भारत (Team India) का नॉक आउट में हारने का सिलसिला जारी है। सेमीफाइनल और फाइनल की हार का दुख है कि कम होने का नाम नहीं ले रहा है। भारत पिछले आठ सालो से लगातार फाइनल और सेमीफाइनल मुकाबले में हारती जा रही है। टीम इग्लैंड,न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत को नॉक आउट मुकाबले में हर बार पटखनी दी है। पुरूष और महिला क्रिकेट टीम पिछले कई सालो से आईसीसी का एक भी बड़ा खिताब जीत नहीं सके है।
नॉकआउट का दर्द लगातार बढ़ता ही जा रहा है। एक अजीबा सा संयोग भारतीय फैंस का दिल तोड़ता जा रहा है। एक बार नहीं, बल्कि बार- बार ये अनचाहा और बुरा संयोग है नॉक आउट मुकाबले में रन आउट, जिसकी शुरुआत 2015 में हुई और 2023 टी20 वर्ल्ड कप तक आ पहुंची है।
2023 टी20 विश्व कप में मिली हार
साउथ अफ्रीका के केपटाउन में बीते गुरूवार महिला विश्व का सेमीफाइनल मुकाबला भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया। इस मुकाबले में भारत (Team India) को 5 रनों से करारी हार झेलनी पड़ी। ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए 173 रनों का पहाड़ नुमा लक्ष्य रखा था। जिसका पीछा करने में भारतीय टीम के पसीने छूट गए। हालांकि, हरमनप्रीत कौर और जामिमाह रॉड्रिगेज ने भारत की झोली में एक समय मैच ला गिराया था।
लेकिन, किस्मत को भारत की जीत कहा मंजूर थी। वहीं पुरानी कहानी एक बार फिर से दोहराई गई। इस मैच में कौर बेहद शानदार फॉर्म में चल रही थी। इसी बीच जब भारत को 24 गेंदो में 32 रनों की आश्यकता थी तभी कौर रन आउट हो कर पवेलियन लौट गई। इसके बाद भारतीय टीम की कोई भी बल्लेबाज मुकाबले को भारत की झोली में नहीं ले पाया। भारत (Team India) ने यह मुकाबला महज 5 रनों को मामूली अंतर से गंवाया।
2015 विश्व कप में धोनी रन आउट
2015 के एकदिवसीय विश्व कप में भारत की टीम (Team India) में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में बेहद शानदार खेल दिखा रही थी। धोनी की कप्तानी में भारत 2015 के विश्व सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब हुई थी। हालांकि, सेमीफाइनल मुकाबले में हार कर बाहर हो गई थी। लेकिन, इस मुकाबले में धोनी टीम की डूबती हुई नईया को पार लगा रहे थे।
धोनी मैदान पर छक्के-चौको की बरसात कर रहे थे। इसी दौरान 66 रन के निजी स्कोर पर कैप्टन कूल को हरफनमौला खिलाड़ी ग्लैन मैक्सवेल ने एक सटीक थ्रो कर रन आउट कर दिया था। भारत को इस मैच में 95 रनों की करारी मात झेलनी पड़ी थी। इस हार के साथ ही भारत का विश्व कप जीतने का सपना भी टूट गया था।
महिलाओं को 2017 के फाइनल में मिली हार
मिताली राज की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) 2017 में एकदिवसीय विश्व कप के फाइनल तक पहुंची थी। जहां उसका मुकाबला इंग्लैंड की धाकड़ टीम से हुआ। इंग्लैंड को सिर्फ 228 रन पर सिमेटने के बाद भारत के पास जीत का अच्छा मौका था और अच्छी फॉर्म में चल रही कप्तान मिताली से भारतीय फैंस को बहुत उम्मीदें थीं लेकिन 13वें ओवर में ही वह रन आउट हो गईं। इसके बाद भी टीम जीत के करीब पहुंच गई थी और 16 गेंदों में सिर्फ 11 रनों की जरूरत थी लेकिन शिखा पांडे रन आउट हो गईं और टीम इंडिया हार गई।
2019 के सेमीफाइनल के नाजुक पल में धोनी का रन आउट
2019 में कीवी टीम के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल का थ्रो एक दम वैसा ही था जैसा 2023 के विश्व में हरमनप्रीत कौर का आउट होना था। न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में मुश्किल में टीम इंडिया थी और फिर महेंद्र सिंह धोनी टीम को जीत तक ले जा रहे थे लेकिन 49वें ओवर की तीसरी गेंद पर एक सटीक थ्रो पर वह रन आउट हो गए। उस रन आउट की याद और दर्द आज भी भारतीय फैंस के जहन में ताजा हैं। इस मुकाबले में भारत (Team India) को हर मिली थी।