मार्च 2026 में होगा टीम इंडिया के नए कप्तान का खुलासा, कोच गंभीर के चहेते के हाथों में टीम की कमान
Published - 29 Oct 2025, 03:40 PM | Updated - 29 Oct 2025, 03:43 PM
Table of Contents
Team India: अगले साल मार्च 2026 में टीम इंडिया को एक नया कप्तान मिलने वाला है। दरअसल, अगस्त में शुभमन गिल को पहली बार टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया था, जब भारतीय टीम ने इंग्लैंड का चुनौतीपूर्ण दौरा किया था और श्रृंखला को दो-दो की बराबरी पर समाप्त करके वापस स्वदेश लौटे थे।
इस सीरीज ने शुभमन की कप्तानी का लोहा मनवा दिया था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली गई वनडे सीरीज में गिल एंड कंपनी का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। भारत को यह सीरीज 1-2 के बड़े अंतर से गंवानी पड़ी थी। अब कोच गौतम गंभीर मार्च 2026 में अपने फेवरेट खिलाड़ी को टीम इंडिया (Team India) का नया कप्तान बना सकते हैं, जो कि काफी चौंकाने वाला फैसला रहने वाला है।
मार्च 2026 में Team India को मिलेगा नया कप्तान
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 26 वर्षींय युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को वनडे और टेस्ट टीम की कमान सौंप दी है, और पूरी उम्मीद है कि मार्च 2026 तक शुभमन गिल को टी20 टीम का कप्तान भी बना दिया जाए।
दरअसल, शुभमन को भारत के अगले तीनों प्रारूपों के कप्तान के तौर पर देखा जा रहा है और यही कारण है कि उन्हें टेस्ट और वनडे टीम (Team India) का कप्तान बनाया गया है, जबकि आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 के नजदीक होने के कारण गिल को फिलहाल सिर्फ उप कप्तान बनाकर रखा गया है, लेकिन टूर्नामेंट की समाप्ति के साथ ही उन्हें इस टीम (Team India) का कप्तान भी बना दिया जाएगा।
विश्व कप के बाद मिलेगी कप्तानी
भारतीय टी20 टीम (Team India) की कप्तानी इस समय सूर्यकुमार यादव के हाथों में है और अभी तक उनकी कप्तानी में भारत ने न ही कोई टूर्नामेंट गंवाया है और न ही कोई सीरीज में शिकस्त का सामना किया है। जुलाई 2024 में रोहित शर्मा के टी20 संन्यास के बाद सूर्या को कप्तान बनाया गया था, तब से लेकर अब तक उनकी कप्तानी में भारत ने एक भी सीरीज नहीं हारी है, जबकि उनके कप्तानी आंकड़े भी काफी जबरदस्त है।
हाल ही में सूर्या एशिया कप 2025 में कप्तानी करते नजर आए थे और उन्होंने इस टूर्नामेंट में एक भी मुकाबला गंवाए भारत को चैंपियन बनाया था। हालांकि, 35 साल के हो चुके सूर्या को केवल उनकी बढ़ती उम्र और बीसीसीआई की भविष्य की रणनीति के कारण उन्हें मार्च 2026 में इस जिम्मेदारी से मुक्त किया जा सकता है।
शुभमन के कप्तानी आंकड़े?
26 वर्षींय शुभमन गिल ने भारतीय टीम (Team India) और आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए अधिकांश कप्तानी की है। सबसे पहले बात हाल ही में खेली गई वनडे सीरीज की करते हैं। तीन मैच की सीरीज में गिल ने केवल एक मैच अपनी कप्तानी में जीता था तो दो मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, 7 टेस्ट मैचों में कप्तानी कर चुके गिल ने 4 मैच जीते हैं दो मैच उन्होंने गंवाए हैं। जबकि एक मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ था।
इसके अलावा शुभमन ने 5 टी20 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें से चार मैच उन्होंने जीते हैं और एक में हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा गिल ने 27 मैचों में गुजरात टाइटंस की कप्तानी की है, जिसमें 14 मैच उन्होंने जीते है तो 13 मैचों में उनकी टीम (Team India) को हार का सामना करना पड़ा है। बता दें कि, गिल के कप्तानी आंकड़े फिलहाल साधारण है, लेकिन उम्मीद है कि भविष्य में इन आंकड़ों में सुधार देखने को मिलेगा।
ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज खत्म होने के बाद रोहित शर्मा को मिला तोहफा, तो गिल-विराट को लगा तगड़ा झटका
ऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर