साल 2026 तक के लिए टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट के कप्तान-उपकप्तान का ऐलान, मिथुन मन्हास ने ये 4 खिलाड़ियों को सौंपी कमान

Published - 19 Nov 2025, 03:21 PM | Updated - 19 Nov 2025, 03:23 PM

Team India

भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इसके बाद भारतीय टीम (Team India) को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे और T20 सीरीज भी खेलनी है। वहीं साल 2026 में कई ऐसे इवेंट है जिसमें टीम को हिस्सा लेना है।

इसी बीच बीसीसीआई प्रेसिडेंट मिथुन मन्हास ने साल 2026 के लिए भारत (Team India) के तीनों फॉर्मेट के लिए कप्तान और उपकप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है। चलिए आपको विस्तार से कप्तान और उपकप्तान के नाम के बारे में बताते हैं।

2026 के लिए Team India के कप्तान और उप कप्तान के नाम का हुआ ऐलान

भारतीय टीम (Team India) को साल 2026 में टी20 विश्व कप जैसा बड़ा इवेंट खेलना है। इसके अलावा कई महत्वपूर्ण सीरीज भी खेलनी है। इसी को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई प्रेसिडेंट मिथुन मन्हास ने भारत के टेस्ट वनडे और T20 यानी तीनों फॉर्मेट के लिए कप्तान और उप कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है, और ऐसे खिलाड़ियों को जिम्मेदारी दी है जो युवा भी हैं और अनुभवी भी हैं।

वनडे फॉर्मेट में इन खिलाड़ियों को बनाया गया कप्तान और उपकप्तान

साल 2026 के लिए अगर भारतीय टीम (Team India) के वनडे फॉर्मेट की बात की जाए तो वनडे टीम का कप्तान शुभमन गिल को बनाया गया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज के दौरान शुभमन गिल को कप्तान और श्रेयस अय्यर को भारत की वनडे टीम की उप कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। साल 2026 में भी यही खिलाड़ी टीम की कमान और उप कप्तानी की जिम्मेदारी संभालते हुए दिखाई दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें: शुभमन गिल की इंजरी पर BCCI ने पोस्ट कर दी जानकारी, बताया गुवाहाटी टेस्ट खेलेंगे या नहीं

टेस्ट फॉर्मेट में इन दो खिलाड़ियों को दी गई जिम्मेदारी

अब अगर भारत (Team India) के टेस्ट फॉर्मेट के कप्तान और उप कप्तान की बात की जाए तो टेस्ट की कप्तानी भी शुभमन गिल को बीसीसीआई प्रेसिडेंट मिथुन मन्हास के द्वारा दी गई है। वहीं टीम की उप कप्तानी की बात की जाए तो बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भारत की टेस्ट टीम का उप कप्तान बनाया गया है।

इंग्लैंड के खिलाफ खेली गयी टेस्ट सीरीज में गिल को टेस्ट टीम का पहली बार कप्तान बनाया गया था और ऋषभ पंत को उप कप्तानी की जिम्मेदारी सौंप गई थी। उस सीरीज में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन भी किया था।

टी20 में सूर्यकुमार यादव संभालेंगे टीम की कमान

अगर सबसे छोटे फॉर्मेट यानी T20 की बात की जाए तो साल 2024 टी20 विश्व कप के बाद रोहित शर्मा ने T20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। उसके बाद सूर्यकुमार यादव को भारत की T20 टीम का कप्तान बनाया था और उनकी कप्तानी में टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है। ऐसे में आगे भी साल 2026 में वह टीम की कमान संभालते हुए दिखाई दे सकते हैं। वहीं उप कप्तानी की बात की जाए तो शुभमन गिल को भारत की T20 टीम की उप कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है।

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया हुई DONE, शादीशुदा हो चुके 6 खिलाड़ियों को मौका

CA Hindi News

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

भारत की टेस्ट की टीम की कप्तानी शुभमन गिल के पास है।

भारत की वनडे टीम के कप्तान शुभमन गिल हैं।