ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन आई सामने, रोहित, गिल, कोहली, अय्यर......

Published - 07 Oct 2025, 02:08 PM | Updated - 07 Oct 2025, 02:11 PM

Team India

Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 अक्टूबर से वनडे सीरीज का आगाज़ होने जा रहा हैं। टीम इंडिया(Team India) को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन वनडे और पांच टी 20 मुक़ाबले खेलेगी। भारतीय टीम ने वनडे में रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर शुभमन गिल को कमान सौपी हैं।

इस सीरीज में रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर बतौर खिलाड़ी टीम में शामिल किया गया हैं , जबकि विराट कोहली की भी वनडे टीम में वापसी हुई हैं। पहले वनडे मैच में टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग इलेवन सामने आई हैं। आइये जानते हैं किन किन खिलाड़ियों मिली हैं जगह।

कप्तान गिल और रोहित शर्मा करेंगे Team India की ओपनिंग

पहले वनडे मैच में टीम इंडिया (Team India) की ओपनिंग जोड़ी के रूप में शुभमन गिल और रोहित शर्मा मैदान पर उतरेंगे। शुभमन गिल को पहली बार वनडे टीम की कमान मिली है और उनके लिए यह सीरीज खुद को कप्तान के रूप में साबित करने का बड़ा मौका होगा ।

गिल ने हाल के महीनों में लगातार शानदार प्रदर्शन किया है और अब कप्तानी की नई जिम्मेदारी के साथ वे और अधिक संयमित और आत्मविश्वासी नजर आ सकते हैं।

वहीं, रोहित शर्मा लंबे अंतराल के बाद टीम इंडिया (Team India) की वनडे टीम में वापसी करेंगे। अपने अनुभव और आक्रामक बल्लेबाजी शैली के लिए मशहूर रोहित से टीम को पावरप्ले के ओवरों में तेज और ठोस शुरुआत की उम्मीद होगी, ताकि मध्यक्रम के बल्लेबाजों के लिए मजबूत आधार तैयार हो सके।

शुभमन गिल और रोहित शर्मा की जोड़ी के बीच अच्छी तालमेल टीम को सशक्त शुरुआत दिलाने में अहम भूमिका निभा सकती है।

मिडिल ऑर्डर में कोहली और अय्यर का अनुभव

मिडिल ऑर्डर में टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज विराट कोहली और श्रेयस अय्यर खेलते नजर आएंगे। विराट कोहली की वापसी टीम के लिए बड़ी राहत साबित हुई है, क्योंकि उनकी मौजूदगी टीम के आत्मविश्वास को बढ़ाती है। कोहली लंबे समय बाद टीम इंडिया (Team India) में वापसी करेंगे और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका रिकॉर्ड भी बेहतरीन रहा है।

वहीं, श्रेयस अय्यर को उपकप्तान की जिम्मेदारी दी गई है। अय्यर हाल के वर्षों में वनडे फॉर्मेट में भारत के लिए अहम बल्लेबाज के रूप में उभरे हैं। उनकी तकनीक और स्थिरता टीम को मध्य ओवरों में मजबूती देती है।

इन दोनों के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में केएल राहुल भी नंबर पांच पर बल्लेबाजी क्रम का हिस्सा होंगे। राहुल से उम्मीद रहेगी कि वह पारी को संभालें और आखिरी ओवरों में तेजी से रन बटोरें।

ऑलराउंडर के रूप में अक्षर पटेल और नीतीश रेड्डी को मौका

ऑलराउंडर के तौर पर टीम में अक्षर पटेल और नीतीश कुमार रेड्डी को शामिल किया गया है। अक्षर पटेल अपनी सटीक स्पिन और निचले क्रम में उपयोगी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। वे टीम में बैलेंस लाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। दूसरी ओर, नीतीश कुमार रेड्डी को बतौर तेज गेंदबाज ऑलराउंडर शामिल किया गया है।

रेड्डी ने हाल ही में घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है और यह उनके करियर के लिए बड़ा मौका साबित हो सकता है। टीम मैनेजमेंट उन्हें भविष्य के लिए तैयार करना चाहता है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज उनके लिए परीक्षा की तरह होगी।

गेंदबाजी में सिराज और कुलदीप पर जिम्मेदारी

गेंदबाजी विभाग की कमान मोहम्मद सिराज के हाथों में होगी। सिराज नई गेंद से शुरुआती सफलता दिलाने में माहिर हैं और उनकी स्विंग गेंद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए परेशानी खड़ी कर सकती है। उनके साथ अर्शदीप सिंह और युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को शामिल किया गया है।

अर्शदीप को डेथ ओवरों में अपनी गेंदबाजी के लिए जाना जाता है, जबकि राणा अपनी गति और उछाल से प्रभावित कर सकते हैं। स्पिन विभाग में कुलदीप यादव टीम के मुख्य हथियार होंगे। उन्होंने हाल के महीनों में शानदार प्रदर्शन किया है और लगातार विकेट निकालने की क्षमता दिखाई है।

पहले वनडे के लिए टीम इंडिया (Team India) की संभावित प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है —

रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.

ये भी पढ़े : रेड्डी-साई ड्रॉप बुमराह को आराम, 3 खिलाड़ियों की एंट्री, कुछ ऐसी दिल्ली टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन

नोट: इस आर्टिकल में लिखी गई सभी बातें मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार है। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।

Tagged:

Shubhman Gill Rohit Sharma ind vs aus Team India Playing 11

इस बार वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की कमान शुभमन गिल को सौंपी गई है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 19 अक्टूबर को खेला जाएगा।