वर्ल्ड कप 2023 में इस खिलाड़ी ने दांव पर लगाई जान, हर मैच में इंजेक्शन लेकर मारा मैदान, खुद किया खुलासा

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
team india

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 को खत्म हुए करीब दो महीने हो गए हैं, लेकिन फाइनल में टीम इंडिया (Team India) को मिली हार को फैंस अब भी नहीं भूल पाए हैं। पूरे टूर्नामेंट धमाकेदार प्रदर्शन करने के बावजूद भारत खिताब अपने नाम नहीं कर सका। भारतीय टीम की इस शिकस्त से करोड़ों भारतीय फैंस का दिल टूटा है। लेकिन इस दौरान टीम के कुछ खिलाड़ियों ने दर्शकों का दिल बखूबी जीता। टीम इंडिया (Team India) के एक धाकड़ खिलाड़ी ने विश्व कप 2023 में खेलने के लिए नियमित रूप से इंजेक्शन लिया।

Team India के इस खिलाड़ी ने खेलने के लिए लिया इंजेक्शन का सहारा

team india ODI

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 को खत्म हुए बहुत समय हो गया है। 19 दिसंबर को टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला खेला गया था, जिसमें भारत को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, इसके बावजूद टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी सुर्खियों में बने हुए हैं। विश्व कप में उनका प्रदर्शन कमाल का रहा था, जिसकी वजह से उनकी चारों तरफ खूब वाहवाही हो रही है।

लेकिन इस दौरान उन्हें कितने दर्द से गुजरना पड़ा, इसकी किसी को भनक तक नहीं है। दरअसल, हाल ही में आई कुछ रिपोर्ट्स ने दावा किया है कि वर्ल्ड कप 2023 के दौरान मोहम्मद शमी चोटिल थे। अपनी चोट के दर्द से निपटने के लिए उन्हें टूर्नामेंट के दौरान लगातार इंजेक्शन लेने की जरूरत पड़ी थी।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Team India से बाहर चल रहे हैं शमी

Mohammed Shami

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ही मोहम्मद शमी टीम इंडिया से दूर हैं। चोटिल होने की वजह से वह दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी नहीं जा सके। वहीं, जब से मोहम्मद शमी के इंजेक्शन लेने की खबर सामने आई है, तब से सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है। फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

जबकि कुछ फैंस ने उन्हें योद्धा और सच्चा देशभक्त भी बताया है। इसी के साथ जानकारी के लिए बताते हुए चले कि वर्ल्ड कप 2023 में मोहम्मद शमी ने भारत के ली सात मुकाबलों में गेंदबजी की। इस दौरान उन्होंने 24 विकेट झटकाई और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज रहें।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

bcci team india Mohammed Shami indian cricket team World Cup 2023 ICC ODI World Cup 2023