भारतीय टीम का नया हार्दिक पंड्या तैयार, रणजी में 150 kmph की रफ्तार से झटके पहले 10 विकेट, फिर ठोके तूफानी 55 रन

Published - 28 Oct 2025, 05:00 PM | Updated - 28 Oct 2025, 05:01 PM

Hardik Pandya

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को तो हम सब जानते हैं। उन्होंने भारतीय टीम को अकेले अपनी दम पर कई मुकाबले जिताएं हैं. लेकिन अब भारतीय टीम को एक नया हार्दिक पांड्या मिल गया है।

इस खिलाड़ी ने रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की तरह ही बल्लेबाजी में कमाल दिखाया है। वहीं रफ्तार के मामले में तो उन्होंने भारत के बड़े-बड़े गेंदबाजों को पीछे छोड़ दिया है। आखिर कौन है यह नया हार्दिक पांड्या चलिए आपको विस्तार से उस खिलाड़ी के बारे में बताते हैं।

भारतीय टीम को मिला नया Hardik Pandya

भारत में इस वक्त घरेलू क्रिकेट सीजन का आगाज हो गया है। रणजी ट्रॉफी के मुकाबले लगातार खेले जा रहे हैं। इसी रणजी ट्रॉफी के एक मुकाबले में भारतीय टीम को एक नया हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) मिल गया है। क्योंकि इस खिलाड़ी ने बल्लेबाजी में रन भी बनाए हैं और गेंदबाजी में 10 विकेट भी हासिल कर लिए हैं।

हम जिस गेंदबाज की बात कर रहे हैं उस गेंदबाज का नाम आकिब नबी है जो जम्मू कश्मीर की टीम से खेलते हैं। उन्होंने राजस्थान के खिलाफ 10 विकेट भी हासिल किए हैं और बल्लेबाजी में 55 रन भी बनाये हैं। हर कोई उन्हें नया हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) कह रहा है।

रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में किया कमाल

दरअसल रणजी ट्रॉफी 2025-26 एलीट ग्रुप डी के मुकाबले में राजस्थान और जम्मू कश्मीर की टीम के बीच मुकाबला खेला जा रहा था। इस मुकाबले में जम्मू कश्मीर ने राजस्थान की टीम को एक पारी और 41 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। इस मुकाबले में जम्मू कश्मीर की टीम के स्टार ऑलराउंडर आकिब नबी ने पहली पारी में 14 ओवर में 29 रन देकर तीन सफलता हासिल की।

आकिब नबी यही नहीं रुके। उन्होंने दूसरी पारी में 24 रन देकर 7 सफलता हासिल की और कुल मिलाकर इस मुकाबले में 10 विकेट हासिल किये।लेकिन इसी मुकाबले में उन्होंने वह काम भी कर दिया जो भारतीय टीम के लिए हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) करते हैं।

Hardik Pandya

यह भी पढ़ें : 2026 टी20 वर्ल्ड कप और ओलंपिक मैचों के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया हुई स्पष्ट, सूर्या (कप्तान), अभिषेक, कुलदीप, रिंकू, गिल......

9वे नंबर पर आकर बल्लेबाजी में जड़ा अर्धशतक

जम्मू कश्मीर के स्टार खिलाड़ी की बात की जाए तो गेंदबाजी में तो यह जसप्रीत बुमराह जैसे खतरनाक तेज गेंदबाज की तरह ही रफ्तार के साथ गेंदबाजी कर रहा है। लेकिन जब बात बल्लेबाजी की आई तो यह खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) से बिल्कुल भी पीछे नहीं है। आकिब नबी ने राजस्थान के खिलाफ 9वे नंबर पर आकर बल्लेबाजी करते हुए 65 गेंद में 55 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें 8 चौके और दो शानदार छक्के शामिल रहे।

इस मुकाबले में आकिब नबी के शानदार हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत जम्मू कश्मीर ने राजस्थान की टीम के खिलाफ शानदार अंदाज में जीत हासिल की है। एक तरह से भारतीय टीम के लिए वह हार्दिक पांड्या की भी तलाश पूरी करते नजर आ रहे हैं। आकिब नबी के पास रफ्तार भी है और बल्ले से बड़े-बड़े चौके-छक्के लगाने की काबिलियत भी है।

यह भी पढ़ें : 4,4,4,4,4,4,6,6….भारत को मिला हार्दिक से भी तगड़ा ऑलराउंडर, 10 विकेट लेकर बल्ले से भी जड़े 55 रन

Tagged:

team india hardik pandya Ranji trophy cricket news

आकिब नबी ने राजस्थान की टीम के खिलाफ 10 विकेट हासिल किये है।

आकिब नबी ने रणजी ट्रॉफी में 10 विकेट हासिल किये।