जबरदस्ती इस खिलाड़ी को स्टार बनाने पर तुले हैं गौतम गंभीर, हर मुकाबले में जरूरत से ज्यादा मिल रहा है मौका
Published - 29 Jan 2025, 10:44 AM

Table of Contents
Gautam Gambhir: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट खेली जा रही है. इस सीरीज के शुरुआत 2 मुकाबले में सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी को जीत मिली. जबकि तीसरे मुकाबले में भारत को 26 रनों से हार मिली. हालांकि, बीच में कुछ ऐसे भी पल आए जब ऐसा लगा रहा था कि इंडिया यहां से मैत आसानी से जीत जाएगा. लेकिन, ऐसा नहीं हो सका. एक खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से काफी निराश किया. लेकिन, हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) उस खिलाड़ी पर खुलकर मेहरबानी लुटा रहे हैं. आइए आपको बताते हैं उस फ्लॉप खिलाड़ी के बारे में...
इस फ्लॉप खिलाड़ी पर मेहबान है Gautam Gambhir
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/29/GJKFaIo8m23tBm0fJR9C.png)
इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1 या 2 नहीं बल्कि पूरे 4 ऑल राउंडर्स को चुना गया है. जिसमें वाशिंगटन सुंदर का नाम भी शामिल है. उन्हें इस सीरीज के 2 मुकाबलों में खेलने का मौका मिला. जिसमें सुंदर ने चेन्नई मैच में 26 और राजकोट मुकाबले में 6 रनों की पारी खेली.
वहीं 2 मैचों मैचों में साधार गेंदबाजी की और 1 विकेट ही ले सके. जिसके बाद फैंस वाशिंगटन सुंदर के प्लेइंग-11 में शामिल होने पर सवाल खड़ा कर रहे हैं. लेकिन, हेड कोच है कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) उन्हें एकादश से बाहर किए जाने की जहमत ही नहीं दिखा पा रहे हैं.
वाशिंगटन सुंदर ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर BGT में किया निराश
टीम इंडिया के स्पिर ऑल राउंडर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में खेलने का मौका मिला. उन्होंने 3 टेस्ट मैच खेले. जिनकी 6 पारियों में सिर्फ 1 ही अर्धशतक लगाया. जबकि गेंदबाजी में 5 विकेट चटका पाए. इससे पहले उन्हें बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ भी टीम में शामिल किया गया था. इस दौरान भी उन्होंने बल्ले और गेंद से कोई खास प्रदर्शन नहीं किया.
चैंपियंस ट्रॉफी में डुबे सकते हैं टीम की नैय्या!
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और कप्तान रोहित शर्मा ने बैटिग ऑल राउंडर की वजह से वाशिंगटन सुंदर को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुना हैं. लेकिन, उनकी मौजूदगा फॉर्म देखने के बाद लग रहा है कि वह इस आईसीसी टूर्नामेंट में कुछ खास नहीं कर पाएंगे. उनके टीम में शामिल किए जाने के बाद सुनील गावस्कर और इरफान पठान जैसे खिलाड़ियों ने सवाल उठाया कि उनकी जगह शानदार फॉर्म में चल रहे नीतीश कुमार रेड्डी को चुना जाना चाहिए था दो सुंदर से एक बेहतर विकल्प साबित हो सकते थे.
यह भी पढ़े: न्यूजीलैंड की धरती पर धमाल मचाने को तैयार 15 सदस्यीय टीम इंडिया! नए कप्तान और उपकप्तान के साथ दिखेगा नया जोश