भारतीय टीम का सबसे बड़ा हथियार हो गया बेकार, थोक के भाव बना रहा है जीरो पर जीरो

टीम इंडिया(Team India) इस समय दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी खेल रही है। हाल ही में भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज की। एक तरफ भारत टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रहा है।

author-image
Nishant Kumar
New Update
 Team India,  Suryakumar Yadav , ind vs eng

Team India : टीम इंडिया इस समय दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी खेल रही है। हाल ही में भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज की। एक तरफ भारत टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रहा है। लेकिन एक भारतीय खिलाड़ी के खराब प्रदर्शन ने सभी को निराश कर दिया है। हैरान करने वाली बात यह है कि उसने पिछले कुछ दिनों में भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है, जिसकी वजह से उसे भविष्य का स्टार खिलाड़ी माना जा रहा था। लेकिन अब वह लगातार फ्लॉप हो रहा है। एक-दो नहीं बल्कि पिछले काफी समय से उसका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। अब आइए जानते हैं कौन है यह खिलाड़ी

Team India का सबसे होनहार खिलाड़ी हो गया बेकार

Suryakumar Yadav Captain Till 2026

आपको बता दें कि टीम इंडिया (Team India) के सूर्यकुमार यादव को चैंपियंस ट्रॉफी में मौका नहीं मिला। वनडे में खराब प्रदर्शन की वजह से उन्हें मौका नहीं दिया गया। सूर्या का वनडे प्रदर्शन तो पहले से ही खराब था, अब टी20 में भी उनका प्रदर्शन खराब हो गया है। उन्होंने काफी समय से टी20 में रन नहीं बनाए हैं। उनका फॉर्म भी काफी खराब है। हाल ही में विदर्भ के खिलाफ रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल मैच में उन्होंने शून्य और 23 रन बनाए। हैरान करने वाली बात यह है कि इन मैचों में ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी उन्होंने इतना खराब प्रदर्शन किया है।

सूर्यकुमार यादव का हालिया फॉर्म खराब

हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 28 रन बनाए, जो किसी सीरीज में किसी भारतीय (Team India)कप्तान का सबसे खराब प्रदर्शन है। पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन पारियों में वह सिर्फ 26 रन ही बना पाए थे। आंकड़े इस बात को साफ तौर पर दर्शा रहे हैं। कभी एबी डिविलियर्स से तुलना किए जाने वाले सूर्या इस समय खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। खराब फॉर्म के चलते उनके टी20 कप्तानी खोने की संभावना है। 

अब तक भारत के लिए ऐसा रहा है उनका प्रदर्शन

सूर्यकुमार यादव के टी20 करियर की बात करें तो उन्होंने 83 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 167.9 की स्ट्राइक रेट से 2598 रन बनाए हैं। उन्हें टी20 में 350 छक्के लगाने के लिए 9 और छक्कों की जरूरत है। उन्होंने टी-20 में 4 शतक और 21 अर्धशतक बनाए हैं।

ये भी पढ़िए: 6,6,6,6,6,6.... ऋतुराज गायकवाड़ का तूफानी धमाल, 26 गेंदों में ठोके ताबड़तोड़ 136 रन, छक्कों की बरसात से मचाया कोहराम

Ind vs Eng Suryakumar Yadav team india