New Update
Ajit Agarkar: भारत के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) को जून में भारतीय क्रिकेट टीम का चीफ सिलेक्टर नियुक्त किया गया. जिसके बाद उनके नेतृत्व में कई युवा खिलाड़ियों की किस्मत चमकी, लेकिन, इस बात में कोई दोहराय नहीं कि कुछ प्लेयर्स को शानदार प्रदर्शन के बाद भी टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.
वहीं हम आपको ऐसे खिलाड़ी के बारे में बता रहे हैं जिसे मुख्य चयनकर्ता ने टीम इंडिया तो छोड़िए दिलीप ट्रॉफी 2024-25 में भी शामिल करने लायक नहीं समझा. आइए जानते हैं उस प्लेयर के बारे में...
Ajit Agarkar ने इस खिलाड़ी को कहीं का नहीं छोड़ा
- बीसीसीआई और मुख्यचयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) की सहमती से दिलीप ट्रॉफी के लिए 4 टीमों के स्क्वाड की घोषणा कर दी गई है.
- इस टूर्नामेंट में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को जगह नहीं मिली है. जबकि ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत, एन जगदीशन, अभिषेक पोरेल, आर्यन जुयाल,केएस भरत को बतौर विकेटकीपर जगह पाने में सफल रहे.
- वहीं संजू सैमसन के सिलेक्ट नहीं किए जाने पर उनके फैंस काफी नाराज है. चयनकर्ता ने इस टैलेंटेड इंटरनेशनल क्रिकेट के बाद घरेलू क्रिकेट से भी दूध में मक्खी की निकाल फेंकने का काम किया है.
संजू टी20 विश्व कप 2024 में बनकर रह गए थे दर्शक
- वेस्टइंडीड और अमेरिका में इस साल टी20 विश्व कप 2024 का आयोजन हुआ. टीम इंडिया (Team India) ने साउथ अफ्रीका को फाइनल में हराकर टाइटल अपने नाम किया.
- लेकिन, रोहित शर्मा की कप्तानी में हैरान करने वाली बात यह देखने को मिली कि उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में संजू सैमसन को एक भी मैच में खिलाने लायक नहीं समझा. जबकि फ्लॉप रहे शिवम दुबे को खेलकर मौके मिले.
ऋषभ पंत के चलते मौका मिला हुआ मुश्किल
- टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट के बाद मैदान पर वापसी हो चुकी है. पंत का बल्ले से विस्फोटक पारी देखने को मिल रही है.
- ये भी एक कारण रहा कि संजू को पंत की वजह से टी20 विश्व कप 2024 में एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला.
- श्रीलंका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में पंत युवा खिलाड़ी के करियर में रोड़ा बने. जिसकी वजह से चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) टी20 सीरीज में खिलाकर वनडे सीरीज से बाहर कर दिया.
यह भी पढ़े: WTC 2025 से पहले चयनकर्ताओं ने चली बड़ी चाल, ये खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट में खा जाएगा ऋषभ पंत की जगह