IND vs SL: इन 3 खिलाड़ियों को T20 सीरीज में मौका देकर BCCI ने की बड़ी गलती, हार्दिक पांड्या का जिगरी दोस्त लिस्ट में शामिल
Published - 31 Dec 2022, 08:41 AM

Table of Contents
Team India: भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की रोमांचक T20I सीरीज़ का आगाज़ 3 जनवरी से होने वाला है. जिसके लिए बीसीसीआई ने हाल ही में 16 सदस्यीय टीम की घोषणा भी की है. जिसमें रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में हार्दिक पंड्या को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है. जबकि सूर्यकुमार यादव को उनका डेप्युटी बनाया गया है.
वहीं श्रीलंका के खिलाफ T20 में भारत की बिल्कुल नई टीम नज़र आ रही है. रोहित के साथ-साथ विराट कोहली और केएल राहुल भी टीम का हिस्सा नहीं है. कई युवा खिलाड़ियों को इस श्रृंखला में मौका दिया गया है. तो आइये ऐसे में जानते हैं 3 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जिनको टीम (Team India) में मौका नहीं मिलना चाहिए.
1) अक्षर पटेल
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के ऑलराउंडर अक्षर पटेल का नाम उन खिलाड़ियों में से एक हैं, जिनको श्रीलंका के खिलाफ T20I सीरीज़ में नहीं होना चाहिए था. अक्षर का प्रदर्शन T20I में इतना खास नहीं रहा है. वह बल्लेबाज़ी-गेंदबाज़ी दोनों में पूरी तरह से फ्लॉप हो रहे हैं.
हाल ही में हुए आईसीसी T20 वर्ल्डकप 2022 में अक्षर ने अपने प्रदर्शन से सबको काफी निराश किया था. इसके अलावा बात करें उनके T20I करियर की तो, उन्होंने भारत के लिए खेले गए 37 T20 मुकाबलों में 7.48 की इकॉनमी रेट से सिर्फ 34 ही विकेट झटके हैं. वहीं बल्लेबाज़ी में पटेल ने 132.6 के स्ट्राइक रेट से 171 रन बनाए हैं.
2) शुभमन गिल
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के युवा सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल ने भले ही वनडे और टेस्ट में अपने आप को बखूबी साबित किया है. लेकिन वह T20 में अपने जलवे नहीं बिखेर पाए. हालांकि गिल को अब तक T20 में भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका नहीं मिला. लेकिन उनके आईपीएल के आंकड़े इस बात को ज़ाहिर कर रहे हैँ कि उनको अभी T20I में और मेहनत करनी होगी.
शुभमन गिल ने आईपीएल में खेले गए 74 मुकाबलों में 125.2 के खराब स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 1900 रन बनाए हैं. गिल जिस स्ट्राइक रेट से T20 में बल्लेबाज़ी करते हैं, उसे बिल्कुल भी नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता.
3) हर्षल पटेल
आईपीएल में अपनी गेंदबाज़ी से कोहराम मचाने वाले तेज़ गेंदबाज़ हर्षल पटेल भारतीय टीम में आकर अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं. हर्षल पटेल की सबसे बड़ी कमज़ोरी है कि वह जमकर रन लुटाते हैँ. हर्षल काफी ज़्यादा महंगे साबित होते हैं. रन देने के साथ-साथ पटेल विकेट भी नहीं ले पाते.
हर्षल पटेल ने अब तक भारत (Team India) के लिए 24 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 9.13 की खराब इकॉनमी से गेंदबाज़ी करते हुए 27 विकेट झटके हैं. वहीं उन्होंने बल्लेबाज़ी में भी सिर्फ 77 रन बनाए हैं. ऐसे में हर्षल पटेल भी श्रीलंका के खिलाफ टीम में होने के हकदार नहीं थे.
Tagged:
indian cricket team shubman gill team india IND vs SL harshal patel IND vs SL 2023 IND vs SL 2023 T20I Series akshar patel