Ajinkya Rahane: दक्षिण अफ्रीका और भारत (SA vs IND) के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मुकाबला जारी है। 26 दिसंबर को इस मैच के पहले दिन का खेला गया, जिसमें मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए टीम इंडिया को बुलाया। लेकिन भारतीय बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके और रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखाई दिए।
विदेशी जमीन पर भारत की ऐसी हालत देख पूर्व भारतीय खिलाड़ी का खून खौल गया और उन्होंने टीम इंडिया के सिलेक्टर्स को फटकार लगाई। साथ ही उन्होंने दावा किया कि अगर टीम (SA vs IND) में अजिंक्य रहाणे होते तो कहानी कुछ और होती।
SA vs IND: भारत की बुरी हालत देख भारतीय दिग्गज को आई अंजिक्य रहाणे की याद
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स के एक शॉ में बातचीत करते हुए कहा कि अगर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अजिंक्य रहाणे का चयन किया जाता तो कहानी अलग होती। उन्होंने 2018/19 सीरीज (SA vs IND) के दौरान जोहनसबर्ग मैच को याद किया और कहा कि शुरुआती दो मुकाबलों में अजिंक्य रहाणे को मौका नहीं दिया था लेकिन जब उन्हें आखिरी मैच में शामिल किया तो उन्होंने भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। सुनील गावस्कर ने बताया,
"पांच साल पहले जोहान्सबर्ग की पिच के बारे में लोग बात कर रहे हैं और मैं वहां था। हां वहां की पिच पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं था और अजिंक्य रहाणे, जिन्हें शुरुआती दो मैच के लिए चुना नहीं गया था उनको तीसरे मैच में मौका मिला। और उन्होंने दिखाया कि टीम इंडिया ने क्या मिस किया क्योंकि इससे पहले भारत शुरुआती कुछ टेस्ट मैच इतने बड़े अंतर से नहीं हारा था। क्योंकि रहाणे ओवरसीज के अच्छे खिलाड़ी हैं और शायद अगर वह आज होते तो कहानी पूरी तरह से अलग होती।"
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
SA vs IND: Ajinkya Rahane ने खेली थी मैच जिताऊ पारी
साल 2018 में भारत ने दक्षिण अफ्रीका (SA vs IND) दौरा किया था, जिसमें तीन टेस्ट मुकाबलों की सीरीज खेली गई थी। शुरुआती दो मुकाबलों में टीम इंडिया को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। पहले मैच में भारतीय टीम के हाथ 72 रन से शिकस्त लगी, जबकि दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने 135 रन से कब्जा किया।
इसके बाद तीसरे मैच में कप्तान विराट कोहली ने अजिंक्य रहाणे को मौका दिया, जिसका उन्होंने फायदा उठाया और प्रभावशाली प्रदर्शन किया। हालांकि, पहली पारी में वह 9 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने 48 रन की उपयोगी पारी खेली। इस मैच में भारत ने 63 रन से जीत हासिल की।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू