जुरेल-पंत 2 विकेटकीपर्स को मौका, 3 तगड़े पेसर शामिल, पहले टेस्ट के लिए सामने आई भारत की प्लेइंग XI

Published - 12 Nov 2025, 10:51 AM | Updated - 12 Nov 2025, 10:53 AM

Team India

भारत (Team India) और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच 14 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर पहला टेस्ट मैच खेला जाना है. इस पहले टेस्ट मैच में किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है यह देखना दिलचस्प होने वाला है, क्योंकि कई खिलाड़ियों की टीम में वापसी हुई है.

भारत (Team India) और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में ध्रुव जुरेल- ऋषभ पंत जैसे दो विकेटकीपर खेलते हुए नजर आ सकते हैं. चलिए आपको पूरी प्लेइंग इलेवन के बारे में विस्तार से बताते हैं.

पहले टेस्ट के लिए Team India की प्लेइंग इलेवन आई सामने

भारत (Team India) और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच को लेकर फैंस में काफी ज्यादा बेताबी है, क्योंकि लंबे समय बाद ईडन गार्डन मैदान पर टेस्ट मैच खेला जा रहा है. ऐसे में फैंस टेस्ट मैच को देखना चाहते हैं. इस टेस्ट मैच से पहले ही भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन फाइनल कर ली है.

पंत-जुरेल को मिल सकता है प्लेइंग 11 मौका

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में भारतीय टीम (Team India) की प्लेइंग इलेवन की बात की जाए तो टीम में ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल दोनों खिलाड़ियों को विकेटकीपर के तौर पर प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है. ऋषभ पंत चोट के बाद टीम इंडिया में कमबैक करने जा रहे हैं, वहीं ध्रुव जुरेल को उनकी गैरमौजूदगी में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में मौका मिला था जहां पर उन्हें शानदार शतक जड़ दिया था.

इन तीन तेज गेंदबाजों को मिल सकता है टीम में मौका

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में भारतीय टीम (Team India) की प्लेइंग इलेवन की बात की जाए तो तीन तेज गेंदबाजों को पहले टेस्ट में मौका मिल सकता है, जिसमें जसप्रीत बुमराह,आकाशदीप सिंह, और मोहम्मद सिराज का नाम शामिल हो सकता है. कोलकाता की पिच सीमर्स और स्पिनर्स दोनों को मदद करती है ऐसे में तीन तगड़े तेज गेंदबाजों के साथ भारतीय टीम इस मुकाबले में उतरती नजर आ सकती है.

यह भी पढ़ें: BCCI अध्यक्ष मिथुन मन्हास ने अचानक चुने एक नहीं बल्कि 2 उपकप्तान, इन 2 उभरते हुए खिलाड़ियों को सौंपी कमान

इन खिलाड़ियों को मिल सकता है प्लेइंग इलेवन में मौका

भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन की बात की जाए तो यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल पारी की शुरुआत करते नजर आ सकते हैं. दोनों खिलाड़ी पिछले कुछ समय से टीम के लिए पारी की शुरुआत कर रहे हैं और अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे हैं.

वही नंबर तीन के बल्लेबाज की बात की जाए तो साईं सुदर्शन नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं. इसके अलावा नंबर चार पर कप्तान शुभमन गिल टीम की बागडोर संभालते हुए दिखाई दे सकते हैं. इसके अलावा टीम में रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर के रूप में दो ऑलराउंडर खिलाड़ी खेलते हुए नजर आ सकते हैं. वहीं स्पिन विभाग में कुलदीप यादव को भी प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है.

कोलकाता टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

केएल राहुल, यशस्वी जयसवाल, साइ सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान) ऋषभ पंत, ध्रुव जुरल, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, आकाशदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव.

यह भी पढ़ें: W,W,W,W,W… मुंबई के विरुद्ध इस रणजी टीम का शर्मनाक प्रदर्शन, सभी 10 बल्लेबाज 25 रन पर ही पवेलियन लौटे

Tagged:

team india IND VS SA rishabh pant Dhruv Jurel cricket news

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट 14 नवंबर से खेला जाएगा!

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर खेला जाएगा!