New Update
विराट कोहली (Virat Kohli) क्रिकेट जगत का एक ऐसा नाम जो आज किसी परिचय का मोहताज नहीं है। साल 2018 में अपने करियर की शुरुआत करने वाले इस बल्लेबाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसे कारनामे किए हैं, जिनकी बराबरी करना बल्लेबाजों के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं है। उनके जैसा खिलाड़ी टीम में होना भारत के लिए किसी बड़ी वरदान से कम नहीं है।
बता दें कि कुछ साल पहले तक एक खिलाड़ी को टीम इंडिया का दूसरा विराट कोहली (Virat Kohli) माना जाता था। जब इस बल्लेबाज ने अपने आईपीएल डेब्यू किया था तो कयास लगाए जा रहे थे कि ये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खूब नाम कमा सकता है। लेकिन अब ये खिलाड़ी अचानक टीम से गायब हो गया है।
टीम का दूसरा Virat Kohli माना जा रहा था ये खिलाड़ी
- भारतीय धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। उनकी बल्लेबाजी ने भारत को कई अहम मैच में जीत दिलाई है।
- हालांकि, उनके जैसा खिलाड़ी ढूंढ पाना टीम इंडिया मैनेजमेंट के लिए काफी मुश्किल है। लेकिन कुछ सालों पहले एक भारत को एक ऐसा खिलाड़ी मिला था, जिसकी तुलना विराट कोहली (Virat Kohli) से की जा रही थी।
- आईपीएल में धुआंधार बल्लेबाजी कर इस बल्लेबाज ने सभी का ध्यान खींचा। लेकिन जब इसको टीम इंडिया में मौका दिया गया तो इसने अपनी फ्लॉप प्रदर्शन से दर्शकों को निराश किया।
Virat Kohli से होती थी तुलना
- बैक टू बैक फ्लॉप प्रदर्शन करने के बाद इस खिलाड़ी ने अपने लिए मुश्किलें खड़ी की और 68 इंटरनेशनल मैच खेलकर अपना करियर खत्म कर लिया।
- दरअसल, भारतीय चयनकर्ताओं ने दाएं हाथ के बल्लेबाज मनीष पांडे को साल 2015 में डेब्यू करने का मौका दिया था। उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले।
- मनीष पांडे ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत तो शानदार की थी। 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 71 रन जड़ने के बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के सामने 81 गेंदों पर 104 रन बनाए।
IPL में मचाया है धमाल
- उनकी इस पारी की मदद से भारत जीत दर्ज करने में कामयाब रहा, जिसके बाद से उन्हें टीम इंडिया के भविष्य के रूप में देखा जाने लगा।
- लेकिन अपनी इंजरी और प्रदर्शन में गिरावट की वजह से वह टीम से अंदर बाहर होते रहे। इसका नतीजा यह हुआ कि मनीष पांडे अपने करियर को सफल और बड़ा नहीं कर सके।
- मनीष पांडे ने 29 वनडे मैच में एक शतक की मदद से 566 रन और 39 टी20 मैच में 709 रन बनाए हैं। अगर उनके आईपीएल करियर पर नजर डाले तो 171 मैच में उन्होंने 3850 रन जड़े हैं।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लेंगे संन्यास!
- भारतीय टी20 लीग में मनीष पांडे शतक भी जड़ चुके हैं। वह आईपीएल में सेंचुरी पूरी करने वाले पहले बल्लेबाज हैं। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके नाम कोई भी बड़ा रिकॉर्ड नहीं दर्ज है।
- वहीं, अब भारतीय चयनकर्ता मनीष पांडे को टीम इंडिया में जगह देने में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं. इसीलिए कहा जा रहा है कि वह किसी भी वक्त अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, गंभीर नहीं दे रहे बांग्लादेश सीरीज में मौका