UAE के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का एक दिन पहले ही हुआ खुलासा, अभिषेक, गिल, संजू, सूर्या......
Published - 09 Sep 2025, 05:14 PM | Updated - 09 Sep 2025, 05:15 PM

Table of Contents
Team India: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का दूसरा मुकाबला बुधवार (10 सितंबर) को भारत और यूएई (IND vs UAE) के बीच दुबई में खेला जाएगा. यह मुकाबला भारत में रात 8 बजे से देखा जा सकता है. जिसका लाइव प्रसारण जियो हॉटस्टार पर किया जाएगा.
इस मैच से पहले भारतीय फैंस की निगाहें टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग-11 पर टिकी है. कप्तान ना चाहते हुए भी कई खिलाड़ियों को एकादश से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं. आइए इस मैच से पहले भारत की संभावित प्लेइंग-11 पर नजर डाल लेते हैं. जिन्हें यूएई के खिलाफ खेलते हुए देखा जा सकता है.
Team India: अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल करेंगे ओपन
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग-11 कैसी होगी. उसके बारे में जानने के लिए हर क्रिकेट प्रेमी उत्सुक है. जिसका खुलासा बुधवार को टॉस के दौरान हो जाएगा लेकिन सुत्रों की माने तो ओपनिंग जोड़ी के लिए अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी को भेजा जा सकता है. कप्तान सूर्या और हेड होच गंभीर इन दोनों युवा खिलाड़ियों के ओपन कर सकते हैं.
बता दें कि अभिषेक शर्मा टी20 प्रारूप में आक्रामक बैटिंग के लिए जाने जाते हैं. इस प्रारूप में जिम्बाब्वे और इग्लैंड के खिलाफ सेंचुरी बना चुके हैं. उसे इस छोटे प्रारूप का किंग माना जाता है. जबकि गिल भी भारत के लिए कई मौके पर ओपनिंग की भूमिका निभा चुके हैं. दोनों अच्छे दोस्त हैं. पंजाब के लिए एक साथ काफी क्रिकेट खेला है. अब एक बार फिर इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया (Team India) के लिए बड़ा धमाका करने के लिए तैयार है.
Asia Cup 2025 में मध्य क्रम की कमान तिलक और सूर्या संभालेंगे !
टीम इंडिया (Team India) के उबरते बल्लेबाज तिलक वर्मा नबंर -3 पर भारत के लिए टी20 प्रारूप में काफी रन बनाए हैं. उनके कमाल के आंकड़े हैं. नंबर-3 की पोजिशन पर 13 मैच खेले हैं.इस दौरान 55 की औसत से 443 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 2 अर्धशतक देखने को मिले.
ऐसे में उन्हें इस पायदान पर एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में बैटिंग करते हुए देखा जा सकता है. जबकि कप्तान सूर्यकुमार यादव नबंर-4 पर नजर आ सकते हैं. सूर्या कें कंधों पर कप्तान के साथ रन बनाने की भी बड़ी जिम्मेदारी होगी. वह अपनी आक्रमक बल्लेबाजी से टीम को मजबूती प्रदान करने की कोशिश करेंगे।
हार्दिक पांड्या समेत 3 फिनिशर को चांस
वहीं टी20 प्रारूप में फिनिशर बल्लेबाज का अहम योगदान होता है. यह बात ज्यादा मायने नहीं रखती कि आगाज कैसा किया, लेकिन बात काफी अहम कि मैच किस अंदाज में फिनिश किया जाता है. ऐसे में टीम इंडिया (Team India) के स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या पर सबकी नजर होगी.
पाड्या एक पॉवर हिटर बल्लेबाज हैं जो अंत में कम गेंदों में तेजी से रन बटोरने की सलाइयात रखते हैं. जबकि गेदबाजी में विकेट भी चटकाते हैं. उनके अलाव रिंकू सिंह और अक्षर पटेल को प्लेइंग-11 में मौका मिल सकता है. ये दोनों खिलाड़ी भी फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं. जबकि, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह को तेज गेंदबाजी क्रम में जगह मिल सकती है. वहीं स्पिनर क रूप में र वरुण चक्रवर्ती को मौका मिल सकता है.
IND vs UAE मैच के लिए संभावित प्लेइंग-XI
भारत : अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती.
यह भी पढ़े : रोहित (कप्तान), शुभमन (उपकप्तान), विराट, ऋषभ.... ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया 'FIX'
Tagged:
indian cricket team team india Team India Playing 11 Asia Cup 2025 IND vs UEA 2025ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर