टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन आई सामने, अभिषेक, गिल, सूर्या, तिलक....
Published - 10 Oct 2025, 10:41 AM | Updated - 10 Oct 2025, 10:46 AM

2026 टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया (Team India) की संभावित प्लेइंग इलेवन का आखिरकार खुलासा हो गया है, जिसमें युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का जबरदस्त मिश्रण है। अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा जैसे उभरते सितारे, शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।
यह टीम टी20 क्रिकेट के प्रति भारत के नए आक्रामक दृष्टिकोण को दर्शाती है। पावर-हिटिंग और रणनीतिक गहराई के बेहतरीन मिश्रण के साथ, यह लाइनअप धमाकेदार प्रदर्शन का वादा करता है। प्रशंसक यह देखने के लिए उत्सुक हैं कि क्या यह जोड़ी प्रतिष्ठित विश्व खिताब फिर से जीत पाती है।
Team India का शीर्ष क्रम
भारतीय टीम (Team India) पिछले कुछ सीरीज से अपनी ओपनिंग जोड़ी की वजह से ही करीब 70 फीसदी मैच जीतती आ रही है। यह कमाल अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की पार्टनरशिप का है, जो टीम को एक बेहतरीन शुरुआत दिलाते हैं। जिसके आधार पर टीम इंडिया बड़ा स्कोर खड़ा करती है या फिर रन चेज का मजबूत प्लेटफॉर्म तैयार करती है।
टीम इंडिया (Team India) के लिए क्रीज की एक तरह अभिषेक शर्मा होते हैं, जिन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में पहले ही धूम मचा रखी है। उन्होंने केवल 24 मैचों में, उन्होंने 36.91 की औसत और 196 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 849 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 5 अर्द्धशतक शामिल हैं। उनकी इंग्लैंड के खिलाफ खेली 54 गेंदों पर 13 छक्के और 7 चौकों से सजी 135 रनों की पारी को कौन भूल सकता है।
विकेट के दूसरे मोर्चे पर भारत के लिए शुभमन गिल का भरोसेमंद अंदाज होता है, जो पावरप्ले में तेजी से रन बनाने के साथ टीम को स्थायित्व भी देते हैं। गिल ने टी20 क्रिकेट के 28 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1 शतक और 3 अर्धशतक की मदद से 705 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 28 से ज्यादा और स्ट्राइक रेड 141 का रहा है।
ये भी पढ़ें- युवा कप्तान-उपकप्तान के साथ नया दौर, 2027 WTC तक टीम इंडिया की नई लीडरशिप तय
मध्यक्रम में तिलक वर्मा और सूर्या का कमाल
टीम इंडिया (Team India) के मध्यक्रम में बल्लेबाजी की जान मौजूदा कप्तान सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा के कंधों पर हो सकता है। हालिया एशिया कप 2025 में भी तिलक वर्मा ने लड़खड़ाती पारी को संभाल कर बताया कि वो सिर्फ युवा नहीं बल्कि विश्वास का दूसरा नाम हैं। वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर संजू सैमसन की भी भूमिका महत्वपूर्ण होगी।
तिलक वर्मा का एशिया कप 2025 का प्रदर्शन असाधारण था, खासकर फाइनल मैच में उन्होंने नाबाद 69 रन की मैच जिताऊ पारी खेलकर भारत को नौंवी बार खिताब दिलाया। इस टूर्नामेंट की 6 पारियों में उन्होंने 71 की ओसत से 213 रन बनाए।
जबकि एशिया कप में टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी करने वाले सूर्यकुमार को क्रिकेट में शानदार स्ट्रोक प्ले के लिए मिस्टर 360 डिग्री कहा जाता है। उनकी बल्लेबाजी शैली ऐसी है कि वो तेजी से रन बनाने के साथ पार्टनरनशिप भी बनाते चलते हैं। सूर्या ने 90 टी20 मैच की 85 पारियों में 2670 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 21 अर्धशतक निकले हैं।
ऑलराउंडर और गेंदबाजी गहराई
बल्ले से टीम (Team India) को मजबूती देने के बाद अब बारी है गेंद से टीम की साख बचाने वाले खिलाड़ियों को। इसमें सबसे अहम नाम है यार्कर किंग जसप्रीत बुमराह का, जो गेंद से मैच का रुख बदलने का माद्दा रखते हैं। उनके साथ तेज गेंदबाजी यूनिट में मोहम्मद सिराज की जोड़ी किसी भी बल्लेबाजी क्रम को तितर-बितर करने का दम रखती है।
वहीं, चयनकर्ताओं ने टीम में हरफनमौला खिलाड़ियों को भी प्राथमिकता में रखा है जो गेंद और बल्ले दोनों से टीम को योगदान कर सकते हैं। इनमें हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल जैसे ऑलराउंडर मध्य क्रम को मजबूत करते हैं और गेंदबाजी में गहराई भी लाते हैं। इसके अलावा, स्पिन डिपार्टमेंड में कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती फिरकी की तान पर गेंदबाजों को नचाने का काम करेंगे।
ऐसी प्रतिभावान और कुशल संतुलित टीम किसी भी परिस्थिति में खुद को ढालने का हुनर रखती है, जो वैश्विक टूर्नामेंटों में सफलता का महत्वपूर्ण आधार है।
T20 World Cup 2026 के लिए Team India का संभावित प्लेइंग XI
शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, संजू सैमनस (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव।
नोट: इस आर्टिकल में लिखी गई सभी बातें मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार है। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें- W,W,W,W,W... 5 गेंदों में खत्म हुआ पूरा मैच, टीम सिर्फ 10 रन पर ढेर, T20I मैच की उड़ी धज्जियां