ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन आई सामने, अभिषेक, जायसवाल, सूर्या, अय्यर, पंत.....
Published - 04 Oct 2025, 08:49 AM | Updated - 04 Oct 2025, 08:56 AM

Table of Contents
टीम इंडिया (Team India) इस समय वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही हैं। इसके बाद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना हैं , जहा तीन वनडे और पांच टी 20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। टी20 सीरीज का आगाज़ 29 अक्टूबर से होगा। अगले साल यानि 2026 में T20 विश्व कप भारत और श्रीलंका में खेला जाना है।
तो ऐसे में भारतीय टीम के लिए यह सीरीज काफी अहम होने वाली हैं। इस सीरीज में भारतीय टीम को टी 20 विश्वकप के लिए टीम कॉम्बिनेशन बनाने का सही अवसर मिलेगा। इस बीच मैच में भारतीय टीम (Team India) की पहले टी 20 मैच की प्लेइंग XI सामने आ चुकी हैं। किन किन खिलाड़ियों को प्लेइंग XI में जगह मिली है चलिए आपको विस्तार से बताते हैं.....
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए Team India की प्लेइंग XI
टीम इंडिया (Team India) एशिया कप 2025 के टी20 फॉर्मेट जीतने में सफल रहा हैं। भारतीय टीम ने पिछले कुछ समय से टी 20 फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया हैं और पिछले साल 2024 टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की अगुवाई में अपना दूसरा ख़िताब अपने नाम किया था। अब भारतीय टीम की नज़र 2026 में होने वाले टी20 पर हैं जहां भारतीय टीम अपने ख़िताब को बचाने के लिए उतरेगी।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी 20 सीरीज टीम इंडिया (Team India) के लिए काफी अहम होने वाली हैं और इस टीम में कुछ नए खिलाड़ियों को मौका देने की संभावना हैं।
अभिषेक शर्मा और जायसवाल हो सकते हैं टीम इंडिया के ओपनर
इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के लिए सलामी बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा और यशस्वी जायसवाल बतौर ओपनर खेल सकते हैं। इस सीरीज में भारतीय टीम मैनेजमेंट शुभमन गिल को आराम दे सकती हैं। गिल पिछले कुछ सालों में भारतीय टीम के लिए शानदार खिलाड़ी रहे हैं लेकिन आने वाले अहम मुक़ाबलों को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी 20 सीरीज में उनकी जगह यशस्वी जायसवाल को मौका मिल सकता हैं।
अभिषेक शर्मा ने हाल ही में समाप्त हुए एशिया कप 2025 में शानदार प्रदर्शन करके अपनी बल्लेबाज़ी से सबको प्रभावित किया था। अपनी तेज़ तरार बल्लेबाज़ी से उन्होंने विरोधी गेंदबाज़ों को दबाव में डाला हैं और वह यही काम ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ों के खिलाफ करना चाहेंगे।
कप्तान सूर्या समेत इन 3 खिलाड़ियों को Team India की प्लेइंग XI में मौका
संभावना जताई जा रही है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच में टीम इंडिया (Team India) का मिडिल ऑर्डर बेहद मजबूत दिखाई दे सकता है। इस लाइनअप में कप्तान सूर्यकुमार यादव नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी कर सकते हैं, जो अपने 360 डिग्री शॉट्स और आक्रामक अंदाज़ के लिए मशहूर हैं।
सूर्या के साथ मिडिल ऑर्डर में तिलक वर्मा को भी जगह मिल सकती है। तिलक ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के फाइनल में अपनी नाबाद 69 रनों की पारी से यह साबित किया है कि वह दबाव की घड़ी में टिककर खेलने के साथ-साथ बड़े शॉट लगाने में भी माहिर हैं।
इसके अलावा श्रेयस अय्यर का नाम भी इस संभावित प्लेइंग XI में देखा जा रहा है। अय्यर का अनुभव टीम को स्थिरता प्रदान कर सकता है और उनकी मौजूदगी बल्लेबाज़ी क्रम को और मजबूत बना देगी।
वहीं विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋषभ पंत चोट के बाद टीम में वापसी की भी चर्चा तेज़ हुई है। पंत अगर प्लेइंग XI का हिस्सा बनते हैं तो छठे नंबर पर टीम को वह विस्फोटक फिनिशिंग टच दे सकते हैं, जिसके लिए वह जाने जाते हैं।
भारतीय टीम की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच में संभावित प्लेइंग XI कुछ इस प्रकार हैं :
यशस्वी जायसवाल , अभिषेक शर्मा , सूर्यकुमार यादव (कप्तान) , तिलक वर्मा , श्रेयस अय्यर , ऋषभ पंत (विकेटकीपर) , हार्दिक पंड्या , कुलदीप यादव , अक्षर पटेल , जसप्रीत बुमराह , अर्शदीप सिंह
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच T20I सीरीज का पूरा शेड्यूल
मैच | तारीख | वेन्यू | समय (IST) |
---|---|---|---|
पहला T20 | 29 अक्टूबर | कैनबरा | दोपहर 1:45 बजे |
दूसरा T20 | 31 अक्टूबर | मेलबर्न | दोपहर 1:45 बजे |
तीसरा T20 | 2 नवम्बर | होबार्ट | दोपहर 1:45 बजे |
चौथा T20 | 6 नवम्बर | गोल्ड कोस्ट | दोपहर 1:45 बजे |
पांचवां T20 | 8 नवम्बर | ब्रिस्बेन | दोपहर 1:45 बजे |
ये भी पढ़े : 6,6,6,6,6,6..... रणजी खेलने पहुंचे सरफराज खान का कोहराम, खेली 275 रन की पारी, जड़े 30 चौके 7 छक्के