पाकिस्तान के साथ टी20 मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग-XI आई सामने, अभिषेक, संजू, तिलक, अक्षर, वरूण...

Published - 31 Aug 2025, 05:28 PM | Updated - 31 Aug 2025, 05:31 PM

पाकिस्तान के साथ टी20 मैच के लिए Team India की प्लेइंग-XI आई सामने, अभिषेक, संजू, तिलक, अक्षर, वरूण...

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का बिगुल बज चुका है. टूर्नामेंट की सभी 8 टीमों ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. वहीं अब 9 सितंबर को सभी टीमों के बीच 22 गज की पट्टी महायुद्ध देखने को मिलेगा. फैंस इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा हाइवोल्टेज मुकाबले का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं जो 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेला जाएगा.

लेकिन मैच से पहले टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग-11 क्या होगा ? उस पर सभी की नजरे टिकी हुई है. कप्तान सूर्या को एकदश चुनने में काफी माथा-पच्ची करनी पड़ सकती है. आइए इस महामुकाबले से पहले भारत की प्लेइंग-11 के बारे में जान लेते हैं.

अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल करेंगे ओपन!

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में टीम इंडिया (Team India) ओपनिंग कुछ बदला हुआ सा नजर आ सकता है. क्योंकि रोहित शर्मा टी20 प्रारूप से संन्यास ले चुके हैं. जबकि यशस्वी जायसवाल का स्क्वाड में सिलेक्शन नहीं हुआ है. उपकप्तान के रूप में शुभमन गिल की वापसी हुआ है. उन्हें बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के साथ पारी का आगाज करते हुए देखा जा सकता है. दोनों खिलाड़ी अच्छे दोस्त हैं.

घरेलू क्रिकेट में पंजाब के लिए एक साथ काफी क्रिकेट खेला है. ऐसे में भारत को एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में धाकड़ शुरुआत दिला सकते हैं. भारत के लिए दोनों खिलाड़ी अलग-अलग मौके पर ओपनिंग कर चुके हैं. नई बॉल से रन बनाने में आदी है. पॉवर में तेजी से रन बटोरने में समक्ष है. ऐसे में इन दोंनों खिलाड़ियों से फैंस को काफी उम्मीदें होंगी.

मध्य क्रम में सूर्या समेत ये खिलाड़ी संभालेंगे मोर्चा

टीम इंडिया (Team India) के मध्य क्रम की बात करे तो विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की ओपनिंग में जगह बनती नहीं दिख रही है. उन्हें तीसरे पायदान पर बैटिंग करने के लिए भेजा जा सकता है. जबकि नंबर-4 पर खुद कप्तान सूर्यकुमार यादव आ सकते हैं.

सूर्या के बारे में ज्यादा कुछ बताने की जरूरत नहीं हैं, उनके बारे में विपक्षी टीम भी जानती है कि वह अपनी 360 डिग्री बल्लेबाजी से कुछ कर सकते हैं. वहीं तिलक वर्मा नंबर-5 पर खेलते हुए नजर आ सकते हैं, जबकि ऑल राउंडर के रूप में हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी. यह दोनों खिलाड़ी बॉलिंग के साथ-साथ बैटिंग में करामात दिखाने का दमखम रखते हैं.

गेंदबाजी युनिट में जसप्रीत बुमराह करेंगे लीड

टीम इंडिया (Team India) के गेंदबाजी क्रम की बात करे तो लीडर ऑफ फ्रंट के रूप में तेज गेंजबाजी यूनिट को जसप्रीत बुमराह लीड कर सकते हैं. इस समय सफेद बॉल प्रारूप में उनसे अच्छा गेंदबाज कोई नहीं है. बुमराह एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में टीम इंडिया (Team India) की सफलता की कुंजी साबित हो सकते हैं.

दूसरे छोर से उनका साथ अर्शदीप सिंह निभा सकते हैं. उनके पास भी विकेट लेने की काबिलियत है. स्पिन गेंदबाजी में मिस्ट्री स्पिननर वरुण चक्रवर्ती और चाइनमैन के नाम से मशहूर कुलदीप यादव मौर्चा संभाल सकते हैं. अगर इन दोनों को पिच से थोड़ा सा भी मदद मिला तो ये दोनों खिलाड़ी सामने वाली टीम के लिए काल साबित हो सकते हैं.

Asia Cup 2025 के लिए Team India की संभावित प्लेइंग-XI

ओपनर : अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल

मध्यक्रम : संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल

गेंदबाद : जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव

Asia Cup 2025 के लिए भारत का शेड्यूल

मॉक मुकाबलातारीखसमय (IST)स्थान
भारत vs UAE10 सितम्बर 20257:30 PMदुबई अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, दुबई
भारत vs पाकिस्तान14 सितम्बर 20257:30 PMदुबई अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, दुबई
भारत vs ओमान19 सितम्बर 20257:30 PMशेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी

यह भी पढ़े : IPL 2026 ऑक्शन से पहले बड़ा धमाका, एक साथ 3 दिग्गजों ने छोड़ा रातों-रात फ्रेंचाजियों का साथ

Tagged:

indian cricket team team india india vs pakistan Playing-11 cricket news Asia Cup 2025
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर

भारत और पाकिस्तान एशिया कप 2025 में 14 सितंबर में आमने सामने होंगे.

भारत ने पाकिस्तान एशिया कप में कुल 10 बार पाकिस्तान को हराया.