अफगानिस्तान के खिलाफ 17 सदस्यीय टी20 टीम इंडिया का ऐलान, नितीश राणा बने कप्तान! संजू को मिली बड़ी जिम्मेदारी

author-image
Rubin Ahmad
New Update
अफगानिस्तान के खिलाफ 17 सदस्यीय टी20 Team India का ऐलान, नितीश राणा बने कप्तान, संजू को मिली बड़ी जिम्मेदारी

Team India: वनडे विश्व कप के बाद अगले साल 2024 में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन वेस्टइंडीज और यूएस में खेला जाएगा. इससे पहले टीम इंडिया (Team India) को अफगानिस्तान से भिड़ना है. जहां भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG 2024) के बीच अगले साल जनवरी में 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी.

इस सीरीज में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है. वनडे विश्व कप के बाद चयनकर्ता कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दे सकते हैं. जिसकी वजह से कई युवा कई युवा प्लेयर्स की किस्मच चमक सकती है. इस दौरान नीतीश राणा और संजू सैमसन को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं कि अफगानिस्तान के खिलाफ भारत का  संभावित 17 सदस्यीय स्क्वाड कैसा हो सकता है?

नितीश राणा को मिल सकती है टीम इंडिया की बड़ी जिम्मेदारी

Nitish Rana Nitish Rana

टीम इंडिया (Team India) के बाएं हाथ के बल्लेबाज नीतीश राणा (Nitish Rana) लंबे समय से टीम का हिस्सा नही हैं.  उन्होंने अपना पहला और आखिरी मुकाबला साल 2021 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. उसके बाद से राणा को कोई मौका नहीं मिला. मगर अफगानिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज में बतौर कप्तान चुना जा सकता है.

नीतीश राणा के पास कप्तानी काफी अनुभव है. उन्हें इस साल देवधर ट्रॉफी में नॉर्थ जोन की ओर कप्तानी करना मौका मिला था. जबकि राणा ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 12 टी20 मैचों में अपनी राज्य टीम दिल्ली का नेतृत्व किया है, जिसमें 8 जीत और 4 हार मिली.

जबकि इस साल श्रेयस अय्यर के चोटिल हो गए थे उनकी गैर मौजूदगी में नीतीश ने आईपीएल 2023 में केकेआर की कमान संभाली. जहां उन्हें 6 जीत और 8 मैचों में हार का समाना करना पड़ा. राणा ने इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले सीजन में कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए 14 मैच में तीन अर्धशतक से 140.95 के स्ट्राइक रेट से 413 रन बनाए.

संजू की Team India में हो सकती वापसी

publive-image Sanju Samson

अफगानिस्तान (IND vs AFG) के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज में संजू सैमसन (Sanju Samson) को उपकप्तानी बनाया जा सकता है. उन्हें विश्व कप और एशिया कप में कोई मौका नहीं मिल सका लेकिन उन्हें इस सीरीज में शामिल किया जा सकता है. संजू टी20 में धमाकेदार बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने टीम इंडिया (Team India) के लिए 24 टी20 मुकाबले खेले हैं. जिनकी 21 पारियों में 343 रन बनाए हैं.

8 नए-नवेले खिलाड़ियों के पास बड़ा मौका

IRE vs IND 2022 Indian Cricket Team

विश्व कप के बाद चयनकर्ता कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दें सकते हैं और अफगानिस्तान के खिलाफ कई युवा खिलाड़ियों की एंट्री हो सकती है. जिसमें सरफराज खान, राहुल त्रिपाठी, ध्रुव शौरी, रिंकू सिंह, साईं सुदर्शन, मुकेश कुमार, मोहसिन खान, अर्जुन तेंदुलकर जैसे प्लेयर्स के पास बड़ा मौका होगा. इन खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है जिसका इनाम उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ  मिल सकता है.

अफगानिस्तान ODI सीरीज के लिए Team India का संभावित 17 सदस्यीय दल: पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, सरफराज खान, राहुल त्रिपाठी, ध्रुव शौरी, नीतीश राणा (उपकप्तान), जीतेश शर्मा (WK), संजू सैमसन (उपकप्तान), रिंकू सिंह, साईं सुदर्शन, मुकेश कुमार, मोहसिन खान, उमरान मलिक, अर्जुन तेंदुलकर, आवेश खान.

यह भी पढ़े: ODI में फैंस की घटती दिलचस्पी से टूटा वीरेंद्र सहवाग का दिल, नरेंद्र मोदी स्टेडियम को खाली देख BCCI को दी सलाह

team india indian cricket team Sanju Samson nitish rana IND vs AFG 2024