग तय हो गई है। चलिए आपको विस्तार से प्लेइंग 11 के बारे में बताते हैं।

टी20 सीरीज के लिए Team India की प्लेइंग 11 आई सामने

भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच 9 दिसंबर से खेली जाने वाली पांच मैचों की T20 श्रृंखला में अगर भारतीय टीम (Team India) की बात की जाए तो इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। उन्हें टीम का कप्तान बनाया गया है।

वहीं शुभमन गिल को भी टीम में जगह मिली है लेकिन उनके नाम के आगे सब्जेक्ट टू फिटनेस लिखा गया है, अगर वह फिट होंगे तो ही वह प्लेइंग 11 में खेलते हुए नजर आ सकते हैं, और ऐसी उम्मीद की जा रही है कि वह 9 दिसंबर तक पूरी तरह से फिट हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6.... सैयद मुश्ताक में संजू सैमसन का कोहराम, ठोके 139 रन, अफ्रीका टी20 सीरीज से पहले फॉर्म में लौटे

अभिषेक शर्मा और गिल कर सकते हैं पारी की शुरुआत

अफ्रीका के खिलाफ T20 श्रृंखला में भारतीय टीम (Team India) की ओपनिंग जोड़ी की बात की जाए तो अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते हैं। अभिषेक शर्मा का बीते कुछ समय में रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है।

संजू, सूर्या, तिलक को भी मिलेगी टीम में जगह

इसके अलावा अगर भारतीय टीम (Team India) में खिलाड़ियों की बात की जाए तो कप्तान सूर्यकुमार यादव टीम में नंबर चार पर खेलते हुए नजर आ सकते हैं। नंबर तीन पर बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा खेलते हुए नजर आ सकते हैं। टीम में हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, जैसे खिलाड़ियों को टीम में मौका मिल सकता है।

गेंदबाजों में इन्हें मिल सकती है टीम में जगह

वहीं इसके अलावा अगर गेंदबाजी में देखा जाए तो जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव गेंदबाजी की कमान को संभालते हुए दिखाई दे सकते हैं। जसप्रीत बुमराह तेज गेंदबाजी अटैक की अगुवाई करते हुए दिखाई दे सकते हैं। वह टीम में मौजूद रहते हैं तो बाकी के गेंदबाजों का भी हौसला बढ़ा रहता है। वही टीम में दो स्पिन गेंदबाजों में कुलदीप और वरुण चक्रवर्ती T20 क्रिकेट में मैच विनर है और कभी भी मैच जिता सकते हैं। पिछले कुछ समय में इन खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया है।

अफ्रीका T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान) हार्दिक पांड्या,, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।

यह भी पढ़ें: AS-W vs HB-W 37th T20 Prediction in Hindi: कितने बनेंगे रन, किसका चलेगा बल्ला और कौन लेगा विकेट? जानें पूरी प्रेडिक्शन रिपोर्

Tagged:

team india Suryakumar Yadav IND VS SA Tilak Varma cricket news
CA Hindi News

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

95 टी20

29 टी20