एशिया कप 2025 में ओमान-पाकिस्तान से भी बुरी होगी टीम इंडिया की हालत, सुपर-4 में पहुंचने से पहले ही हो जाएगी बाहर

Published - 07 Aug 2025, 10:08 AM | Updated - 07 Aug 2025, 10:36 AM

Team India, Asia Cup 2025,  ind vs pak ,  Jasprit Bumrah

Asia Cup 2025 : एशिया कप 2025 आगामी महीने 9 सितंबर से शुरू होने जा रहा है। पहला मैच अफग़ानिस्तान और हांगकांग के बीच खेला जाएगा। भारतीय टीम 10 सितंबर से यूएई के खिलाफ खेलकर अपने टूर्नामेंट की शुरुआत करने जा रही है। इस टूर्नामेंट में भारत का दबदबा इतिहास के पन्नों में देखने को मिलता है। टूर्नामेंट में अब सबसे ज्यादा खिताब भारतीय टीम ने ही जीते है।

इतना ही नहीं, कई बार टीम सेमीफाइनल तक भी पहुँची है। लेकिन इस बार ऐसा होना मुश्किल लग रहा है। काफी हद तक इस बात की संभावना है कि टीम इंडिया के लिए सुपर 4 के लिए भी क्वालीफाई करने के लाले पड़ सकते हैं। आखिर ऐसा हम क्यों कह रहे हैं, जानने के लिए पढ़ें ये पूरी खबर।

टीम इंडिया को इन 4 वजहों से Asia Cup 2025 में मिल सकती है हार

दरअसल, एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में टीम इंडिया के अच्छा प्रदर्शन न करने के चार मुख्य कारण हैं।सबसे पहले, टीम इंडिया को एशिया कप 2025(Asia Cup 2025) में चोटिल खिलाड़ियों की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत चोटिल हैं। पंत के इंग्लैंड दौरे पर पैर में फ्रैक्चर हो गया था। बुमराह के भी पैर में चोट की समस्या है। अब इन दोनों का न होना बड़े मैचों में भारत के लिए नुकसानदेह है।

खासकर जसप्रीत बुमराह का न होना टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी समस्या है। क्योंकि बुमराह विकेट टेकर गेंदबाज हैं और उनके खिलाफ बल्लेबाजी करना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं है। साथ ही, जरूरत के समय टीम को विकेट लेकर कैसे मजबूत स्थिति में लाना है उसे बखूबी तरीके से जानते हैं।

इसलिए उनके जैसा गेंदबाज होना किसी लग्जरी से कम नहीं है। लेकिन उनको लेकर जिस तरह की मीडिया रिपोर्ट्स आ रही हैं उसे देखते हुए ये कहना संभव है कि अगर वो इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बनते हैं तो टीम इंडिया को इससे बड़ा नुकसान होगा।

फॉर्म में नहीं हैं रिंकू सिंह

टीम इंडिया को एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में सबसे बड़ा नुकसान रिंकू सिंह की खराब फॉर्म से भी हो सकता है। आपको बता दें कि जब रिंकू ने डेब्यू किया था, तब उनका प्रदर्शन काफी अच्छा था। लेकिन डेब्यू के बाद से उनके प्रदर्शन में लगातार गिरावट आई है। अगर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनकी पिछली 8 पारियों के स्कोर पर नज़र डालें, तो उन्होंने 8, 11, 9, 8, 0, 0, 0, 0, 0 और 0 रन बनाए हैं।

सीनियर खिलाड़ियों के बिना खेलेगी टीम इंडिया

यह पहली बार है, जब टीम इंडिया विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा के बिना किसी बड़े टूर्नामेंट (Asia Cup 2025) में खेलने जा रही है। मालूम हो कि ये तीनों दिग्गज खिलाड़ी पिछले साल टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।

ऐसे में भारत इन तीनों दिग्गजों के बिना मैदान में उतरेगा, जिनकी बदौलत टीम इंडिया ने एशिया कप में दबदबा बनाया है। हालाँकि, युवा खिलाड़ी बेहद प्रतिभाशाली हैं और टीम को हर परिस्तिथि में मैच जिताना जानते हैं। लेकिन अनुभवी खिलाड़ियों के न होने से टीम इंडिया को मुश्किल समय में दबाव झेलने की काबिलियत नहीं है, जो भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा साबित हो सकता है।

सूर्यकुमार यादव को बड़े टूर्नामेंटों में कप्तानी का अनुभव नहीं

रोहित शर्मा के बाद टी20 में टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव के कंधों पर है। उन्होंने कप्तान के तौर पर अच्छा प्रदर्शन भी किया है। लेकिन बड़े टूर्नामेंटों में दबाव की स्थिति में कप्तानी कैसे संभाली जाए, इसका अनुभव उनके पास नहीं है।

खासकर पाकिस्तान जैसे दबाव वाले मैच में सूर्या की असली कप्तानी की परीक्षा होगी। अगर वह उस मैच में शांतचित्त होकर खेलते हैं और सही फैसले लेते हैं, तो निस्संदेह एशिया कप (Asia Cup 2025) में भारत को फायदा होगा। लेकिन अगर कप्तान इसमें विफल रहे तो सुपर-4 में भी टीम इंडिया के लिए जगह बनाना मुश्किल हो जाएगा।

ये भी पढिए : शुभमन गिल (कप्तान), रोहित, कोहली, श्रेयस, जुरेल, हार्दिक, अक्षर... इंग्लैंड ODI सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने

Tagged:

team india IND vs PAK cricket news Asia Cup 2025 Asia Cup 2025 Schedule
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर