ओवल टेस्ट के लिए टीम इंडिया का प्लेइंग-XI का हुआ ऐलान, मैनचेस्टर में खेले इन 4 खिलाड़ियों को किया ड्रॉप
Published - 30 Jul 2025, 06:41 PM | Updated - 30 Jul 2025, 06:47 PM

Table of Contents
Team India: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ का अंतिम और निर्णायक मुकाबला 31 जुलाई से लंदन के ऐतिहासिक ओवल मैदान पर खेला जाएगा. सीरीज़ में मेहमान टीम 1-2 से पीछे है, ऐसे में यह मुकाबला 'करो या मरो' की स्थिति जैसा है. यदि भारतीय टीम यह भिड़ंत जीतने में असफल रहती है, तो उसे सीरीज़ गंवानी पड़ेगी.
इस अहम मुकाबले से पहले भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन को लेकर कई चर्चाएं तेज़ हो गई हैं. ख़बरें हैं किटीम प्रबंधन इस टेस्ट के लिए मैनचेस्टर का हिस्सा बने चार खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर सकता है. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि ओवल टेस्ट के लिए टीम इंडिया (Team India) की अंतिम एकादश कैसी होगी?
ओवल टेस्ट के लिए Team India प्लेइंग XI में करेगी बदलाव?
31 जुलाई से ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले पांचवें टेस्ट के लिए भारतीय टीम (Team India) ने कड़ी मेहनत की है. सीरीज ड्रा पर खत्म करने के लिहाज से शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम के लिए ये भिड़ंत जीतना बेहद जरूरी है. ऐसे में इसको अपने नाम करने के लिए मेहमान एड़ी-चोटी का ज़ोर लगा देगी. लेकिन इससे पहले टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर चर्चा शुरू हो गई है.
हाल ही में मिली रिपोर्ट्स के मुताबिक स्टार तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह पांचवें टेस्ट से बाहर हो सकते हैं. वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत भारतीय टीम प्रबंधन उन्हें ओवल टेस्ट में आराम दे सकता है. उनकी गैरमौजूदगी में युवा खिलाड़ी अर्शदीप सिंह का चयन हो सकता है. यदि उन्हें इस मैच में मौका मिलता है तो ये उनका डेब्यू होगा और वह भारत की टेस्ट कैप पहनने वाले 319वें खिलाड़ी बन जाएंगे.
My India XI for Oval Test:
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) July 30, 2025
1. Yashasvi
2. KL
3. Sai
4. Shubman (c)
5. Jurel (wk)
6. Jadeja
7. Washington
8. Kuldeep
9. Siraj
10. Arshdeep
11. Akashdeep
What's yours? #ENGvIND
इन खिलाड़ियों का Team India से कटेगा पत्ता
मैनचेस्टर टेस्ट के दौरान टीम इंडिया (Team India) के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋषभ पंत के दाएं पैर पर फ्रैक्चर हो गया था, जिसकी वजह से वह ओवल टेस्ट का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में ध्रुव जुरेल को मिल सकती है.
उन्होंने अभी तक इंग्लिश सरजमीं पर भारत के लिए कोई भी टेस्ट मैच नहीं खेला है. ऐसे में 31 जुलाई से होने वाला मैच उनके लिए डेब्यू से कम नहीं होगा. जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत के अलावा शार्दुल ठाकुर और अंशुल कम्बोज का पत्ता काट सकता है. मैनचेस्टर में ये दोनों खिलाड़ी अपना जलवा बिखेरने में नाकाम रहे थे.
इस खिलाड़ी की Team India में हो सकती है वापसी
रिपोट्स है कि भारतीय टीम (Team India) के तेज़ गेंदबाज़ी विभाग में आकाश दिप की वापसी हो सकती है. इंजरी के चलते वह मैनचेस्टर टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं रह पाए थे. लेकिन अब खबर है कि उन्होंने फिटनेस हासिल कर ली है और ओवल टेस्ट में अंशुल कम्बोज को रिप्लेस कर सकते हैं.
दूसरी ओर, कुलदीप यादव को शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. 30 वर्षीय स्पिनर पांचवें टेस्ट में रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर इंग्लिश टीम के बल्लेबाज़ों पर दबाव बनाना चाहेंगे. अपनी कातिलाना गेंदबाज़ी के चलते वह विपक्षी टीम के लिए काल साबित हो सकते हैं.
- ओवल टेस्ट बना टीम इंडिया के लिए ‘करो या मरो’ की लड़ाई: इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 1-2 से पिछड़ चुकी भारतीय टीम के लिए 31 जुलाई का टेस्ट मुकाबला निर्णायक होगा.
- प्लेइंग इलेवन को लेकर टीम मैनेजमेंट की रणनीति पर नजर: सीरीज ड्रा कराने के लिए टीम इंडिया बड़े बदलावों और संतुलित गेंदबाज़ी संयोजन के साथ ओवल टेस्ट में उतर सकती है.
- जसप्रीत बुमराह को मिल सकता है आराम, डेब्यू करेंगे अर्शदीप सिंह: वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत जसप्रीत बुमराह को ओवल टेस्ट में आराम दिया जा सकता है और उनकी जगह युवा तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह प्लेइंग इलेवन में मौका दिए जाने की संभावना है.
- कुलदीप यादव और आकाश दीप की टीम में वापसी संभव: मैनचेस्टर टेस्ट का हिस्सा रहे शार्दुल ठाकुर और अंशुल कम्बोज की जगह कुलदीप यादव और आकाश दीप को ओवल टेस्ट के लिए अंतिम एकादश में शामिल किया जा सकता है.
- फ्रैक्चर के कारण ऋषभ पंत बाहर, ध्रुव जुरेल को मिल सकता है मौका: मैनचेस्टर टेस्ट में चोटिल हुए ऋषभ पंत की जगह ध्रुव जुरेल पहली बार इंग्लैंड में टेस्ट खेलने उतर सकते हैं.
ओवल टेस्ट के लिए Team India की संभावित प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह , मोहम्मद सिराज
यह भी पढ़ें: यशस्वी, गिल, जुरेल, कुलदीप, आकाशदीप, अर्शदीप, जडेजा... ओवल टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 आई सामने
Tagged:
team india jasprit bumrah rishabh pant Ind vs Eng Shardul Thakur Anshul Kamboj England vs Indiaऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर