T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज और अमेरिका संयुक्त रुप से जून में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की मेजबानी करने का मौका मिला है. इस ICC टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें अभी से तैयारियों में जुट गई है. जिसमें कुछ ही महीने का समय बचा है. वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल हारने के बाद टीम इंडिया की निगागें टी20 वर्ल्ड कप पर होगी. इस टूर्नामेंट से जुड़ी बडज़ी जानकारी सामने आ रही है कि भारतीय टीम का शेड्यूल जारी कर दिया है. आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं कि रोहित शर्मा एंड कंपनी कब और कहां किस टीम के साथ भिड़ने वाली है?
T20 World Cup 2024 के शेड्यूल का हुआ ऐलान
भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से आयरलैंड के खिलाफ करने जा रही है. भारत इस टीम के खिलाफ अपना मैच खेलने मैदान पर उतरेगी. दूसरा और इस लीग का सबसे हाईवोल्टेज मुकाबला 9 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा.जिस पर पूरी दुनिया की निगाहें रहने वाली है.
जबकि तीसरा मैच USA से 12 जून और चौथा मुकाबला 15 जून को कनाड़ा के साथ खेला जाएगा. जानकारी के लिए बता दें कि ICC की ओर से अभी ऑफिशियली शेड्यूल (Schedule) घोषणा नहीं की गई है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जल्द तारीखों का ऐलान किया जा सकता है.
विराट-रोहित के खेलने पर संशय बरकरार
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत को इस साल वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद टीम के खेमें से कलह की खबरें सामने आई. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की प्लानिंग का हिस्सा नहीं. मुख्य चयनकर्ता जल्द ही इस मसले पर बीसीसीआई के साथ एक मीटिंग करने जा रहे हैं. जिसमें यह फैसला लिया जा सकता हैं कि विरात-रोहित को टी20 विश्व कप के स्क्वाड में शामिल किया जाए या नहीं. इन दोनों खिलाड़ियों के खेलने पर अभी सस्पेंस बना हुआ है.
India's likely schedule in T20 World Cup 2024.
India vs Ireland on June 5th.
India vs Pakistan on June 9th.
India vs USA on June 12th.
India vs Canada on June 15th. pic.twitter.com/1OtZBLZTw8— Johns. (@CricCrazyJohns) January 4, 2024
यह भी पढ़े: 5 खिलाड़ी जो एशिया कप से ठीक पहले करेंगे संन्यास का ऐलान, एक तो 152.5 kmph की रफ़्तार से उखाड़ता स्टंप्स