पहले टी20 के लिए किया गया टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का ऐलान, कुलदीप-रिंकू जैसे मैच विनर्स बाहर

Published - 28 Oct 2025, 03:01 PM | Updated - 28 Oct 2025, 03:09 PM

Team India

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच 29 अक्टूबर से 5 मैचों की T20 श्रृंखला शुरू होनी है। पहले T20 मुकाबला 29 अक्टूबर को कैनबरा के मैदान पर खेला जाना है। इस T20 मुकाबले के लिए भारतीय टीम (Team India) की प्लेइंग इलेवन का ऐलान हो गया है।

पहले T20 मुकाबले के लिए भारतीय टीम (Team India) की प्लेइंग इलेवन में शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा जैसे खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है। चलिए आपको बताते हैं कि आखिर कौन से और खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में चुना गया है।

पहले T20 के लिए Team India की प्लेइंग 11 का हुआ ऐलान

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच 29 अक्टूबर को कैनबरा के मनुका ओवल में खेले जाने वाले पहले T20 मुकाबले के लिए फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। उसकी वजह यह है कि भारत (Team India) तभी से कुछ समय में T20 फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन रहा है। इसी वजह से फैन्स को उम्मीद है कि इस दौरे पर भारतीय टीम T20 श्रृंखला जीत सकती है।

इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और दिग्गज कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने पहले T20 मुकाबले के लिए भारतीय टीम (Team India) की प्लेइंग इलेवन चुन ली है। उन्होंने अपनी प्लेइंग 11 में किन खिलाड़ियों को जगह दी है चलिए आपको बताते हैं।

आकाश चोपड़ा ने चुनी पहले टी20 के लिए भारत की प्लेइंग 11

दिग्गज कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैनबरा में खेले जाने वाले पहले T20 मुकाबले के लिए भारत (Team India) की प्लेइंग इलेवन चुनी है। उन्होंने प्लेइंग 11 में अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल को बतौर ओपनर खिलाड़ी चुना है। इसके बाद नंबर तीन पर उन्होंने कप्तान सूर्यकुमार यादव को बल्लेबाजी के लिए चुना है।

नंबर चार पर उन्होंने तिलक वर्मा को अपनी टीम में जगह दी है। इसके बाद विकेटकीपर के तौर पर उन्होंने जितेश शर्मा को नहीं बल्कि संजू सैमसन को अपनी टीम में जगह दी है। एशिया कप में संजू सैमसन को मौके तो मिले थे लेकिन उनका प्रदर्शन उस स्तर का नहीं रहा था जिस तरीके के प्रदर्शन के लिए हम उन्हें जानते हैं।

यह भी पढ़ें : बीच विमेंस वर्ल्ड कप चयनकर्ताओं ने बदली 15 सदस्यीय टीम इंडिया, हरमनप्रीत(कप्तान), स्मृति, शेफाली, जेमिमा, दीप्ती...

ऑलराउंडर और गेंदबाजों में इन खिलाड़ियों को दी जगह

आकाश चोपड़ा ने भारतीय टीम (Team India) की प्लेइंग इलेवन में ऑलराउंडर में शिवम दुबे और अक्षर पटेल को जगह दी है। इसके अलावा गेंदबाजी में हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह को जगह दी है। वहीं एक मात्र स्पिनर के तौर पर उन्होंने वरुण चक्रवर्ती को अपनी प्लेइंग इलेवन में चुना है।

कुलदीप-रिंकू सिंह जैसे मैच विनर्स को नहीं मिली टीम में जगह

हालांकि आकाश चोपड़ा ने अपनी जो प्लेइंग 11 पहले T20 मुकाबले के लिए चुनी है उसमें हैरानी भरा फैसला करते हुए कुलदीप यादव और रिंकू सिंह जैसे मैच विनर को अपनी प्लेइंग 11 में जगह नहीं दी है। उन्होंने अपनी प्लेइंग 11 में वरुण चक्रवर्ती को स्पिनर के तौर पर चुना है और रिंकू सिंह को भी टीम से बाहर रखा है।

आकाश चोपड़ा के द्वारा चुनी गई भारत की प्लेइंग इलेवन

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन, (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती।

यह भी पढ़ें : मुंबई इंडियस छोड़ रहे हैं रोहित शर्मा? IPL 2026 में इस टीम में हो सकते हैं शामि

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला T20 मुकाबला कैनबरा के मैदान पर खेला जाना है।

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला T20 मुकाबला 29 अक्टूबर को खेला जाएगा।