IND vs BAN: कानपुर टेस्ट से 2 दिन पहले 14 सदस्यीय टीम का ऐलान, रूतुराज को मिली कप्तानी, तो ईशान की हुई वापसी

IND vs BAN: भारत और बांग्लेदाश (IND vs BAN) के बीच कानपुर के मैदान पर 27 सितंबर से खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले बीसीसीआई (BCCI) ने टीम इंडिया (Team India) के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। इस मैच के लिए बोर्ड ने कई युवा बल्लेबाजों को टीम में जगह दी है। साथ ही इस बार टीम की कप्तानी एक ऐसे खिलाड़ी के हाथों में है जिसने हाल ही में दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाया था।

 यह भी पढ़ेंः जसप्रीत बुमराह को लेकर जहीर खान ने दिया चौंकाने वाला बयान

इस टूर्नामेंट के लिए Team India का हुआ ऐलान

बीसीसीआई ने रणजी चैंपियन मुंबई के खिलाफ खेले जाने वाले ईरानी कप (Irani Cup) के लिए रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम घोषित कर दी है। दलीप ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी एक बार फिर इस घरेलू टूर्नामेंट में एक्शन में नजर आएंगे। बता दें कि ईरानी कप 2024 में रेस्ट ऑफ इंडिया का सामना 2023 की रणजी ट्रॉफी चैंपियन मुंबई से होगा। ये मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 1 से 5 अक्टूबर तक खेला जाएगा।

Ruturaj Gaikwad और Ishan Kishan की हुई वापसी

ईरानी कप में ऋतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन को भी जगह मिली है। ये दोनों ही खिलाड़ी रेस्ट ऑफ इंडिया टीम का हिस्सा होंगे। ऋतुराज को इस टीम की कप्तानी सौंपी गई है। उनकी कप्तानी में इंडिया सी दलीप ट्रॉफी 2024 में 3 मैचों में 1 जीत, 1 हार और 1 ड्रॉ के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर रही थी। इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया के सबसे दिग्गज बल्लेबाजों में से एक अजिंक्य रहाणे को मुंबई टीम का कप्तान बनाया गया है। मुंबई की टीम पिछले साल रहाणे की कप्तानी में ही रणजी ट्रॉफी की चैंपियन बनी थी।

IND vs BAN टेस्ट सीरीज में शामिल इन खिलाड़ियों को भी मिला मौका

भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया के सदस्य ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) और यश दयाल (Yash Dayal) को भी रेस्ट ऑफ इंडिया टीम में जगह दी गई है। अगर इन खिलाड़ियों को टेस्ट मैच में प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला तो इन्हें ईरानी कप के लिए रिलीज कर दिया जाएगा।

यहां देखे Irani Cup 2024 के लिए दोनों टीमें

रेस्ट ऑफ इंडिया टीमः ऋतुराज गायकवाड (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उपकप्तान), साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, सारांश जैन, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार, यश दयाल, रिकी भुई, शाश्वत रावत, खलील अहमद और राहुल चाहर।

मुंबई टीमः अजिंक्य रहाणे (कप्तान), पृथ्वी शॉ, आयुष म्हात्रे, मुशीर खान, श्रेयस अय्यर, सिद्धेश लाड, सूर्यांश शेडगे, हार्दिक तमोरे, सिद्धांत अधटराव, शम्स मुलानी, तनुष कोटियान, हिमांशु सिंह, शार्दूल ठाकुर, मोहित अवस्थी, मोहम्मद जुनैद खान और रॉयस्टन दियास।

यह भी पढ़ेंः रोहित शर्मा ने तैयार किया पैट कमिंस को उसके ही घर में चुप कराने का प्लान, इन 3 धुरंधरों के दम पर ऑस्ट्रेलिया करेंगे फतेह