Team India: टीम इंडिया इस समय दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है, जहां वह अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेलने जा रही है. पहला मैच हारने के बाद भारत सीरीज में 0-1 से पीछे चल रहा है. इसी कड़ी में अब भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच बुधवार को केपटाउन में खेला जाएगा. इस मैच से पहले टीम में एक खिलाड़ी की जगह को लेकर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि इस खिलाड़ी का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक है. लेकिन बावजूद इसके इस खिलाड़ी को बार-बार मौके मिल रहे हैं. आखिर कौन है ये खिलाड़ी आइये जानते हैं?
Team India में इस खिलाड़ी की जगह को लेकर उठ रहे हैं सवाल
दरअसल, यहां टीम इंडिया (Team India) में जिस खिलाड़ी की जगह पर सवाल उठ रहे हैं, वह कोई और नहीं बल्कि प्रसिद्ध कृष्णा हैं. मालूम हो कि कृष्णा को अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग 11 में मौका मिला था. यही भारत की हार का सबसे बड़ा कारण बना. ऐसा इसलिए क्योंकि इस गेंदबाज ने टेस्ट में वनडे क्रिकेट की तरह रन खाए. पहले मैच में भारत की हार का मुख्य कारण कृष्णा की खराब गेंदबाजी थी. मालूम हो कि सेंचुरियन मैच में कृष्णा ने एक पारी में 93 रन खर्च करते हुए सिर्फ 1 विकेट लिया था.
ऑस्ट्रेलिया सीरीज में भी तेज गेंदबाज ने कटाई थी टीम की नाक
आपको बता दें कि सिर्फ इस मैच में ही नहीं बल्कि प्रसिद्ध कृष्णा पहले भी इसी तरह का प्रदर्शन कर चुके हैं. मालूम हो कि हाल ही में प्रसिद्ध कृष्णा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में मौका दिया गया था. लेकिन वह इस सीरीज में ज्यादा सफल नहीं रहे. उन्होंने अपने पहले मैच में 1 विकेट लिया था, जबकि दूसरे मैच में उन्होंने 3 विकेट लिए थे.
हालांकि, पिछले मैच में वह काफी महंगे साबित हुए थे और 68 रन खर्च कर कोई विकेट नहीं ले पाए थे, जिसके चलते टीम इंडिया (Team India) को मैच हारना पड़ा था. इसके बाद उन्हें अफ्रीका दौरे पर पहले टेस्ट मैच में डेब्यू करने का मौका मिला, इसमें उन्होंने कैसा प्रदर्शन किया ये तो जगजाहिर है.
ऐसा रहा है अब तक प्रसिद्ध कृष्णा का अंतर्राष्ट्रीय करियर
आपको बता दें कि टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने भारत के लिए 17 वनडे मैचों में 5 की इकॉनमी से 29 विकेट लिए हैं. इसके अलावा 5 टी-20 मैचों में 11 रन की इकॉनमी से 8 विकेट उनके नाम हैं. जबकि टेस्ट में उनका डेब्यू फैंस के लिए निराशाजनक रहा है. उन्होंने ना सिर्फ विरोधियों के लिए जमकर रन लुटाए, बल्कि हार की एक बड़ी वजह भी रहे हैं.
ये भी पढ़ें : IPL 2024 ऑक्शन में करोड़ों ऐंठने वाले इस खिलाड़ी को फ्रेंचाइजी ने दिया झटका, पूरे सीजन के लिए निकाल फेंका बाहर