Team India: टीम इंडिया (Team India) में जगह पाने के लिए युवा खिलाड़ियों और सीनियर प्लेयर्स में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है. कुछ नए प्लेयर्स ने अपनी धमाकेदार बैटिंग से टीम में स्थायी जगह बना ली है. जिसकी वजह से कुछ सीनियर खिलाड़ियों का कमबैक कर पाना बेहद मुश्किल हो रहा है. लेकिन एक सीनियर खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट में धमाकेदार पारी खेल चयनकर्ताओं को सचेत कर दिया है कि उन्हें ज्यादा लंबे समय तक नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है.
इस प्लेयर ने Team India में ठोका वापसी का दावा
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) इन दिनों टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा नहीं है. लेकिन वह वापसी के लिए लगातार घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं. विजय हजारे ट्रॉफी में मयंक के बल्ले से जमकर रन निकल रहे हैं.
कर्नाकटा की कमान संभाल रहे मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने तीसरे क्वार्टर फाइनल में विदर्भ के खिलाफ मैच जीताऊ पारी खेली. अग्रवाल ने इस अहम मुकाबले में कप्तानी पारी खेलते हुए 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 51 रन ठोक डाले. इस पहले उन्होंने मिजोरम के खिलाफ 48 रनों की नाबाद पारी खेली थी. उनकी पारी की मंदद से कर्नाटका ने विदर्भ को 7 विकेटों से हरा दिया. शानदार फॉर्म में चलते मयंक ने टीम इडिया में वापसी का दांवा ठोक दिया है.
Mayank Agarwal ने टेस्ट में है 41 की औसत ठोके रन
मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) टीम इंडिया (Team India) के टैलेंटेड खिलाड़ियों में एक है. जिन्हों अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है. लेकिन चयनकर्ताओं ने इस प्लेयर को नजरअंदाज करने में कोई कसर नहीं छोड़ी.
बता दें कि अग्रवाल ने अपना आखिरी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले साल मेलबर्न में खेला था. तब यह खिलाड़ी वापसी का इंतजार देख रहा है. टेस्ट क्रिकेट में मयंक अग्रवाल ने भारत के लिए 41.33 की शानदार औसत से 21 मैचों में 1488 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतक और 6 शतक भी देखने को मिले. जिसमें सर्वाधिका 248 रनों की पारी भी शामिल है.