एशिया कप के लिए टीम इंडिया के कप्तान-उपकप्तान फिक्स, कोच गंभीर के चहेतों को मिली बड़ी जिम्मेदारी
Published - 15 Dec 2025, 03:18 PM | Updated - 15 Dec 2025, 03:22 PM
Table of Contents
Asia Cup 2027: टीम इंडिया ने साल 2023 में रोहित शर्मा की कप्तानी में आखिरी बार वनडे एशिया कप का खिताब जीता था। रोहित शर्मा एंड कंपनी ने श्रीलंका को फाइनल में हराकर खिताब पर कब्जा किया था।
लेकिन साल 2027 के एशिया कप (Asia Cup 2027) में रोहित शर्मा भारतीय टीम के कप्तान नहीं होंगे, बल्कि उनकी जगह कोच गौतम गंभीर के पसंदीदा खिलाड़ी माने जाने वाले दो प्लेयर्स को कप्तान और उप कप्तान की अहम जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। कोच गौतम गभीर के ये दो लाडने खिलाड़ी बैक टू बैक दूसरी बार वनडे एशिया कप में भारत को चैंपियन बना सकते हैं।
ये खिलाड़ी संभालेगा कमान
वनडे एशिया कप 2027 (Asia Cup 2027) की ट्रॉफी जीतने के लिए कोच गौतम गंभीर कमर कस चुके हैं और यही कारण है कि उन्होंने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटवाकर शुभमन गिल को कप्तान बना दिया है।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा नहीं बल्कि शुभमन गिल को सौंपी गई थी और इससे साफ हो गया था कि भविष्य में अब गिल की वनडे टीम के कप्तान रहने वाले हैं और वनडे एशिया कप 2027 (Asia Cup 2027) में भी वहीं भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले हैं।
गिल ने भारत के लिए अभी तक सिर्फ तीन मैचों में कप्तानी की है और उसमें से एक में जीत और दो में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि, माना जा रहा है कि भविष्य में गिल के कप्तानी आंकड़ों में काफी बदलाव आ सकता है, क्योंकि इस प्रारूप में उनका साथ देने के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दो दिग्गज शामिल हैं।
श्रेयस अय्यर बनेंगे उप कप्तान
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहली बार श्रेयस अय्यर को वनडे टीम का उप कप्तान बनाया गया था, लेकिन उस दौरे पर खेले गए तीसरे वनडे मैच में वह बुरी तरह से चोटिल हो गए थे। वह फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, लेकिन पूरी उम्मीद है कि आगामी एशिया कप 2027 (Asia Cup 2027) में वहीं टीम के उप कप्तान होंगे।
दरअसल, श्रेयस के पास कप्तानी करने के ढेर सारा अनुभव मौजूद है, जो बड़े मंच पर टीम इंडिया के काम आ सकता है। साथ ही श्रेयस मुश्किल परिस्थितियों में कप्तान गिल को राय देते नजर आ सकते हैं जिससे भारतीय टीम को काफी फायदा हो सकता है। यही कारण है कि श्रेयस अय्यर उप कप्तानी के मजबूत दावेदार हैं।
कहां खेला जाएगा Asia Cup 2027?
वनडे विश्व कप 2027 के लिहाज से एशिया कप 2027 (Asia Cup 2027) काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि इस टूर्नामेंट के जरिए एशिया की टीमों को बड़े टूर्नामेंट के लिए तैयारियां करने का शानदार मौका मिल जाता है। हालांकि, बांग्लादेश के होस्ट होने के कारण ये प्रतियोगिता और भी दिलचस्प हो जाती है, क्योंकि वहां पर गेंदबाजों और बल्लेबाजों को दोनों का काफी मदद मिलती है।
बता दें कि, इस टूर्नामेंट में भारत के अलावा बांग्लादेश, पाकिस्तान, श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीमें फिक्स मानी जा रही है, जबकि अन्य टीमों का चयन क्वालीफायर राउंड से होगा। वहीं, शुभमन गिल पहली बार इस टूर्नामेंट में कप्तानी करते नजर आ सकते हैं तो अय्यर भी पहली बार उप कप्तान के तौर पर एशिया कप 2027 में हिस्सा ले सकते हैं।
ऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर