साल 2026 के लिए भारत के ODI कप्तान-उपकप्तान का हुआ ऐलान, ये 2 खिलाड़ी संभालेंगे पूरे साल जिम्मेदारी

Published - 13 Dec 2025, 01:49 PM | Updated - 13 Dec 2025, 01:54 PM

Team India

भारतीय टीम (Team India) इस वक्त अपने घरेलू क्रिकेट सीजन में व्यस्त है। लगातार टीम को सीरीज खेलनी है। हाल ही में भारत ने वनडे सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को हराया है, और अब अगली चुनौती न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज है।

इसी बीच 20 साल 2026 में भारत की वनडे टीम का कप्तान और उपकप्तान कौन रहेगा इसके नाम का ऐलान कर दिया गया है। इन दो खिलाड़ियों को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। चलिए आपको विस्तार से बताते हैं।

साल 2026 के लिए Team India के वनडे के कप्तान और उप कप्तान का हुआ ऐलान

भारतीय टीम (Team India) को साल 2026 की शुरुआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। उसके बाद अफगानिस्तान, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, श्रीलंका, इन सभी टीमों के खिलाफ साल 2026 में टीम को वनडे सीरीज खेलनी है।

इसी को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई ने भारत के वनडे फॉर्मेट के कप्तान और उपकप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है। इन दो खिलाड़ियों को कप्तानी और उप कप्तानी की जिम्मेदारी बीसीसीआई के द्वारा दी गई है।

शुभ्मन गिल को दी गई कप्तानी की जिम्मेदारी

साल 2026 में भारत (Team India) को जितनी भी वनडे सीरीज खेलनी है उसमें कप्तानी की जिम्मेदारी शुभमन गिल संभालते हुए नजर आ सकते हैं। गिल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में भारत की वनडे फॉर्मेट की टीम का नया कप्तान नियुक्त किया था।

उसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में वह चोटिल हो गए और टीम का हिस्सा नहीं बन सके। अब गिल पूरी तरह से फिट है और न्यूजीलैंड के खिलाफ वह वनडे सीरीज में भारतीय टीम की कमान संभालते हुए दिखाई देंगे।

यह भी पढ़ें: रिंकू सिंह-जायसवाल-अय्यर बाहर, फ्लॉप गिल को जगह, टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया की घोषणा

श्रेयस अय्यर को मिली वनडे टीम की उप कप्तानी

भारतीय टीम (Team India) की कप्तानी तो शुभमन गिल के हाथों में रहेगी, लेकिन उप कप्तानी में जिम्मेदारी श्रेयस अय्यर को दी गई है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही दौरे पर श्रेयस अय्यर को भारत की वनडे फॉर्मेट की टीम का नया उप कप्तान बनाया गया था। उस सीरीज में श्रेयस अय्यर तीसरे वनडे मुकाबले में कैच लेते वक्त चोटिल हो गए थे और उसके बाद से वह अब तक बाहर चल रहे हैं।

साल 2026 आईपीएल से पहले श्रेयस अय्यर के पूरी तरह से फिट होने की संभावना है। ऐसे में जब वह फिट हो जाएंगे तो भारतीय टीम की उप कप्तानी की जिम्मेदारी वही संभालते हुए दिखाई देंगे।

हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में शुभमन गिल और अय्यर की गैर मौजूदगी में टीम (Team India की कप्तानी केएल राहुल ने की थी, और उपकप्तानी की जिम्मेदारी ऋषभ पंत को दी गई थी। लेकिन अब यह दोनों खिलाड़ी जब फिट हो जाएंगे तो यही दोनों टीम की कप्तानी और उपकप्तानी संभालते हुए दिखाई देंगे। श्रेयस अय्यर का हाल फिलहाल में प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा है।

यह भी पढ़ें: अफ्रीका टी20 सीरीज के बीच ही टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, सूर्या (कप्तान), गिल (उप-कप्तान), अभिषेक, तिलक....

Tagged:

shubman gill team india Suryakumar Yadav cricket news
CA Hindi News

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

न्यूजीलैंड

3 मैच
GET IT ON Google Play