IND vs BAN टेस्ट के प्रैक्टिस में टीम इंडिया के ओपनिंग जोड़ीदार का हुआ बुरा हाल, 2 बार इस खूंखार गेंदबाज ने सस्ते में किया शिकार, बढ़ी रोहित की टेंशन
Published - 17 Sep 2024, 11:07 AM

Table of Contents
IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ शुरु होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया प्रैक्टिस सेशन में जमकर पसीना बहा रही है। बीसीसीआई (BCCI) ने हाल ही में भारतीय टीम के फील्डिंग सेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर था जिसमें सभी खिलाड़ी मैदान पर फील्डिंग ड्रिल करते हुए नजर आए।
फील्डिंग के साथ खिलाड़ियों ने नेट्स में बल्लेबाजी और गेंदबाजी का अभ्यास भी किया। नेट्स में बल्लेबाजी के दौरान भारतीय टीम (Team India) का एक खिलाड़ी फॉर्म से जूझता हुआ नजर आया। ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से पहले रोहिट शर्मा (Rohit Sharma) की टेंशन बढ़ सकती है।
यह भी पढ़ेंः IPL करियर में इन 5 अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों पर लग चुका है कलंक, एक भी छक्का ना लगा पाने का उठा रहे हैं बोझ
प्रैक्टिस के दौरान परेशान दिखा ये बल्लेबाज
टेस्ट करियर में शानदार आगाज करने वाले युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) नेट सेशन में बल्लेबाजी के दौरान काफी परेशान दिखे। वह जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और अन्य तेज गेंदबाजों के खिलाफ जूझता हुए नजर आए।
स्विंग और बाउंस से परेशान होते हुए वह कई बार बीट हुए और गेंदों को उनके बल्ले का किनारा लेते भी देखा गया। इतना ही नहीं, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने जायसवाल को कई बार बोल्ड भी किया। जायसवाल को इसके बाद दिग्गज विराट कोहली (Virat Kohli) से बात करते देखा गया। दोनों ने एक साथ नेट्स में करीब 1 घंटा बल्लेबाजी की।
IND vs BAN सीरीज में तेज गेंदबाज कर सकते हैं परेशान
यशस्वी जायसवाल ने नेट्स में स्पिंन गेंदबाजों के बेहतर ढंग से खेला। उनका फुटवर्क भी कमाल का रहा। लेकिन तेज गेंदबाजी के सामने जूझना उनके लिए टेस्ट सीरीज में परेशानी खड़ी कर सकता है। बांग्लादेश के तेज गेंदबाजों की नजर भी जायसवाल की इस कमी पर होगी। दलीप ट्रॉफी में बल्लेबाजी के दौरान भी यशस्वी तेज गेंदबाजों के सामने कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे।
Yashasvi Jaiswal को दूर करनी होगी अपनी कमजोरी
टीम इंडिया को इस सीजन में 10 टेस्ट मैच खेलने हैं। भारत बांग्लादेश के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगा। इसके बाद भारतीय टीम की सबसे अहम सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हीं के घर में होगी। जायवाल इस टेस्ट सीजन में भारत के सबसे भरोसेमंदओपनर हैं। उन्हें आने वाले समय कई दिग्गज तेज गेंदबाजों का सामना करना है। ऐसे में उन्हें जल्द ही अपनी इस कमजोरी को दूर करना होगा।
यह भी पढ़ेंः श्रीलंका टेस्ट सीरीज के लिए ये 15 सदस्यीय टीम इंडिया भरेगी उड़ान, 5 खिलाड़ियों को डेब्यू को मौका, ऋषभ पंत कप्तान
Tagged:
IND vs BAN Rohit Sharma Virat Kohli yashasvi jaiswal