"पीट-पीट कर इन्हें थका दिया...", दूसरे दिन भी विकेट के लिए तरसे टीम इंडिया के गेंदबाज, तो फैंस ने किया जमकर ट्रोल

author-image
Lokesh Sharma
New Update
"पीट-पीट कर इन्हें थका दिया...", दूसरे दिन भी विकेट के लिए तरसे टीम इंडिया के गेंदबाज, तो फैंस ने किया जमकर ट्रोल

भारतीय टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (IND vs AUS) का चौथा मुकाबला खेलने के लिए अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उतरी। जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जो कि काफी ज्यादा असरदार साबित रहा। इस मुकाबले में कंगारू बल्लेबाजों ने टीम इंडिया के गेंदबाजी की जमकर खबर ली।

सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और हरफनमौला खिलाड़ी कैमरून ग्रीन ने अपनी दमदार बल्लेबाजी से टीम इंडिया के गेंदबाजी क्रम की धज्जियां उड़ा कर रख दी। इसी बीच सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस इतनी घटिया गेंदबाजी को देखकर टीम इंडिया से काफी ज्यादा नाखुश हैं और खिलाड़ियों को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

IND vs AUS: भारतीय गेंदबाजों का खराब प्रदर्शन

IND vs AUS Indian Fans raises questions on pitch after india vs australia test end in two day and a session - इंदौर पिच पर फूटा दर्शकों का गुस्सा, बोले- ऐसा रहा

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (IND vs AUS) का चौथा टेस्ट मैच भारत के लिए विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल में प्रवेश करने के लिए काफी अहम माना जाना रहा है। लेकिन, यह मैच ऐसा लग रहा है कि भारत की झोली से छिनता जा रहा है। रोहित शर्मा एंड कम्पनी कंगारू बल्लेबाजो के आगे घुटने टेंकते हुए नजर आ रहे है।

उस्मान ख्वाजा और ग्रीन की जोड़ी ने भारतीय टीम को बैकफुट पर ला गिराया है। लंच दोनों के बीच के बीच नाबाद 177 रनों की शानदार साझेदारी हुई। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 347 रन बना लिए है। जिसे देख भारतीय फैंस तिलमिला उठे है और सोशल मीडिया पर आगबबुला हो रहे है।

IND vs AUS: भारतीय फैंस हुए आगबबूला

https://twitter.com/javedan00643948/status/1634070969152053248?s=20

https://twitter.com/iamBakchodguru/status/1634065332674654209

https://twitter.com/VIDITVARSHNEY5/status/1634067001076490241

https://twitter.com/iamBakchodguru/status/1634065154353819648

Usman Khwaja team india india cricket team ind vs aus Cameron Green Border gavaskar Trophy 2023 ind vs aus 4th test