डेब्यू से पहले ही खत्म हुआ Team India के इस खूंखार ओपनर का करियर, आंकड़े देख सिर पीट लेंगे आप
Published - 07 Nov 2024, 08:41 AM

Table of Contents
Team India: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के टेस्ट क्रिकेट को लेकर कई तरह के सवाल खड़े होने लगे हैं। टीम इंडिया (Team India) 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) की शुरुआत करेगी। इस सीरीज के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर ऐसा माना जा रहा है कि वह हमेशा के लिए टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। उनके रिप्लेसमेंट के लिए बोर्ड ने खिलाड़ियों का विकल्प ढूंढना शुरु कर दिया है। इसके लिए एक ऐसे खिलाड़ी का नाम सबसे ऊपर था, जिसे रोहित के बाद आने वाले समय का सुपरस्टार माना जा रहा था। लेकिन डेब्यू से पहले ही इस खिलाड़ी की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
ऑस्ट्रेलियाई धरती पर फेल हुए Abhimanyu Easwaran
इंडिया ए इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरा पर हैं, जहा वे मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दूसरा चार दिवसीय अनिधकृत टेस्ट मैच खेल रही है। इस मुकाबले की पहली पारी में अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। माइकल नेसर ने ईश्वरन को तीसरी ही गेंद पर आउट कर दिया। नेसर ने शॉट बॉल पर ईश्वरन को स्पिन में कैच कराकर टीम इंडिया (Team India) को पहला झटका दिया। पिछली 4 पारियों में इस खूंखार बल्लेबाज ने सिर्फ 24 रन ही बनाए है।
घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद मिला था मौका
अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) को उनके घरेलु प्रदर्शन कम दम पर टीम इंडिया (Team India) में शामिल किया गया था। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के बाद वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रिजर्व ओपनर हैं। ईश्वरन ने इस साल दलीप ट्रॉफी, ईरानी कप और रणजी ट्रॉफी में शतक जड़कर टीम इंडिया में एंट्री ली थी। इसके साथ ही ये बल्लेबाज फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 27 शतक भी जड़ चुका है। यही कारण था कि चयनकर्चाओं ने ऑस्ट्रेलियाई दौरे से पहले अभिमन्यु ईश्वरन पर इतना भरोसा जताया था।
BGT से पहले बढ़ी टीम इंडिया की टेंशन
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबले पर्थ के मैदान पर खेला जाएगा। रिपोर्ट्स की माने तो पहले टेस्ट के लिए रोहित शर्मा निजी कारणों से बाहर हो सकते हैं। रोहित की रिप्लेसमेंट के लिए ही अभिमन्यु ईश्वर को बतौर रिजर्व ओपनर टीम में शामिल किया गया था। लेकिन अभी तक ईश्वरन का बल्ला खामोश रहा है। पहले अनौपचारिक टेस्ट मैच में उनके बल्ले से सिर्फ 19 रन बनाए थे। ऐसे में उनके प्रदर्शन से सेलेक्टर्स और टीम इंडिया (Team India) की टेंशन जाहिर तौर पर बढ़ जाएगी।
यह भी पढ़ेंः KL Rahul के बल्ले में लगा जंग, ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ ही निकला दम, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले कटाई नाक
Tagged:
team india ind vs aus Abhimanyu Easwaran Border Gavaskar Trophy 2024-2025