वेस्टइंडीज़ के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग-XI, केएस भरत बाहर, ईशान किशन को बड़ा मौका

author-image
Alsaba Zaya
New Update
वेस्टइंडीज़ के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग-XI, केएस भरत बाहर, ईशान किशन को बड़ा मौका

Team India जुलाई में वेस्टइंडीज़ का दौरा करेगी. जहां पर वह 2 टेस्ट मैच की सीरीज़ 12 जुलाई से खेलने वाली है. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया से मात खाने के बाद टीम इंडिया की नज़रें वेस्टइंडीज़ के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज़ पर होगी. ऐसे में टीम इंडिया टेस्ट सीरीज़ पर कब्ज़ा जमाने के लिए पूरी तैयारी से उतर सकती है. टीम इंडिया के नियामित कप्तान रोहित शर्मा अपनी प्लेइंग इलेवन में बड़ा उलटफेर कर सकते हैं. वेस्टइंडीज़ के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए रोहित शर्मा कुछ इस प्रकार की प्लेइंग इलेवन लेकर मैदान में उतर सकते हैं.

इन बल्लेबाज़ों के साथ उतर सकती है Team India

Team India पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया सलामी बल्लेबाज़ के रूप में रोहित शर्मा और शुभमन गिल के साथ मैदान पर उतर सकती है. रोहित शर्मा ने 50 टेस्ट मैच में 45.22 की औसत के साथ 6126 रन जबकि शुभमन गिल ने 16 टेस्ट मैच में 32.89 की औसत के साथ 921 रन बनाए हैं. इसके अलावा 3 नंबर पर चेतेश्वर पुजारा खेलते हुए नज़र आ सकते हैं.

चेतेश्वर पुजारा के पास टेस्ट में अनुभव की कोई कमीं नहीं है. उन्होंने भारत के लिए 103 टेस्ट मैच में 7195 रन बनाए हैं. इसके अलावा नंबर 4 पर विराट कोहली खेलते हुए नज़र आ सकते हैं उन्होंने 109 टेस्ट मैच में 8479 रन बनाए हैं. इसके अलावा अजिंक्य रहाणे को पाच नंबर पर प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज़ के रूप में ईशान किशन को बड़ा मौका मिल सकता है.

ऐसा हो सकता है गेंदबाज़ी आक्रमण

Team India वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए Team India के फिरकी गेंदबाज़ के रूप में रविंद्र जेडजा और आर अश्विन के साथ मैदान पर उतर सकती है. रविंद्र जडेजा ने 65 मैच में 268 विकेट लिए हैं वहीं आर अश्विन ने 92 टेस्ट मैच में 474 विकेट को अपना नाम कर चुके हैं. इसके अलावा तेज़ गेंदबाज़ के रूप में मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर को शामिल किया जा सकता है. मोहम्मद सिराज ने 19 टेस्ट मैच में 52 विकेट, मोहम्मद शमी 64 टेस्ट मैच में 229 विकेट हासिल कर चुके हैं. वहीं शार्दुल ठाकुर ने 9 टेस्ट मैच में 29 विकेट हासिल किया है.

वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टेस्ट के लिए भारत का प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा(कप्तान),शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, मोहम्म शमी, शार्दुल ठाकुर

यह भी पढ़ें: गिल नहीं जल्द ही सचिन तेंदुलकर का दामाद बन सकता है ये शख्स, बेटी सारा तेंदुलकर का आया दिल, रोमांटिक तस्वीरें वायरल

Virat Kohli Rohit Sharma ISHAN KISHAN IND vs WI