बांग्लादेश मुकाबले के लिए बदली टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी, अब गिल-अभिषेक नहीं ये 2 बल्लेबाज करेंगे पारी की शुरुआत
Published - 22 Sep 2025, 01:28 PM | Updated - 22 Sep 2025, 11:35 PM

Table of Contents
Team India: भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच एशिया कप 2025 में सुपर-4 का मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में भारत ने बड़ी आसानी से पाकिस्तान की टीम को रौंदते हुए सुपर-4 स्टेज का पहला मुकाबला अपने नाम कर लिया है।
अब भारतीय टीम (Team India) को सुपर-4 में अपना दूसरा मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ 24 सितंबर को खेलना है। और इस मुकाबले के लिए टीम में बदलाव हो गए हैं। आखिर क्या बदलाव हुए हैं हम आपको विस्तार से बताते हैं।
कब खेलना है Team India को बांग्लादेश से मुकाबला
एशिया कप 2025 में सुपर-4 के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान की टीम को भारत ने बड़ी आसानी से हराया। इस मुकाबले में काफी ज्यादा गहमागहमी भी देखने मिली। लेकिन इसके बावजूद जिस शालीनता के साथ भारतीय टीम (Team India) ने पाकिस्तान की टीम को जवाब दिया है उसे देखकर हर भारतीय फैंस खुश है। और अब भारत की निगाहें बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मुकाबले पर हैं।
अब भारतीय टीम (Team India) के सामने बांग्लादेश की चुनौती है। 24 सितंबर को मुकाबला खेला जाना है और इस मुकाबले में भारत की ओपनिंग जोड़ी बदल सकती है। गिल की जगह आखिर कौन खेलता हुआ नजर आ सकता है हम आपको बताते हैं।
बांग्लादेश मुकाबले के लिए बदली Team India की ओपनिंग जोड़ी
24 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले सुपर-4 के मुकाबले में भारतीय टीम (Team India) की ओपनिंग जोड़ी में बदलाव हो सकता है। क्योंकि पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में शुभमन गिल चोट का शिकार हो गए हैं। यही वजह है कि शायद वह बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मुकाबले में खेलते हुए दिखाई ना दें।
पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल को हैमस्ट्रिंग में खिंचाव हुआ था। गिल ने उसके बाद फिजियो को भी बुलाया लेकिन अगली ही गेंद पर वह फहीम अशरफ की गेंद पर क्लीन बोल्ड भी हो गए थे और उसकी वजह यही थी कि उनके पैर में काफी दर्द हो रहा था।
यह भी पढ़ें : एशिया कप 2025 से बाहर होने पर यशस्वी जायसवाल ने तोड़ी चुप्पी, चयनकर्ताओं को लेकर कही ये बड़ी बात
शुभमन की जगह यह खिलाड़ी करेगा ओपनिंग
बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में शुभमन गिल का खेलना बेहद मुश्किल लग रहा है। यही वजह है की भारतीय टीम (Team India) की ओपनिंग जोड़ी में बदलाव होगा और अभिषेक शर्मा के साथ संजू सैमसन पारी की शुरुआत करते नजर आ सकते हैं। पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में संजू कुछ खास नहीं कर सके थे लेकिन ओपनिंग में वह काफी रन बना सकते हैं।
एशिया कप में अब तक संजू सैमसन को मध्यक्रम में खिलाया गया है। ओमान के खिलाफ मुकाबले में संजू सैमसन ने अर्धशतक जड़ा था। हालांकि उसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में वह काफी संघर्ष करते नजर आए और हारिस रउफ की गेंद पर बोल्ड हो गए। लेकिन अब वह वापस अपनी ओपनिंग पोजीशन में खेलते नजर आ सकते हैं।
संजू और अभिषेक की जोड़ी से भारत को होगा फायदा
भारतीय टीम के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा तो लगातार ओपनिंग में रन बना रहे हैं। शुभमन गिल ने भी पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में उनका जबरदस्त साथ दिया। लेकिन गिल को लगी चोट की वजह से अब ओपनिंग जोड़ी में बदलाव होगा।
और उनके साथ संजू सैमसन पारी की शुरुआत कर सकते हैं जिनका अभिषेक शर्मा के साथ ट्रैक रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज में दोनों की ओपनिंग जोड़ी ने जमकर रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें : हारिस रउफ की घटिया हरकत, भारत के फाइटर जेट गिराने की दिखाई एक्टिंग, LIVE मैच के दौरान किया 6-0 का इशारा
नोट: इस आर्टिकल में लिखी गई सभी बातें मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार है। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।