भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) टेस्ट सीरीज का आगाज 19 सितंबर से होना हैं. उसके पहले फैंस के निगाहें स्क्वाड पर टीकी हुई थी. BCCI ने रविवार को इस सीरीज में किन 16 खिलाड़ियों के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. जिसमें टेस्ट सीरीज में 3 सीनियर टेस्ट स्पेशलिस्ट बल्लेबाजों को वापसी का मौका नहीं मिला. जिन्हें लेकर काफी दिनों से अटकले बनीं हुई थी कि टीम में वापसी का एक चांस मिल सकता है. आइए जानते हैं कौन हैं वह 3 खिलाड़ी?...
1. चेतेश्वर पुजारा
इस लिस्ट में पहला नाम टीम इंडिया की टेस्ट की रीढ़ माने जाने वाले चेतेश्वर पुजारा नाम हैं. पुजारा भारत के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार होते हैं. उनकी गिनती इंडिया के 100 से ज्यादा टेस्ट खेलने वाले प्लेयर्स में होती है. लेकिन, पिछले 1 साल से उनके लिए टीम इंडिया के दरवाजे पूरी तरह से बंद हो चुके हैं.
टीम में मौका नहीं मिलने पर 36 वर्षीय पुजारा इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलने पर मजबूर है. इंग्लैंड में चेतेश्वर के बल्ले से दनादन रन देखने को मिले. उन्होंने मिडलसेक्स के129 और डर्बीशायर के खिलाफ 113 रन की पारी खेली. लेकिन, बांग्लादेश के खिलाफ मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने पुजारा को बाहर का रास्ता दिखा दिया.
2. अजिंक्य रहाणे
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान अजिंक्य रहाणे टेस्ट क्रिकेट में भारत और विदेशों में शानदार प्रदर्शन किया है. बता दें कि राहणे ने अपने घर में 36 की औसत से रन बनाए हैं. जबकि विदेश में 51 टेस्ट खेले हैं. जिसमें उन्होंने 40 की औसत से रन कूटे हैं. लेकिन, अब शायद टीम को उनकी जरूरत महसूस नहीं हो रही है.
यही कारण है कि चयनकर्ता उन्हें टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल नहीं कर रहे हैं. बता दें कि मध्य क्रम में इस समय गिल, केएल राहुल, और युवा खिलाड़ी सरफराज खान की एंट्री हो चुकी है. जिसके चलते उनका करियर खतरे में पड़ गया है. बता दें अजिंक्य रहाणे को पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में शामिल किया गया जिसमें वह 3 और 8 रन ही बना सके थे.
3. मयंक अग्रवाल
इस लिस्ट में तीसरा और आखिरी नाम भारत के लिए दोहरा शतक जड़ चुके हैं मयंक अग्रवाल का है. जिन्होंने साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 243* रनों की यादगार पारी खेली थी. उसके बाद साल 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वानखेडे में 150 रन बनाए थे.
इस खिलाड़ी में टेलेंट की कोई कमी नहीं हैं. लेकिन, चयनकर्ताओं ने मयंक को मौका नहीं देकर करियर बर्बाद कर दिया है. वह 2 साल से भारत टीम में शामिल होने का इंतार कर रहे हैं. इस साल भी उनका सपना टूट सकता है. बता दं कि इस बार भी भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) टेस्ट सीरीज में उन्हें टीम में वापसी करने का मौका नहीं पाया.
यह भी पढ़े: क्यों बांग्लादेश के खिलाफ केएल राहुल नहीं, बल्कि सरफराज को मिलना चाहिए चांस, जानिए ये 3 वजह