New Update
Team India: भारत में खेले जा रहे दलीप ट्रॉफी में युवा खिलाड़ी विस्फोटक प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। इस बीच टूर्नामेंट में गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला, जिसकी वजह से अब टीम इंडिया से बाहर चल रहे खिलाड़ियों के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई है। इसी कड़ी में भारत के स्विंग के बादशाह कहे जाने वाले गेंदबाज टीम से बाहर होते नजर आ रहे हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस खिलाड़ी के दिन टीम (Team India) में लगभग पूरे हो चुके हैं, जिसके चलते वह जल्द ही संन्यास का ऐलान कर देंगे।
Team India में पूरे हुए इस स्विंग के बादशाह के दिन
- हम यहां जिस खिलाड़ी का जिक्र कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि स्विंग के बादशाह माने जाने वाले भुवनेश्वर कुमार हैं। साल 2012 में डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी ने अपने करियर की शुरुआत शानदार अंदाज में की थी।
- पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलते हुए उन्होंने चार ओवर में नौ रन खर्च किए और तीन विकेट झटकी। उनकी इस गेंदबाजी से भारतीय टीम प्रबंधन और फैंस काफी प्रभावित हुए थे।
- जिसके बाद उन्हें टीम (Team India) में लगातार मौके दिए जाने लगे। बल्लेबाजों पर कहर बरपाकर भुवनेश्वर कुमार ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी पहचान बनाई। लेकिन हाल के दिनों में उन्हें अपनी लंबाई और सटीकता से भटकते देखा गया है।
जल्द कर सकते हैं संन्यास का ऐलान
- साल 2022 में खेले गए एशिया कप और आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भुवनेश्वर कुमार की गेंदबाजी ने सभी को काफी निराश किया था। वह टीम के लिए काफी महंगे साबित हुए।
- इसके अलावा उनकी स्विंग भी उतनी कारगर साबित नहीं हुई जिसके लिए वह जाने जाते हैं। इसकी वजह से भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाया।
- वह पिछले दो साल भुवनेश्वर कुमार भारत की जर्सी नहीं पहन पाए हैं। वहीं, अब उनकी वापसी और भी मुश्किल हो गई है। नवंबर 2022 में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला खेला था।
Team India के लिए खेले हैं 200 से भी ज्यादा मैच
- हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, अर्शदीप सिंह जैसे युवा तेज गेंदबाजों के उभरने के बाद भुवनेश्वर कुमार की टीम इंडिया में वापसी और भी मुश्किल हो गई है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि वह जल्द ही क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।
- भुवनेश्वर कुमार ने भारत के लिए 21 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उनके हाथ 63 विकेट लगे हैं। 121 वनडे मैच की 120 पारियों में वह 141 सफलताएं हासिल कर पाए हैं। 82 टी20 इंटरनेशनल मैच में उन्होंने 90 विकेट निकाली है।
यह भी पढ़ें: भारत-बांग्लादेश सीरीज़ के लिए कार्यक्रमों का ऐलान, जानें कब और कहां खेले जाएंगे तमाम मुकाबले