W,W,W... वायुसेना के जवान ने अफ्रीका में मचाया भौकाल, 30 साल की उम्र में टीम इंडिया में एंट्री का ठोका दावा

author-image
Rubin Ahmad
New Update
W,W,W... वायुसेना के जवान ने अफ्रीका में मचाया भौकाल, 30 साल की उम्र में Team India में एंट्री का ठोका दावा

Team India: टीम इंडिया (Team India) इन दिनों साउथ अफ्रीका के दौरे पर है. जहां दोनों टीमों के बीच क्रिकेट के तीनों प्रारुपों में सीरीज खेली जाएगी. सूर्यकुमार के नेतृत्व में खेली जा रही टी20 सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था. जबकि दूसरे मुकाबले में भारत को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. लेकिन इस दौरान एक युवा खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से गहरी छाप छोड़ी है. जिसे नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है. आइए इस रिपोर्ट में जानते है आखिरकार कौन है वह युवा खिलाड़ी?

जूनियर Team India के खिलाड़ी ने झटके दनादन विकेट

publive-image saurabh kumar

इस समय साउथ अफ्रीका में टीम इंडिया (Team India) और भारत ए (India A) की टीमें मौजूद है. भारत की यह दोनों टीमें अफ्रीका की सीनियर और जूनियर टीम के साथ क्रिकेट खेल रही है. भारत ए को साउथ अफ्रीका ए (IND A vs SA A) के बीच 2 अनऑफिशियल टेस्ट मैच खेलने हैं. इन टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 13 दिसंबर को शुरु हुआ.

इस टेस्ट के दूसरे दिन  युवा खिलाड़ी सौरभ कुमार (Saurabh Kumar) ने कमाल की गेंदबाजी की. सौरभ ने 26 ओवरों में गेंदबाजी करते हुए 83 रन खर्च किए. इस दौरान उन्होंने 3 ओवर मेडन डालते हुए 3 बड़े बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. सौरभ कुमार की दिलचस्प बात ये है कि क्रिकेट से पहले वायुसेना में कार्यरत थे. साल 2014-15 के सत्र में उन्होंने वायुसेना की ओर से रणजी ट्रॉफी में भाग लिया था.

350 विकेट लेने से बस 3 विकेट दूर

publive-image saurabh kumar

भारत ए के लिए खेलने वाले सौरभ कुमार (Saurabh Kumar) कुमार आकंड़े बड़े कमाल हैं. उन्होंने बल्लेबाजी ही गेंदबाजी में भी क्रीतिमान स्थापित किए. सौरभ के फर्स्ट क्लास करियर पर नजर डाले तो वह टी20, लिस्ट ए और फर्स्ट क्लास 350 विकेटों का आकंड़ा से छूने से महज 3 विकेट दूर है. उन्होंने इन तीनों प्रारुरों में 347 विकेट चटका दिए हैं.

बता दें कि सौरभ कुमार ने और फर्स्ट क्लास  में 63 मैचों में 274 विकेट लिए है. जबकि लिस्ट ए में 49 और टी20 में 24 बल्लेबाजों का शिकार किया है. सौरव बल्लेबाजी भी ठीक-ठाक कर लेते हैं. फर्स्ट क्लास में उनके नाम 2 शतक और 11 अर्धशतक दर्ज है.

यह भी पढ़ेहार्दिक की शुरू हुई उलटी गिनती, कोच राहुल द्रविड़ ने तैयार किया खतरनाक रिप्लेसमेंट, गेंद और बल्ले ये खिलाड़ी मचा रहा है तहलका 

team india india a vs south africa a Saurabh Kumar