अफ्रीका ODI सीरीज में कुछ ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन, रोहित-जायसवाल ओपनर, नंबर-3-4-5 पर खेलेंगे ये बल्लेबाज
Published - 24 Nov 2025, 11:51 AM | Updated - 24 Nov 2025, 11:56 AM
Table of Contents
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान हो चुका है। शुभमन गिल चोट के कारण यह सीरीज नहीं खेल पाएंगे, और उनकी जगह कप्तानी की जिम्मेदारी केएल राहुल को सौंपी गई है।
वनडे सीरीज की शुरुआत 30 नवंबर से होगी, जबकि पहला मुकाबला रांची में खेला जाएगा। इस बीच पहले मैच के लिए भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग XI भी सामने आ चुकी है। आइए जानते हैं, रांची वनडे में कैसी हो सकती है टीम इंडिया (Team India) की अंतिम एकादश.
रोहित और जायसवाल करेंगे ओपनिंग
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम (Team India) के लिए दिग्गज बल्लेबाज़ रोहित शर्मा और बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल ओपनिंग कर सकते हैं। रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था।
उन्होंने पहले मैच में आठ और दूसरे मैच में अर्धशतक और तीसरे वनडे मैच में शतक लगाकर अपनी फॉर्म का ऐलान किया। और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में उनसे वैसे ही प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
वही कप्तान शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में यशस्वी जायसवाल को रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने का मौका मिल सकता है।
जायसवाल ने टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम (Team India) के लिए शानदार प्रदर्शन किया था और अब उनके पास इस वनडे सीरीज में अपने आप को साबित करने का मौका मिलेगा। उनके पास सिर्फ एक वनडे मैच खेलने का अनुभव हैं जिसमे उन्होंने 15 रन बनाये थे।
नंबर-3-4-5 पर खेलेंगे ये बल्लेबाज
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के मध्यक्रम की जिम्मेदारी विराट कोहली ,केएल राहुल और ऋषभ पंत के कंधों पर होगी।
विराट कोहली तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करेंगे। उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे में नाबाद 74 रनों की शानदार पारी खेलकर बेहतरीन फॉर्म का प्रदर्शन किया था।
वहीं नंबर चार पर कप्तान के केएल राहुल बल्लेबाज़ी करेंगे। राहुल ने पिछले कुछ समय में मध्यक्रम में शानदार बल्लेबाज़ी की हैं और भारतीय टीम को बेहतर स्तिथि में पहुंचाया हैं। उनके ऊपर कप्तानी के साथ-साथ मध्यक्रम की बल्लेबाज़ी को सँभालने की ज़िम्मेदारी होगी।
,
ऋषभ पंत, जो लंबे समय बाद वनडे टीम में वापसी कर रहे हैं, उपकप्तान के रूप में अहम भूमिका निभाएंगे। उनकी आक्रामक बल्लेबाज़ी टीम को तेज़ी से रन बनाने में मदद करेगी और जरूरत पड़ने पर मैच का रुख बदल सकती है।
Team India में ऑलराउंडर और गेंदबाज़ी का संतुलित संयोजन
वनडे मैच के लिए टीम इंडिया (Team India) ने अपने ऑलराउंडर और गेंदबाज़ी विभाग में बेहतरीन संतुलन तैयार किया है। रविंद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर गेंद और बल्ले दोनों से टीम को मजबूती देंगे। कुलदीप यादव की गैरमौजूदगी में स्पिन की जिम्मेदारी भी इन्हीं दोनों पर रहेगी।
नितीश कुमार रेड्डी एक उपयोगी तेज़ गेंदबाज होने के साथ निचले क्रम में रन बनाकर अतिरिक्त विकल्प देते हैं, जिससे ऑलराउंड विभाग मजबूत होता है।
तेज़ गेंदबाज़ी में अर्शदीप सिंह मुख्य आक्रमण की अगुवाई करेंगे। उनके साथ हरशित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा टीम के पेस अटैक को और धार देते हैं। राणा डेथ ओवर्स में, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा मध्यम ओवरों में विकेट लेने की क्षमता रखते हैं।
कुल मिलाकर, जडेजा–सुंदर की ऑलराउंड क्षमता, रेड्डी का योगदान और अर्शदीप सिंह , हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा की तेज़ गेंदबाज़ी टीम इंडिया को वनडे मुकाबले के लिए मजबूत और संतुलित संयोजन प्रदान करती है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में Team India की प्लेइंग XI इस प्रकार हैं:
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह , हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा
ये भी पढ़े : अफ्रीका ODI सीरीज के साथ ही भारत की टी20 टीम भी आई सामने, सूर्या(कप्तान), अभिषेक, रिंकू, अर्शदीप...
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।