वार्म-अप मैच में रोहित ने कर दिया फैसला, इस प्लेइंग-XI के साथ वर्ल्ड कप खेलेगी टीम इंडिया, कोहली को रिप्लेस करेगा ये खिलाड़ी!

Published - 02 Jun 2024, 10:15 AM

team-india's playing XI could be like this for T20 World Cup 2024

Team India: आयरलैंड के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ वार्म-अप मैच खेला था, जिसमें रोहित की कप्तानी वाली टीम ने 60 रन से जीत दर्ज की थी। इस मैच से लगभग तय हो गया है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत की प्लेइंग 11 कैसी रहने वाली है। विराट कोहली इस मैच का का हिस्सा नहीं थे। ऐसे में उनका आगामी मैचों में खेलने को लेकर सवाल उठने लगे हैं। क्या इस मेगा इवेंट में उन्हें कोई खिलाड़ी रिप्लेस कर सकता है, यदि ऐसा होता है तो क्या होगी प्लेइंग-XI आइये जानते हैं?

वर्ल्ड कप में कैसी होगी Team India की प्लेइंग इलेवन

  • आपको बता दें कि वार्म-अप मैच में बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) में तीन तेज गेंदबाज और एक स्पिनर को चुना गया था।
  • वहीं तीन ऑलराउंडरों को मौका मिला था। साथ ही चार बल्लेबाजों को भी मौका मिला था। रोहित शर्मा और संजू सैमसन बतौर ओपनर आए।
  • ऋषभ पंत तीसरे नंबर पर खेलने आए। दिलचस्प बात तो यह है रही कि इस नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने धुआंधार अर्धशतक भी जड़ा और विकेटकीपर की भूमिका भी निभाई। ऐसे में वो कोहली की जगह ले सकते हैं।
  • इसके बाद मध्यक्रम में सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे को चांस मिला था।

संजू सैमसन की जगह विराट कोहली को मिल सकता है मौका

  • हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा ने निचले क्रम में कमान संभाली। इसके बाद सभी गेंदबाजों का चयन हुआ। इस क्रम से यह साफ हो गया है कि आगामी विश्व कप मैचों में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन लगभग एक जैसी ही रहने वाली है।
  • सिर्फ ओपनिंग जोड़ी में बदलाव हो सकता है। इस बात की पूरी संभावना है कि विराट कोहली ओपनिंग में रोहित शर्मा के साथ नजर आ सकते हैं।
  • बता दें कि संजू सैमसन ने बांग्लादेश के खिलाफ महज एक रन बनाकर बेहद खराब पारी खेली थी। ऐसे में वह टीम इंडिया (Team India) से बाहर हो सकते हैं। उनकी जगह विराट कोहली को मौका मिल सकता है।

ओपनर की भूमिका में नजर आएंगे विराट कोहली

  • गौरतलब हो कि विराट कोहली व्हाइट बॉल क्रिकेट में टीम इंडिया (Team India) के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं।
  • यह उनकी स्वाभाविक बल्लेबाजी पोजीशन है। लेकिन आगामी टी20 विश्व कप में वह ओपनर की भूमिका में नजर आ सकते हैं।
  • ज्ञात हो कि बतौर ओपनर विराट का प्रदर्शन शानदार रहा है। हाल ही में संपन्न हुए आईपीएल 2024 में भी उन्होंने आरसीबी के लिए बतौर ओपनर ओपनिंग की, जहां उन्होंने शानदार शुरुआत देकर बेहतरीन प्रदर्शन किया था।
  • ऐसे में विराट को रोहित शर्मा ओपनर के तौर पर आजमा सकते हैं।

Team India की प्लेइंग 11 कुछ इस तरह हो सकती

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह

यह भी पढ़ें: संजू सैमसन की जगह ये विकेटकीपर था T20 वर्ल्ड कप में चुने जाने लायक, दोगुनी कर देता टीम इंडिया की ताकत

Tagged:

indian cricket team Virat Kohli team india T20 World Cup 2024
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर