अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए भारत के कप्तान-उपकप्तान घोषित, इन 2 खिलाड़ियों के पास जिम्मेदारी

Published - 27 Nov 2025, 12:24 PM | Updated - 27 Nov 2025, 01:15 PM

Team India

अफगानिस्तान के खिलाफ आने वाले एकमात्र टेस्ट के लिए टीम इंडिया (Team India) ने अपने कैप्टन और वाइस-कैप्टन तय कर लिए हैं। रिपोर्ट्स बताती हैं कि टीम मैनेजमेंट टीम को गाइड करने के लिए अनुभवी ऑप्शन पर विचार कर रहा है।

इन दोनों खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है, जिससे वे अफगानिस्तान टेस्ट में लीडरशिप रोल के लिए मजबूत दावेदार बन गए हैं। उनकी मौजूदगी एक युवा टीम इंडिया (Team India) में स्थिरता और आत्मविश्वास ला सकती है।

Team India के कप्तान-उपकप्तान के रूप में इन 2 के पास जिम्मेदारी

रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद युवा शुभमन गिल को टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया (Team India) का कप्तान और ऋषभ पंत को उपकप्तान नियुक्त किया गया है।

अफगानिस्तान टेस्ट के लिए भी एक बार फिर यही दोनों खिलाड़ी कप्तान और उपकप्तान की भूमिका में एक बार फिर नजर आ सकते हैं। क्योंकि चयनकर्ता अब इसी जोड़ी पर विश्वास जता रहे हैं और उम्मीद है कि अभी ये इस जोड़ी से छेड़छाड़ करने के मूड में नहीं हैं।

Team India के टेस्ट कैप्टन के तौर पर शुभमन गिल का सफर

टेस्ट कैप्टन के तौर पर शुभमन गिल का सफ़र अभी नया है, फिर भी उन्होंने मई 2025 में टीम इंडिया (Team India) के 37वें टेस्ट कैप्टन के तौर पर चार्ज संभालने के बाद से ही जबरदस्त असर डाला है।

रोहित शर्मा की जगह लेने के बाद, गिल ने उम्मीदों से भरी भूमिका निभाई, लेकिन उनके परफॉर्मेंस ने उन्हें जल्दी जमने में मदद की। उन्हें ऑफिशियली 24 मई 2025 को अपॉइंट किया गया, जिससे एक नए लीडरशिप युग की शुरुआत हुई।

गिल ने 20 जून 2025 को लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हुई टेस्ट सीरीज़ में पहली बार टीम को लीड किया। कैप्टन के तौर पर उनका बैटिंग फॉर्म ज़बरदस्त था, उन्होंने सीरीज़ में 754 रन बनाए, जिसमें एक डबल सेंचुरी और एक सेंचुरी शामिल है। उनका सबसे ज़्यादा स्कोर 269 रन था जो अथॉरिटी और मैच्योरिटी का सबूत था।

उनकी कैप्टनसी में, टीम इंडिया (Team India) ने सात टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से चार में जीत मिली है। हालांकि, साउथ अफ्रीका सीरीज़ के पहले टेस्ट के दौरान, गिल को चोट लग गई और वह मैच के बीच में ही बाहर हो गए, जिससे ऋषभ पंत को टीम की कमान संभालनी पड़ी।

पंत ने दूसरे टेस्ट में भी कप्तानी की, लेकिन भारत आखिरकार 2-0 से सीरीज़ हार गया, जिससे घर के बाहर भारत का इनकंसिस्टेंट प्रदर्शन सामने आया।

ये भी पढ़ें- ऋतुराज गायकवाड़ ने रचा इतिहास, विराट कोहली को पछाड़, रिकॉर्ड बुक में दर्ज करवाया अपना नाम

जून 2026 में खेला जाएगा अफगानिस्तान टेस्ट

अफगानिस्तान टेस्ट जून 2026 में खेला जाने वाला है, लेकिन सही जगह और तारीखें अभी कन्फर्म नहीं हुई हैं। शुरुआती अंदाज़ों से पता चलता है कि यह मैच जून के पहले हफ़्ते में हो सकता है, क्योंकि टीम इंडिया (Team India) को उसके बाद कई बड़ी सीरीज़ खेलनी हैं। बोर्ड दिल्ली या बेंगलुरु को सबसे ज़्यादा होस्ट करने वाली जगह मान रहा है।

यह मैच इसलिए भी ज़रूरी है क्योंकि दोनों टीमों के बीच पिछली टेस्ट मीटिंग 2018 में हुई थी, जहाँ भारत ने पहली पारी में 474 रन बनाकर दबदबा बनाया था। अफ़गानिस्तान 109 और 103 रन पर आउट हो गया था, और एक पारी और 262 रन से हार गया था।

हालाँकि, 2026 की अफ़गानिस्तान टीम कहीं ज़्यादा अनुभवी और मज़बूत है, जिससे ज़्यादा कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है। गिल के पूरी तरह फिट होकर लौटने की उम्मीद है, फैंस यह देखने के लिए उत्सुक हैं कि वह इस अहम स्टैंडअलोन टेस्ट में टीम इंडिया (Team India) को कैसे लीड करते हैं।

वाइस-कैप्टन के तौर पर ऋषभ पंत: बढ़ता असर और फॉर्म

टेस्ट टीम के वाइस-कैप्टन के तौर पर काम कर रहे ऋषभ पंत भारत के सबसे असरदार रेड-बॉल खिलाड़ियों में से एक बन गए हैं। उनकी बैटिंग परफॉर्मेंस बहुत अच्छी रही है, खासकर लीड्स टेस्ट 2025 के दौरान, जहां उन्होंने दोनों इनिंग्स में सेंचुरी बनाईं—134 और 118।

इन पारियों ने मैच-विनर के तौर पर उनकी रेप्युटेशन को और पक्का किया। पंत ने 800+ ICC टेस्ट बैटिंग रेटिंग पॉइंट्स भी पार किए, जिससे भारतीय विकेटकीपर-बैटर के लिए एक नया बेंचमार्क सेट हुआ।

हालांकि भारत लीड्स टेस्ट हार गया, लेकिन पंत की इंडिविजुअल ब्रिलियंस एक बड़ी हाइलाइट बनी रही। प्रेशर झेलने और ज़रूरत पड़ने पर स्कोरिंग तेज करने की उनकी काबिलियत उन्हें शुभमन गिल का एक कीमती डिप्टी बनाती है।

दोनों खिलाड़ी भारत को एक अहम दौर में ले जा रहे हैं, उनकी पार्टनरशिप भारत के टेस्ट भविष्य को बनाने में अहम होगी।

ये भी पढ़ें- नेपाल से खेलने लायक नहीं हैं ये 3 खिलाड़ी, लेकिन कोच गंभीर की दादागिरी के चलते चयनकर्ताओं ने अफ्रीका सीरीज में दी जगह

Disclaimer: अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच के लिए बीसीसीआई ने टीम संयोजन और नेतृत्व को लेकर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। लेख में दी गई जानकारियां मीडिया रिपोर्ट्स और सूत्रों पर आधारित हैं। CA हिंदी इन दावों की पुष्टि नहीं करता है।

Tagged:

shubman gill team india IND vs AFG afganistan cricket team rishabh pant
CA Staff Hindi

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।