ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया आई सामने, रोहित शर्मा की कप्तानी में सिडनी की उड़ान भरने को तैयार ये 16 खिलाड़ी

Published - 06 Jul 2025, 01:24 PM | Updated - 06 Jul 2025, 01:29 PM

Team India Came Forward For Australia ODI Series These 16 Players Are Ready To Fly To Sydney Under Captaincy Of Rohit Sharma

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम मौजूदा समय में इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेल रही है। इसके बाद टीम इंडिया को देश में ही सीरीज खेलनी है। अक्टूबर में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेंगी, जहां पर टीम इंडिया को लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में सीरीज खेलनी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम सामने है। रोहित शर्मा की कप्तानी में 16 खिलाड़ी सिडनी के लिए उड़ान भरेंगे।

टी20 टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, RCB को चैंपियन बनाने वाले एक भी खिलाड़ी को नहीं मिला मौका

Rohit Sharma की कप्तानी में होगा ऑस्ट्रेलिया दौरा!

Team India Came Forward For Australia ODI Series These 16 Players Are Ready To Fly To Sydney Under Captaincy Of Rohit Sharma 1

भारतीय टीम को इसी साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है, जहां पर टीम इंडिया को टी-20 सीरीज के साथ ही वनडे सीरीज भी खेलनी है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में तीन वनडे मैच खेले जाएंगे। इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथ में टीम की कमान होगी। 16 खिलाड़ी सिडनी के लिए उड़ान भरेंगे। जैसा कि हम जानते हैं कि रोहित शर्मा ने टी-20 और टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है, लेकिन वो वनडे टीम के कप्तान हैं। उन्हीं की कप्तानी में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी।

टीम की बात करें, तो सलामी बल्लेबाजी का जिम्मा कप्तान रोहित (Rohit Sharma) के साथ ही शुभमन गिल को दिया जा सकता है। विराट कोहली नंबर-3 औऱ श्रेयस अय्यर नंबर-4 पर नजर आ सकते हैं। इसी के साथ ही केएल राहुल, ऋषभ पंत के साथ ही ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को टीम में जगह मिलनी पक्की मानी जा रही है। गेंदबाजी की कमान जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप और हर्षित राणा के हाथ में होगी। वहीं, बतौर स्पिनर रवींद्र जडेजा और कुलदीप को शामिल किया जा सकता है।

एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान की टीम आई सामने, बाबर-रिजवान ड्रॉप, तो शादाब-शाहीन को वापसी का मौका

श्रेयस अय्यर की मिलेगी उप-कप्तानी!

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को वनडे में कप्तानी की दावेदार बताया जा रहा है। हालं ही में रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें कहा गया था कि रोहित शर्मा के स्थान पर श्रेयस को टीम की कमान सौंप दी जाएगी, ऐसा आईसीसी वनडे विश्वकप 2027 के मद्देनजर किया जा सकता है।

इसी के चलते कहा जा रहा है कि उन्हें उप-कप्तान बनाने का बीसीसीआई ऐलान कर सकती है। श्रेयस की कप्तानी में दिग्गजों को खुश किया है, साथ ही उनके कप्तानी के रिकॉर्ड भी काफी अच्छे हैं।

पंत या केएल, विकेटकीपिंग पोजिशन के लिए होगी जंग

ऑस्टेलिया के खिलाफ सीरीज में ऋषभ पंत और केएल राहुल को बतौर विकेटकीपर टीम में शामिल किया जा सकता है। ऐसे में कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) किसे ये जिम्मेदारी देते हैं, इस पर सवाल खड़े हो रहे हैं। केएल ने चैंपियंस ट्रॉफी में विकेटकीपिंग की है, तो ऋषभ पंत इस समय इंग्लैंड के खिलाफ विकेटकीपर के तौर पर शामिल हुए हैं। हालांकि, दोनों ही खिलाड़ियों को प्लेइंग-11 में स्थान मिल सकता है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 15 खिलाड़ियों की संभावित भारतीय स्क्वाड-

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, नीतीश कुमार रेड्डी/ वरुण चक्रवर्ती

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का शेड्यूल

मैचतारीखस्टेडियम
पहला वनडे19 अक्टूबरऑप्टस स्टेडियम
दूसरा वनडे23 अक्टूबरएडीलेड ओवल
तीसरा वनडे25 अक्टूबरसिडनी क्रिकेट ग्राउंड

डिसक्लेमर- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय वनडे टीम का अभी ऐलान ऑफिशियल तौर पर नहीं हुआ है। ये टीम एक्सपर्ट्स से बातचीत और खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस के हिसाब से लिखी गई है।

Tagged:

team india Rohit Sharma bcci ind vs aus india vs australia
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर