गले पहनाई माला, हाथ में दिया नारियल पानी, बैंगलोर में टीम इंडिया का 8वीं जीत पर हुआ ग्रैंड वेलकम, वायरल हुआ VIDEO
Published - 07 Nov 2023, 05:45 AM

Table of Contents
Team India: भारतीय क्रिकेट टीम का विश्व कप 2023 में शानदार सफर रहा है. टीम इंडिया (Team India) ने लीग चरण के अपने सभी 8 मैच जीत लिए हैं और अंकतालिका में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुँच चुकी है. भारतीय टीम का लीग चरण का आखिरी मैच नीदरलैंड (IND vs NED) के साथ बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है. मैच के लिए भारतीय क्रिकेट टीम बेंगलुरु पहुँच गई है. वहां टीम का भव्य स्वागत किया गया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
टीम के खिलाड़ियों का बैंगलोर में हुआ भव्य स्वागत
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/11/Team-India-1-2.jpg)
नीदरलैंड के खिलाफ अपने आखिरी लीग मैच के लिए बेंगलुरु पहुँची टीम इंडिया (Team India) का होटल में भव्य स्वागत किया गया. होटल की महिला कर्मचारियों ने खिलाड़ियो का माला पहनाकर स्वागत किया गया. वायरल हो रहे वीडियो में कप्तान रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और ईशान किशन जैसे खिलाड़ी दिख रहे हैं.
View this post on Instagram
साउथ अफ्रीका को रौंदकर टेबल टॉपर बनी टीम इंडिया
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/11/IND-vs-SA-2023.jpg)
भारतीय टीम के हौसले इस विश्व कप में बुलंद हैं. टीम इंडिया (Team India) ने अपने शुरुआती 7 मैचों के बाद 8 वें मैच में दक्षिण अफ्रीका को उसी अंदाज में हराया जिस अंदाज में बाकी टीमों को हराया था. मैच के पहले साउथ अफ्रीका द्वारा कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद की जा रही है. लेकिन भारत द्वारा दिए 327 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका सिर्फ 83 रन पर ढ़ेर हो गई और मैच 243 रन के बड़े अंतर से हार गई. साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली इस जीत के बाद टीम इंडिया का हौसला सातवें आसमान पर है.
क्या नीदरलैंड दे पाएगी टक्कर?
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/07/Netherlands-4.jpg)
नीदरलैंड का विश्व कप 2023 में अच्छा प्रदर्शन रहा है. इस टीम ने साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश जैसी टीमों को हराया है. साथ ही कई मैचों में काफी करीबी हार का सामना करना पड़ा है. देखना होगा कि ये टीम जब टीम इंडिया (Team India) के सामने आती है तो कैसा प्रदर्शन करती है.
ये भी पढ़ें- फिट होने के बाद भी ऋषभ पंत की टीम इंडिया में नहीं होगी वापसी, यह चौंका देने वाली वजह आई सामने
Tagged:
IND vs NED Mohammed Shami Rohit Sharma World Cup 2023 team india