ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे के लिए भारत की प्लेइंग-XI DONE, गौतम के इन 5 चहेतों को मौका
Published - 16 Oct 2025, 03:40 PM | Updated - 16 Oct 2025, 03:43 PM

Table of Contents
Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 19 अक्टूबर से होना है। भारत (Team India) ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गई है और पहुंच भी चुकी है। इस दौरे पर भारत तीन वनडे और पांच T20 मुकाबले भी खेलेगा।
पर्थ के मैदान पर खेले जाने वाले पहले वनडे मुकाबले के लिए भारत (Team India) की प्लेइंग इलेवन सामने आ गयी है जिसमें गौतम गंभीर के पांच चहेतों को मौका मिला है। चलिए आपको उन सभी खिलाड़ियों के बारे में विस्तार से बताते हैं कि किन खिलाड़ियों को मौका मिल रहा है।
पर्थ में Team India को खेलना है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला वनडे मुकाबला
भारत (Ind) और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 19 अक्टूबर को पर्थ के ऑप्ट्स स्टेडियम में खेला जाना है। इस वनडे के लिए फैंस काफी ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं, क्योंकि इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली भी खेलते हुए नजर आने वाले हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में भारत (Team India) की प्लेइंग इलेवन में युवा खिलाड़ियों को भी जगह मिल सकती है जिसमें गौतम गंभीर के कुछ चहेते खिलाड़ी भी शामिल है। चलिए आपको उन सभी खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं।
गौतम गंभीर के पांच चहेते खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले पहले वनडे मुकाबले में भारत (Team India) की टीम की बात की जाए तो प्लेइंग इलेवन में गौतम गंभीर के पांच खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। उन खिलाड़ियों में टीम के कप्तान शुभमन गिल,हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर, केएल राहुल और नीतीश कुमार रेड्डी को जगह मिल सकती है।
शुभ्मन गिल भारत (Team India) की वनडे टीम के कप्तान है तो वह तो हर हाल में टीम में खेलेंगे। इसके अलावा वाशिंगटन सुंदर और नीतीश कुमार रेड्डी को बतौर ऑलराउंडर खिलाड़ी टीम में जगह मिल सकती है। नीतीश कुमार रेड्डी को इस वजह से प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है क्योंकि पर्थ की तेज विकेट पर एक सीम ऑलराउंडर की जरूरत भारत को पड़ेगी। यही वजह है कि वह प्लेइंग 11 में खेलते नजर आ सकते हैं।
यह भी पढ़ें : NZ-W vs PAK-W 19th Match Preview in Hindi: टूर्नामेंट से बाहर होने से बच पाएगी पाकिस्तान वूमेन? पढ़ें पूरी रिपोर्ट
हर्षित और केएल राहुल को भी मिल सकता है मौका
इसके अलावा अगर भारत (Team India) की प्लेइंग इलेवन की बात की जाए तो गौतम गंभीर टीम में विकेटकीपर के तौर पर केएल राहुल को टीम में जगह देते नजर आ सकते हैं। राहुल का भारत के लिए पिछले दो-तीन सालों में बेहद शानदार प्रदर्शन रहा है इसलिए उनकी जगह पर तो फिलहाल कोई सवाल नहीं है।
वहीं तेज गेंदबाजी में गंभीर अपने चहेते कहे जाने वाले हर्षित राणा को भी जगह दे सकते हैं। क्योंकि पर्थ की पिच में इससे पहले उन्होंने टेस्ट मैच खेला हुआ है जिसका अनुभव इस मुकाबले में काम आ सकता है।
इन खिलाड़ियों को मिल सकती है प्लेइंग इलेवन में जगह
बल्लेबाजी
भारत (Team India) की टीम के प्लेइंग इलेवन की बात की जाए तो पारी की शुरुआत शुभमन गिल और रोहित शर्मा करते नजर आ सकते हैं। वहीं नंबर तीन पर टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी विराट कोहली बल्लेबाजी करते दिखाई दे सकते हैं। काफी लंबे समय बाद उनकी टीम में वापसी हो रही है। नंबर चार पर भारतीय टीम के उप कप्तान श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी करते दिखाई दे सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में उन्हें टीम का उप कप्तान बनाया गया है। वही अक्षर पटेल भी टीम में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।
ऑलराउंडर्स
वहीं अब अगर टीम इंडिया के नंबर पांच के स्थान की बात की जाए तो नंबर पांच पर केएल राहुल बल्लेबाजी करते दिखाई दे सकते हैं। नंबर 6 पर नीतीश कुमार रेड्डी,नंबर 7 पर वाशिंगटन सुंदर, खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।
गेंदबाजी
अब अगर भारत की गेंदबाजी डिपार्टमेंट की बात की जाए तो गेंदबाजी में कुलदीप यादव,हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, जिम्मेदारी संभालते हुए दिखाई दे सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ वनडे में भारत की संभावित प्लेइंग 11
शुभ्मन गिल (कप्तान) रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी,वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा,मोहम्मद सिराज।
यह भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही विराट कोहली ने अपने रिटायरमेंट पर दिया अपडेट, सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर मचाई सनसनी
Disclaimer: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का ऐलान नहीं हुआ है। हमारे द्वारा बनाई गई ये अंतिम एकादश सिर्फ संभावित है। CA हिंदी इस स्क्वाड की पुष्टि नहीं करता है।