भारत के हर उभरते हुए खिलाड़ी का सपना होता है टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलना। हर क्रिकेटर को भारत की जर्सी पहनने का सुनहरा मौका नहीं मिल पाता है। बहुत ही कम खिलाड़ी होते हैं जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर पाते हैं। लेकिन इससे भी ज्यादा मुश्किल होता है इन खिलाड़ियों के लिए टीम (Team India) में अपनी जगह बनाए रखना।क्योंकि इतिहास में कई ऐसे खिलाड़ी देखे गए हैं जिन्हें टीम में शामिल तो किया गया, लेकिन कुछ मैच खेलने के बाद उन्हें नजरअंदाज किया जाने लगा। ये खिलाड़ी टीम के बैकअप बनकर रह गए.
आज इस आर्टिकल में हम आपको टीम इंडिया (Team India) के उन दो बदनसीब खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके पास काबिलियत होने के बावजूद चयनकर्ता उन्हें भाव नहीं दे रहे हैं। इसलिए अब ये खिलाड़ी विदेशी टीमों के लिए खेलने लगे हैं। तो आइए जानते हैं कि कौन है टीम के ये दो बदकिस्मत खिलाड़ी...
Team India के ये 2 बदकिस्मत खिलाड़ी विदेशी टीमों के लिए खेलने को हुए मजबूर!
पृथ्वी शॉ
- अपने डेब्यू मैच में शतक लगाने वाले पृथ्वी शॉ को टीम इंडिया (Team India) के लिए खेले हुए काफी समय हो गया है। साल 2021 के बाद से ही उन्हें भारत की जर्सी पहनने का मौका नहीं मिला है।
- विवादों से भरे करियर के कारण पृथ्वी शॉ को भारतीय चयनकर्ता लगातार नजरअंदाज कर रहे हैं। अपने पहले अंतरराष्ट्रीय मैच में शतक जड़ उन्होंने अपनी काबिलियत का नमूना सबके सामने पेश कर दिया था।
- लेकिन टीम में मौका नहीं मिलने के बाद उन्होंने घरेलू और विदेशी लीग का रुख किया और वहां अपनी छाप छोड़ी। मौजूदा समय में पृथ्वी शॉ इंग्लैंड के वनडे कप का हिस्सा हैं।
- टूर्नामेंट में वह नॉर्थैम्पटनशर के लिए खेल रहे हैं। इसके अलावा पृथ्वी शॉ इंग्लैंड के काउंटी में भी शिरकत कर चुके हैं। इसमें भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा है।
युज़वेंद्र चहल
- भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले युजवेंद्र चहल का नाम इस लिस्ट में चौंकाने वाला है। 20 ओवर के क्रिकेट में उनका प्रदर्शन लाजवाब रहा है।
- टीम इंडिया (Team India) के लिए युज़वेंद्र चहल का योगदान भूल पाना किसी के लिए भी आसान नहीं है। उन्होंने भारत को कई मैचों में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है।
- इसके बावजूद भारतीय चयनकर्ताओं ने यूज़ी को दूध में पड़ी हुई मक्खी की तरह निकालकर फेंक दिया है। टीम में एंट्री वापसी के लिए वह विदेशी घरेलू टूर्नामेंट खेलने को मजबूर हो गए हैं।
- इंग्लैंड वनडे कप 2024 में वह विदेशी टीम नॉर्थैम्पटनशर के लिए खेल रहे हैं। टूर्नामेंट में पदार्पण करते हुए उन्होंने बल्लेबाजों पर कहर बरपाया और पांच विकेट झटक अपने ट्रोलर्स के मुंह पर जोरदार तमाचा जड़ा।
यह भी पढ़ें: इस विदेशी खिलाड़ी पर भारत सरकार है मेहरबान, इंडिया आने पर नहीं लगता वीजा, वजह जान नहीं होगा यकीन
यह भी पढ़ें: IND vs BAN सीरीज से पहले चोटिल हुआ टीम का सबसे अहम खिलाड़ी, पहले टेस्ट से बाहर