हर जगह बनाए रन, हर मौके पर बचाई टीम इंडिया की लाज, फिर भी संन्यास लेने को मजबूर हुआ ये खिलाड़ी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
हर जगह बनाए रन, हर मौके पर बचाई Team India की लाज, फिर भी संन्यास लेने को मजबूर हुआ ये खिलाड़ी

बांग्लादेश और टीम इंडिया (Team India) के बीच खेले जाने वाली दो मैच की टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने कमर कस ली है। 19 सितंबर को पहले मैच के लिए भारतीय खिलाड़ी चेन्नई के एम ए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में उतरेंगे। भारतीय क्रिकेट बोर्ड अगले हफ्ते तक IND vs BAN सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर देगा।

लेकिन इससे पहले एक भारतीय खिलाड़ी अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचाता नजर आ रहा है। बैक टू बैक तूफ़ानी पारी खेल इसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। इसके बावजूद भारतीय चयनकर्ता इस खिलाड़ी को टीम (Team India) में जगह नहीं देंगे।

इस खूंखार खिलाड़ी की Team India में वापसी हुई मुश्किल

  • भारतीय क्रिकेट टीम में कई धाकड़ खिलाड़ी मौजूद हैं। विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह जैसे खूंखार खिलाड़ियों ने अपनी प्रदर्शन से टीम को बुलंदियों तक पहुंचाया और अपनी जगह पक्की की।
  • वहीं, भारतीय टीम (Team India) में कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो एक समय में टीम के स्तंभ थे, लेकिन अब इन्हें कोई घास भी नहीं डालता। इनमें से ही एक हैं दाएं हाथ के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे।
  • उन्होंने साल 2011 में इंटरनेशनल क्रिकेट में पदार्पण किया था। इसके बाद तूफ़ानी बल्लेबाजी कर अजिंक्य रहाणे ने टीम को मजबूती दी और अपनी जगह पक्की की।
  • लेकिन साल 2021 के बाद उनके प्रदर्शन में गिरावट आने लगी, जिसकी वजह से भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें नजरअंदाज करना शुरू कर दिया।

घरेलू क्रिकेट में मचाया धमाल

  • हालांकि, इसके बाद उन्हें पिछले साल खेले गए आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में चुना गया, जिसमें शानदार बल्लेबाजी कर उन्होंने सभी को प्रभावित किया।
  • पहली पारी में उन्होंने 89 और दूसरी पारी में 46 रन बनाए। लेकिन फिर जब अजिंक्य रहाणे को पिछले साल IND vs WI टेस्ट सीरीज में मौका मिला तो वह बुरी तरह फ्लॉप हुए।
  • इसकी वजह से सिलेक्टर्स ने अजिंक्य रहाणे को टीम (Team India) से दूर होना पड़ा। उन्हें टीम से बाहर हुए लगभग 13 महीने हो गए हैं और वह अब तक वापसी नहीं कर पाए।
  • इस बीच अजिंक्य रहाणे ने  घरेलू क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन किया। मौजूदा समय में वह इंग्लैंड की काउंटी चैंपियनशिप में खेल रहे हैं, जहां उनका बल्ला जमकर गरजा है।

जल्द कर सकते हैं संन्यास का ऐलान

  • अपने पिछले मैच में उन्होंने 42 रन और 102 रन की शानदार पारी खेली है। इससे पहले इंग्लैंड के घरेलू टूर्नामेंट वनडे कप में भी अजिंक्य रहाणे कमाल के नजर आए थे।
  • इसके बावजूद उनका आगामी IND vs BAN टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) में जगह बनाना मुश्किल है। युवा खिलाड़ियों को मौका देने के लिए चयनकर्ता अजिंक्य रहाणे को अनदेखा कर सकते हैं।
  • भारतीय युवा बल्लेबाज सरफराज खान ने टेस्ट टीम में उनकी जगह के लिए दावेदारी पेश कर दी है। ऐसे में अब अजिंक्य रहाणे के पास संन्यास के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा है।

यह भी पढ़ें: करियर तबाह होने के खुद जिम्मेदार हैं टीम इंडिया के ये 2 खूंखार खिलाड़ी, माने होते नियम तो आज होते स्टार

यह भी पढ़ें: आखिर कब तक बेइज्जती के घूट पियेगा सैलून वाले का बेटा, बुमराह से भी ज्यादा टैलेंटेड, फिर भी गंभीर नहीं देते मौका

ajinkya rahane indian cricket team IND vs BAN IND vs BAN 2024