दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन हुई स्पष्ट, गंभीर की पसंद के 7 तो कप्तान गिल की पसंद के 4 खिलाड़ी शामिल

Published - 08 Oct 2025, 12:08 PM | Updated - 08 Oct 2025, 12:14 PM

Team India

Team India: भारत और वेस्टइंडीज की टीम के बीच इस वक्त दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा चुका है जहां पर भारतीय टीम (Team India) ने शानदार अंदाज में जीत हासिल की है।

अब दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच 10 अक्टूबर से खेला जाना है। इस दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम (Team India) की प्लेइंग 11 स्पष्ट हो गई है। इनमें किन 11 खिलाड़ियों को जगह मिली है चलिए आपको विस्तार से बताते हैं।

दिल्ली में कब खेलना है भारत को दूसरा टेस्ट?

भारत बनाम वेस्टइंडीज की टीम के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 10 अक्टूबर से दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इस मुकाबले की बात की जाए तो भारतीय टीम (Team India) इस मुकाबले को जीतकर सीरीज 2-0 से अपने नाम करना चाहेगा। फिलहाल भारत सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाए हुए है। अब टीम की निगाहें सीरीज जीत पर है।

दूसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम की प्लेइंग 11 दिल्ली टेस्ट के लिए स्पष्ट हो गई है जिसमें गौतम गंभीर की पसंद के 7 और गिल की पसंद के 4 खिलाड़ियों को जगह मिली है। चलिए उन सभी के बारे में आपको बताते हैं।

IND vs WI: दिल्ली टेस्ट के लिए इन खिलाड़ियों को मिली Team India में जगह

भारत और वेस्टइंडीज की टीम के बीच दिल्ली में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में अगर भारतीय टीम (Team India) की प्लेइंग इलेवन की बात की जाए तो टीम में गंभीर की पसंद के 7 और गिल की पसंद के 4 खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है। पारी की शुरुआत केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल करते नजर आ सकते हैं। इसके अलावा नंबर तीन पर गौतम गंभीर साई सुदर्शन को फिर से मौका दे सकते हैं जो अहमदाबाद टेस्ट में पहली पारी में फ्लॉप थे।

इसके बाद नंबर चार पर खुद कप्तान शुभमन गिल बल्लेबाजी करते दिखाई देंगे। विराट कोहली के रिटायरमेंट के बाद उन्होंने नंबर चार पर अपना स्थान पक्का किया है जहां पर वह लगातार रन बना रहे हैं। नंबर पांच पर विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल बल्लेबाजी करते दिखाई दे सकते हैं जिन्होंने अहमदाबाद टेस्ट की पहली पारी में दमदार शतक जड़ा था।

वहीं अगर इस टीम में ऑलराउंडर खिलाड़ियों की बात की जाए तो टीम में रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर और नीतीश कुमार रेड्डी ऑलराउंडर की भूमिका में टीम में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। रविंद्र जडेजा ने भी अहमदाबाद टेस्ट में शानदार शतक जड़ा था।

यह भी पढ़ें: VIDEO: एक बार फिर विवाद में फंसे पृथ्वी शॉ, चलते मैच में खोया आपा, बीच मैदान बल्ला लेकर सरफराज खान के भाई को मारने दौड़े

गेंदबाजी में इन खिलाड़ियों को मिल सकती है जगह

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में अगर भारतीय टीम (Team India) के गेंदबाजी कांबिनेशन की बात की जाए तो जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज यह तीन गेंदबाज गेंदबाजी की भूमिका निभाते नजर आ सकते हैं। तीनों ही खिलाड़ियों ने पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया था।

दिल्ली टेस्ट के लिए भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग 11

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान) ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर,नीतीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।

यह भी पढ़ें: Nepal vs Kuwait 3rd T20I Preview in Hindi: कुवैत करेगा जीत से शुरुआत या नेपाल दिखाएगा दबदबा? देखें पूरी रिपोर्ट

नोट: इस आर्टिकल में लिखी गई सभी बातें मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार है। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।

Tagged:

shubman gill team india Gautam Gambhir cricket news Ind vs WI Test Series Delhi Test

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट 10 अक्टूबर से शुरू होगा।