अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के कप्तान-उपकप्तान हुए फाइनल, 33 साल का खिलाड़ी कप्तान, 26 साल का उपकप्तान
Published - 02 Dec 2025, 03:50 PM | Updated - 02 Dec 2025, 03:55 PM
Team India: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी 5 मैचों की T20 सीरीज़ के लिए टीम इंडिया का लीडरशिप ग्रुप फाइनल हो गया है, एक 33 साल के अनुभवी खिलाड़ी को कप्तान बनाए जाने का निर्णय लिया है।
वहीं, उनके साथ, एक 26 साल के उभरते हुए सितारे को वाइस-कैप्टन बनाया गया है, जो मैनेजमेंट के अगली पीढ़ी पर भरोसे को दिखाता है। सीनियर अनुभव और युवा एनर्जी के मेल से उम्मीद है कि अफ्रीका के खिलाफ मुश्किल T20 मुकाबले के लिए Team India की तैयारी में बैलेंस रहेगा।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी Team India
Team India दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से गंवाने के बाद वर्तमान में तीन मैचों की।ODI सीरीज खेल रही है। इस सीरीज का पहला मैच 17 रन से जीतने के बाद सीरीज में 1-0 से आगे है, दूसरा मैच कल खेला जाएगा, तीसरा मैच 6 दिसंबर को खेला जाएगा।
इसके बाद दोनों टीमों के बीच 9,11,14, 17 और 19 दिसंबर को पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। पांचों मैच क्रमशः कटक, न्यू चंडीगढ़, धर्मशाला, लखनऊ और अहमदाबाद में खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें- श्रीलंका टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, 16 साल के करियर में सिर्फ 7 शतक लगाने वाला खिलाड़ी कप्तान
33 साल का खिलाड़ी कप्तान साउथ अफ्रीका T20 सीरीज़ में करेगा Team India की कप्तानी
साउथ अफ्रीका के खिलाफ आने वाली पांच मैचों की T20 सीरीज़ के लिए एक 33 वर्षीय खिलाड़ी को Team India की कमान सौंपी गई है, जी हां हम बात कर रहे हैं सूर्यकुमार यादव की। जिनके Team India के कप्तान बने रहने की उम्मीद है।
सूर्या काफी समय से T20 फॉर्मेट में Team India की कप्तानी कर रहे हैं और अपनी आक्रामक सोच और शानदार लीडरशिप से शानदार नतीजे दिए हैं। उनकी कप्तानी में, भारत अब तक एक भी T20 बाइलेटरल सीरीज़ नहीं हारा है, जिससे वह देश के सबसे सफल मॉडर्न T20 कप्तानों में से एक बन गए हैं।
उनकी टैक्टिकल समझ, निडर रवैया और युवा खिलाड़ियों को प्रेरित करने की क्षमता उन्हें एक मुश्किल साउथ अफ्रीकी दौरे पर टीम को गाइड करने के लिए सबसे अच्छा विकल्प बनाती है। मैनेजमेंट को भरोसा है कि सूर्य एक बार फिर मजबूत लीडरशिप दिखाएंगे और टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
T20 इंटरनेशनल में शुभमन गिल का बढ़ता असर
शुभमन गिल भारत के T20 सेटअप में एक अहम बल्लेबाज के तौर पर लगातार बेहतर हो रहे हैं। अपने T20 इंटरनेशनल करियर में अब तक गिल ने 33 मैच खेले हैं और 29.89 के एवरेज और 140.43 के अच्छे स्ट्राइक रेट से 837 रन बनाए हैं।
वह इस फॉर्मेट में पहले ही एक सेंचुरी और तीन हाफ-सेंचुरी लगा चुके हैं, जिसमें नाबाद 126 रन उनका करियर का बेस्ट स्कोर रहा है। क्लासिकल स्ट्रोक और बड़े हिट दोनों खेलने की उनकी काबिलियत उन्हें सबसे छोटे फॉर्मेट में एक वर्सेटाइल प्लेयर बनाती है।
गिल की बढ़ती मैच्योरिटी और ज़रूरत पड़ने पर पारी को संभालने या तेज़ी से आगे बढ़ाने की उनकी काबिलियत भारत के लिए कीमती एसेट है, खासकर विदेशों में हाई-प्रेशर कंडीशन में।
सूर्यकुमार की लीडरशिप में गिल को वाइस-कैप्टन बनाया गया
शुभमन गिल ने एक लीडर के तौर पर सिलेक्टर्स और टीम मैनेजमेंट का भरोसा भी जीता है। उन्हें सूर्यकुमार यादव की कैप्टनसी में एशिया कप 2025 और ICC T20 वर्ल्ड कप 2026 जैसे बड़े टूर्नामेंट्स के लिए वाइस-कैप्टन बनाया गया है।
गिल ने पहले ज़िम्बाब्वे टूर के दौरान भारत की कैप्टनशिप की थी, जब सूर्य को रेस्ट दिया गया था, जिससे उन्हें शुरुआती लीडरशिप एक्सपीरियंस मिला। उनका शांत स्वभाव और क्रिकेट की समझ उन्हें सूर्यकुमार का एक मजबूत डिप्टी बनाती है, जो भारत के T20 भविष्य के लिए एक उम्मीद जगाने वाली लीडरशिप जोड़ी बनाती है।
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।