गुवाहाटी टेस्ट के लिए भारत के नए कप्तान-उपकप्तान घोषित, अब ये 2 खिलाड़ी संभालेंगे टीम की जिम्मेदारी

Published - 17 Nov 2025, 11:32 AM | Updated - 17 Nov 2025, 01:09 PM

Team India

भारत (Team India) और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर पहला टेस्ट मुकाबला खेला गया। इस टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है। अब टीम के सामने सीरीज बचाने की चुनौती आ गई है।

गुवाहाटी में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारत के कप्तान और उप कप्तान के नाम का ऐलान हो गया है। चलिए आपको उनके बारे में बताते हैं।

गुवाहाटी टेस्ट के लिए Team India के कप्तान उप कप्तान के नाम का हुआ ऐलान

भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच 22 नवंबर से दूसरा टेस्ट मैच खेला जाना है। इस दूसरे टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम (Team India) एक नए कप्तान और नए उप कप्तान के साथ उतरती हुई दिखाई दे सकती है। कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट में शुभमन गिल की अनुपस्थिति में ऋषभ पंत ने टीम की कमान संभाली थी, हालांकि उनकी कप्तानी में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।

ऋषभ पंत संभालेंगे कप्तानी की जिम्मेदारी

गुवाहाटी में 22 नवंबर से खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए दिखाई दे सकते हैं। गिल का दूसरे टेस्ट मैच में खेलना फिलहाल तय नहीं है। ऐसे में उनकी अनुपस्थिति में ऋषभ पंत के कंधों पर टीम की जिम्मेदारी हो सकती है। विकेटकीपर बल्लेबाज को इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम का नया उप कप्तान बनाया गया था। लेकिन अब उनके कंधों पर गुवाहाटी टेस्ट मैच में टीम की कमान हो सकती है।

यह भी पढ़ें: BN-A vs AF-A 8th T20 Prediction in Hindi: आज कौन रखेगा जीत का सिलसिला बरकरार? जानें रन, विकेट और विजेता की पूरी रिपोर्ट

केएल राहुल कर सकते हैं टीम की उप कप्तानी

गुवाहाटी में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम (Team India) की उप कप्तानी की बात की जाए तो गिल की अनुपस्थिति में ऋषभ पंत के टीम की कप्तानी करने की संभावनाएं हैं तो वहीं उप कप्तानी की जिम्मेदारी केएल राहुल के कंधों पर हो सकती है। केएल राहुल ने भारत की टेस्ट टीम की कप्तानी भी की है, ऐसे में वह पंत का साथ बखूबी अंदाज में निभा सकते हैं और अपने अनुभव साझा कर सकते हैं।

कब चोटिल हुए गिल?

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में भारतीय टीम (Team India) के कप्तान शुभमन गिल बल्लेबाजी करने आए। उन्होंने एक चौका भी लगाया लेकिन उसके बाद उन्हें गर्दन में तकलीफ महसूस हुई, जिसके बाद उन्हें रिटायर्ड होकर मैदान से बाहर जाना पड़ा। उसके बाद पूरे मैच के दौरान वह बल्लेबाजी करने नहीं आ सके और उन्हें अस्पताल में भर्ती भी करवाया गया।

हालांकि अब उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है लेकिन उनके दूसरे टेस्ट में खेलने की संभावनाएं बेहद कम है। गिल का ना खेल पाना भारतीय टीम के लिए एक बड़ा झटका हो सकता है।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के फैंस को बड़ा झटका, गिल समेत ये 4 खिलाड़ी चोट के चलते अफ्रीका ODI सीरीज से बाहर

Tagged:

shubman gill team india IND VS SA rishabh pant
CA Hindi News

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट 22 नवंबर से खेला जाना है।

भारत- दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट गुवाहाटी के मैदान पर खेला जाएगा।