ODI के लिए टीम इंडिया के परमानेंट कप्तान का हुआ ऐलान, अजीत अगरकर ने अपने चहेते को सौंपी जिम्मेदारी
Published - 03 Dec 2025, 02:34 PM | Updated - 03 Dec 2025, 02:48 PM
Team India : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया के परमानेंट ODI कैप्टन का चयन कर लिया है, चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने यह जिम्मेदारी अपने सबसे भरोसेमंद चॉइस को सौंपी है। यह फैसला इंडिया के 50-ओवर सेटअप के लिए एक नया चैप्टर है और प्लेयर की लीडरशिप क्वालिटीज पर अगरकर के भरोसे को दिखाता है।
इस अपॉइंटमेंट के साथ, टीम को आने वाले इंटरनेशनल असाइनमेंट्स से पहले स्टेबिलिटी और एक क्लियर डायरेक्शन मिलने की उम्मीद है। नए अपॉइंटेड कैप्टन अब Team India के ODI फ्यूचर को शेप देने की चुनौती उठाएंगे।
ODI के लिए Team India के परमानेंट कप्तान का हुआ ऐलान
बीसीसीआई ने ODI के लिए टीम इंडिया के परमानेंट कप्तान कप्तान को चुन लिया है, खबरों की मानें तो यह खिलाड़ी चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर का चहेता है और इसे Team India का परमानेंट कप्तान बनाया जाना तय है।
भले ही के एल राहुल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही तीन मैचों की ODI Series में टीम इंडिया को 3-0 से जीत क्यों न दिला दें। यह परमानेंट कप्तान कोई और नहीं बल्कि शुभमन गिल ही हैं, जिन्हें रोहित शर्मा की जगह ODI में Team India का कप्तान नियुक्त गया था।
ये भी पढ़ें- IPL 2026 के लिए मुंबई इंडियंस के कप्तान-उपकप्तान घोषित, 200 करोड़ की संपत्ति वाला कप्तान, 100 करोड़ का मालिक उपकप्तान
शुभमन गिल का Team India के ODI कैप्टन के तौर पर अपॉइंटमेंट
शुभमन गिल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 अक्टूबर, 2025 को शुरू होने वाली तीन मैचों की सीरीज़ से पहले ऑफिशियली Team India की ODI टीम का कैप्टन अपॉइंट किया गया था।
लीडरशिप रोल में उनके आने से इंडियन क्रिकेट में एक बड़ा बदलाव आया, क्योंकि सिलेक्टर्स ने टीम को भविष्य में गाइड करने के लिए एक युवा और डायनामिक लीडर को चुना। गिल ने यह जिम्मेदारी अनुभवी ओपनर रोहित शर्मा से ली, जिन्होंने कई सफल कैंपेन में Team India को लीड किया था।
गिल को कैप्टनशिप सौंपने का फैसला स्ट्रेटेजिक और आगे की सोच वाला था, जिसका मकसद 2027 क्रिकेट वर्ल्ड कप से काफी पहले एक मजबूत लीडरशिप कोर बनाना था। मैनेजमेंट का मानना था कि उन्हें कैप्टनसी के प्रेशर का जल्दी अनुभव देने से उन्हें एक लॉन्ग-टर्म लीडर बनने में मदद मिलेगी।
गिल को चुना जाना भविष्य के लिए एक विजन
गिल के अपॉइंटमेंट के पीछे मुख्य कारण एक युवा कैप्टन को तैयार करने की इच्छा थी जो आने वाले सालों में इंडियन क्रिकेट का चेहरा बन सके। अपने शांत स्वभाव, तेज़ गेम सेंस और सभी फ़ॉर्मेट में लगातार परफ़ॉर्मेंस की वजह से, गिल इस रोल के लिए सबसे सही कैंडिडेट के तौर पर उभरे।
सेलेक्टर्स ने उन्हें एक ऐसे खिलाड़ी के तौर पर भी देखा जो टीम के युवा खिलाड़ियों को सीनियर खिलाड़ियों के अनुभव से जोड़ सकते थे।
खास बात यह है कि गिल ने खुद माना कि वह रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों की गाइडेंस पर बहुत ज़्यादा निर्भर रहेंगे, जो भारत के ODI सेटअप में अहम भूमिका निभाते रहते हैं।
उनके मिले-जुले अनुभव से गिल की ग्रोथ में मदद मिलने की उम्मीद है क्योंकि वह इंटरनेशनल कप्तानी की ज़रूरतों के हिसाब से खुद को ढाल रहे हैं।
अभी चोटिल हैं गिल और जल्द वापसी की है उम्मीद
कप्तान बनाए जाने के बावजूद, गिल अभी साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान गर्दन में लगी चोट की वजह से बाहर हैं। इस वजह से, वह उसी टीम के खिलाफ चल रही ODI सीरीज नहीं खेल पा रहे हैं।
हालांकि, उनकी रिकवरी अच्छी हो रही है, और उनकी अगली उम्मीद की जा रही वापसी जनवरी 2026 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ODI सीरीज में होनी है।
भारतीय टीम मैनेजमेंट को उम्मीद है कि वह पूरी तरह से फिट होकर अपनी लीडरशिप की जिम्मेदारी फिर से संभालेंगे और Team India के ODI सफर को दिशा देते रहेंगे।
ये भी पढ़ें- फीमेल पार्टनर से शादी करने वाली डेनियल वायट ने प्रेगनेंसी का किया ऐलान, कभी कोहली को बोला था 'I LOVE YOU....'
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।