6,6,6,6,6,6,6,..... टीम इंडिया की लेडी अभिषेक शर्मा ने मचाई तबाही, 35 बॉल पर ठोके 106 रन, 302 का स्ट्राइक रेट
Published - 18 Oct 2025, 04:38 PM | Updated - 18 Oct 2025, 04:45 PM

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) का नाम इस वक्त हर भारतीय फैंस की जुबां पर रहता है। बीते कुछ महीनों में अभिषेक शर्मा ने जो भारतीय क्रिकेट के लिए किया है उससे उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा बढ़ गई है।
लेकिन इसी बीच भारतीय टीम की एक लेडी अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने घरेलू क्रिकेट में तूफान मचा दिया है। हर कोई उनकी बल्लेबाजी को देखकर यही कह रहा है कि यह तो लेडी अभिषेक शर्मा है। आखिर कौन है वह खिलाड़ी चलिए आपको विस्तार से बताते हैं....
T20 क्रिकेट में लेडी Abhishek Sharma ने जड़ा ताबड़तोड़ शतक
भारतीय महिला टीम की स्टार महिला खिलाड़ी किरण नवगिरे ने महिला T20 टूर्नामेंट में ताबड़तोड़ अंदाज में शतक जड़ दिया है। या यूं कहें कि जिस तरह से अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) गेंदबाजों की धुनाई करते हैं कुछ इस तरह से किरण नवगिरे ने भी कर दिया है। उन्होंने मात्र 34 गेंद में शानदार शतक जड़ दिया है।
दरअसल, महिला T20 ट्रॉफी में उन्होंने सिर्फ 34 गेंद में शतक लगाकर T20 फॉर्मेट में सबसे तेज शतक बनाकर इतिहास रच दिया है। किरण ने न्यूजीलैंड की टीम की स्टार खिलाड़ी सोफी डिवाइन के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है जिनके नाम महिला क्रिकेट में T20 फॉर्मेट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड था।
किरण नवगिरे ने तोड़ा सोफी डिवाइन का यह रिकॉर्ड
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) की तरह ही T20 क्रिकेट में आक्रामक बल्लेबाजी करने वाली बल्लेबाज किरण नवगिरे ने सिर्फ 34 गेंद में शतक जड़कर न्यूजीलैंड की टीम की बल्लेबाज सोफी डिवाइन के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है। डिवाइन ने साल 2021 में न्यूजीलैंड के घरेलू क्रिकेट में ओटागो के खिलाफ सिर्फ 36 गेंद में शतक जड़कर T20 क्रिकेट का सबसे तेज शतक बनाया था।
यह भी पढ़ें: W,W,W,W,W,W… मोहम्मद शमी ने रणजी में मचाई तबाही, 7 विकेट लेकर अजीत अगरकर को दिया मुंहतोड़ जवाब
302 की स्ट्राइक रेट से जड़ा शतक
इस मुकाबले की अगर बात की जाए तो महिला क्रिकेट में अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) की तरह आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करने के लिए पहचानी जाने वाली किरण नवगिरे महाराष्ट्र की टीम की ओर से खेल रही थी। उन्होंने नागपुर के खिलाफ महिला T20 के मुकाबले में सिर्फ 34 गेंद में शतक जड़ा है। इस मुकाबले में उन्होंने 35 गेंद में 106 रनों की पारी खेली जिसमें 14 चौके और सात छक्के शामिल रहे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 302.86 का रहा।
🚨 Record Alert 🚨
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) October 17, 2025
1️⃣0️⃣6️⃣* Runs
3️⃣5️⃣ Balls
3️⃣0️⃣2️⃣.8️⃣6️⃣ Strike Rate
1️⃣4️⃣ Fours & 7️⃣ Sixes
Kiran Navgire has smashed the fastest hundred in the Senior Women's T20 Trophy 😮
She achieved the feat in 34 balls, playing for Maharashtra against Punjab in Nagpur 👏
Watch 📽️… pic.twitter.com/cxMApreNKS
आखिर कौन है सबसे तेज शतक जड़ने वाली किरण नवगिरे?
किरण नवगिरे की बात की जाए तो किरण क्रिकेट के मैदान पर कोई नया नाम नहीं है। वह भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुकी है और साल 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने T20 डेब्यू भी किया था। उन्होंने अब तक भारतीय टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में छह T20 मुकाबले खेले हैं। हालांकि उन्हें आईसीसी महिला वनडे विश्व कप में टीम में जगह नहीं मिल सकी है। उन्होंने T20 क्रिकेट में सैकड़ा जड़कर वापसी के लिए दरवाजा खटखटा दिया है।
यह भी पढ़ें: मिथुन मन्हास ने चुने ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए भारत के कप्तान-उपकप्तान, ये 2 खिलाड़ियों को दी गई बादशाह